सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर एक साथ लोग दावा कर रहे हैं कि राहुल गाँधी ने जब मोदी से हाथ मिलाया तो वो मोदी की आँखों में देख रहे थे लेकिन मोदी की उन्हें देखने की हिम्मत नहीं हुई। हालाँकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
Bpat ने लिखा, ‘साल की तस्वीर. राहुल गांधी एलओपी के तौर पर कमान संभाल रहे हैं. राहुल गांधी ने मुदी की आंखों में देखा, लेकिन वह सीधे राहुल गांधी की आंखों में नहीं देख सके.’
Picture of the year.
— Брат (@1vinci6le) December 31, 2024
Rahul Gandhi is taking charge as LOP. Rahul Gandhi looked into the eyes of Mudi, but he couldn't see straight into the eyes of Rahul Gandhi. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/XGHcJwAe6K
इससे पहले भी इस तस्वीर को सुबी और हिमांशु ने पोस्ट किया था।
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमे यह वीडियो एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 26 जून 2024 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में बताया गया है कि भाजपा सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुन लिये गए हैं। स्पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने उन्हें बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हाथ मिलाया।
इसी वीडियो में वायरल तस्वीर का फ्रेम है। इस वीडियो स्पीकर ओम बिरला सांसदों से मुलाकात करते हैं, इसके बाद वो पीएम मोदी से हाथ मिलाते हैं। इसी दौरान पीएम मोदी हाथ से इशारा कर राहुल गाँधी को बुलाते हैं। अगले ही क्षण राहुल गाँधी ने ओम बिरला से हाथ मिलाया, इसके बाद राहुल गाँधी और पीएम मोदी हाथ मिलाते हैं। हाथ मिलाने के बाद पीएम मोदी एक बार फिर से हाथ से इशारा को राहुल गाँधी को आगे चलने को कहते हैं। इस दौरान पीएम मोदी की आँखें आगे रास्ते की ओर हैं। यहाँ पीएम मोदी की हाथ मिलाते हुए आँखें नीचे नहीं हैं बल्कि वो आगे की ओर चलाने को इशारा कर रहे हैं।
इस सम्बन्ध में हमे एनडीटीवी की रिपोर्ट भी मिली। 26 जून 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हाथ मिलाया और फिर लोकसभा के सांसद ओम बिरला को अध्यक्ष के आसन तक लेकर गए। यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी ने फिर एक बार ओम बिरला को अध्यक्ष चुने जाने को लेकर बधाई दी और हाथ मिलाया।
दावा | राहुल गाँधी ने जब मोदी से हाथ मिलाया तो वो मोदी की आँखों में देख रहे थे लेकिन मोदी की उन्हें देखने की हिम्मत नहीं हुई। |
दावेदार | Bpat, सुबी और हिमांशु |
निष्कर्ष | राहुल गाँधी से हाथ मिलाने के बाद पीएम मोदी हाथ से इशारा को राहुल गाँधी को आगे चलने को कहते हैं। इस दौरान पीएम मोदी की आँखें आगे रास्ते की ओर हैं। यहाँ पीएम मोदी की हाथ मिलाते हुए आँखें नीचे नहीं हैं बल्कि वो आगे की ओर चलाने को इशारा कर रहे हैं। |