अन्य

जयपुर में महिला के साथ बलात्कार का दावा गलत है

सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के जयपुर में एक महिला के साथ बलात्कार के बाद उसे जला दिया गया। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा भ्रामक है।

मोहम्मद तनवीर ने लिखा एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान जयपुर महिला का रेप करके शव को सड़क किनारे जला दिया गया। हिंदू राष्ट्र की एक झलक।

सदफ आफरीन ने लिखा कि राजस्थान, जयपुर, जमवारामगढ़, उपखंड इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना! दरिंदों ने 25 से 30 साल की महिला का पहले तो रेप किया, फिर ज़िंदा जला दिया! महिला का शव सड़क किनारे जल रहा है! यह सिर्फ महिला की चिता नही, कानून के रखवालों के मुँह पर कालिख है! 21वीं सदी में भी महिला सुरक्षित नही है! उनको हैवान नोच कर अपनी हवस मिटाकर, जला दे रहे है! महिला सुरक्षा मामले में हर प्रदेश की सरकार निक्कमी, नाकारी है!

योगिता भयाना ने लिखा कि फिर से इंसानियत शर्मसार राजस्थान के जयपुर जिले के जमवारामगढ़ उपखंड में 25-30 साल की उम्र की महिला की लाश मिली है। कथित तौर पर रेप के बाद जिंदा जला दिया गया !!

सत्य प्रकाश भारती ने लिखा कि वीभत्स:- “महिला से रेप करने के बाद जिंदा जला दिया गया!” राजस्थान के जयपुर जिले के जमवारामगढ़ उपखंड में वन विभाग के पापड़ रोड पर लगभग 25-30 साल की उम्र की महिला की लाश मिली है। रेप के बाद जिंदा जलाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: जयपुर: इकबाल की हत्या रोड़ रेंज के कारण हुआ था; जय श्री राम की नारे की बात कहकर इस्लामिस्ट फैला रहें है झूठ

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो मिला। 1 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक नीलू किन्नर की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त नरेश मीणा उर्फ नरसी, सुनील भाट और नरेश के चचेरे भाई सूरज मीणा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि नरेश पिछले 5 साल से नीलू किन्नर के साथ रहता था। नीलू किन्नर, नरेश मीना और सुनील भाट तीनों बधाई लेने के लिए साथ जाते थे। नीलू किन्नर कुछ दिनों से किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने लग गई थी। इसी बात को लेकर नीलू किन्नर और आरोपी नरेश के बीच कहासुनी होने लग गई थी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 28 सितंबर को नीलू किन्नर, आरोपी नरेश मीणा और सुनील फागी से बधाई लेकर रात 8 बजे के करीब बोलेरो से जयपुर आ रहे थे। रास्ते में नीलू किन्नर और नरेश की दूसरे व्यक्ति के साथ रहने की बात पर कहासुनी हो गई। नरेश ने नीलू के चेहरे पर मुक्का मार दिया। मुंह से खून निकलने लगा। इसके बाद नरेश और सुनील भाट ने मिलकर ढोलक की रस्सी से नीलू का गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में उसके शव को पेट्रोल डालकर जला दिया।

इसके अलावा हमे नवभारत टाइम्स पर प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट में भी इसी घटनाक्रम के बारें में बताया गया है।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि यह मामला किसी महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या का नहीं था, बल्कि किन्नरों के बीच विवाद का था। इस मामले में बलात्कार का दावा बेबुनियाद है।

दावाजयपुर में महिला के साथ बलात्कार किया गया।
दावेदारमोहम्मद तनवीर, सदफ आफरीन, योगिता भयाना, सत्य प्रकाश भारती
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: कानपुर में मुस्लिम बच्चे को उसी के समुदाय के शख्स ने पीटा था, हिन्दुओ पर साधा निशाना

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share

This website uses cookies.