राजनीति

भारत की जीत के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता द्वारा केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी करने का दावा भ्रामक है

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता नाम से बने एक हैंडल से किया गया एक पोस्ट वायरल है। वायरल पोस्ट में रेखा गुप्ता नाम के एक्स हैंडल ने लिखा कि, ‘केजरीवाल जी ने जो पटाखे पाकिस्तान की जीत पर फोड़ने के लिए रखे थे वह व्यर्थ हो गए।’ दावा किया जा रहा है कि भारत की जीत के बाद रेखा गुप्ता ने केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी की। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

सपा नेता राजकुमार भाटी ने एक्स पर वायरल पोस्ट को शेयर कर लिखा, ‘बेशक मुख्यमंत्री बन गई लेकिन सोच का घटियापन नहीं गया।’

जेपी यादव ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री भले ही बन गई हो, लेकिन मानसिकता ओछी की ओछी ही रह गई l मानसिक दिवालियापन नहीं गया’

प्रिंस यादव ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री भले बन गई है, लेकिन मुख्यमंत्री की शैली में उतरने में अभी भी समय लगेगा।’

यह भी पढ़ें: सुरेश चव्हाणके ने हिंदु बेटियों का विवाह मुसलमानों से करने की सलाह नहीं दी, वायरल ग्राफ़िक फर्जी है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने रेखा गुप्ता (@RekhaGuptaDelhi) नाम के उस एक्स हैंडल की जांच की जिससे वायरल पोस्ट किया गया है। रेखा गुप्ता नाम से बने इस एक्स हैंडल के बायो में इसे एक पैरोडी हैंडल बताया गया है। बायो में लिखा है कि, ‘यह दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का कमेंटरी पेज है। इसका किसी से कोई संबंध नहीं है।’

Parody page of Delhi CM Rekha Gupta

पड़ताल में आगे हमें दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का आधिकारिक एक्स हैंडल मिला। रेखा गुप्ता के आधिकारिक एक्स हैंडल का यूजर नेम @gupta_rekha है। 20 फरवरी को पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह समेत कई नेताओं ने रेखा गुप्ता को सीएम बनने की बधाई देते हुए इसी हैंडल को मेंशन किया है।

Source: X
Source: X

वहीं 23 फरवरी 2025 को रेखा गुप्ता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है।

दावा भारत की जीत के बाद रेखा गुप्ता ने केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी की।
दावेदार राजकुमार भाटी, प्रिंस यादव व अन्य
निष्कर्ष रेखा गुप्ता द्वारा केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी करने का दावा गलत है। रेखा गुप्ता के जिस एक्स हैंडल से यह पोस्ट किया गया है, वह दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का अकाउंट नहीं है, बल्कि एक पैरोडी हैंडल है।

Share
Tags: Fact Check Fake News ind vs pak PM Modi rekha gupta आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फैक्ट चैक रेखा गुप्ता

This website uses cookies.