राजनीति

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सर्विस बंद होने का दावा गलत है

सोशल मीडिया पर दिल्ली में फ्री बस सेवा से जुड़ा हुआ एक पोस्ट वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा सरकार आने से महिलाओं के लिए जो आम आदमी पार्टी द्वारा फ्री बस सेवा दी गई थी उसे बंद किया जा रहा है। हालाकिं हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

अरुण कश्यप ने एक्स पर शेयर करते हुआ लिखा, ‘बधाई हो..दिल्ली मे महिलाओ के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद!’

दीपक बाबु ने एक्स पर शेयर करते हुआ लिखा, ‘सुनने में आ रहा है कि दिल्ली में भाजपा सरकार आने से महिलाओं के लिए जो आम आदमी पार्टी द्वारा फ्री बस सेवा दी गई थी उसे बंद किया जा रहा है।’

अफसर अली ने एक्स पर शेयर करते हुआ लिखा, ‘दिल्ली में महिला फ्री बस सेवा बंद की गई अभी तो ये झांकी है बिजली, पानी, शिक्षा अभी यह सब बाकी है।’

इसके अलावा प्रताप, लीला, एक यूजर 786 ने भी यही पोस्ट किया है।

फैक्ट चेक


दावे की पड़ताल में हमने संबधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हालाकिं हमें इस से संबधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। हमें दिल्ली परिवहन निगम की वेबसाइट पर भी इस से संबधित कोई जानकारी नहीं मिली।

वही हमें प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के एक्स हैंडल पर एक वीडियो मिला जिसमे दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह कहते हैं कि सार्वजनिक परिवहन की सुविधा जारी रहेगी और मुफ्त भी, साथ ही हम बेहतर सुविधाएं लाएंगे। हम महिलाओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दावादिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद महिलाओं को फ्री बस सर्विस बंद कर दी गयी है।
दावेदारदीपक बाबू, अशरफ अली, लीला समेत अन्य
निष्कर्षभाजपा सरकार बनने के बाद महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।
Share

This website uses cookies.