Home अपराध आरएसएस सदस्यों द्वारा घी के डिब्बों में हथियार छुपाकर संभल ले जाने का दावा भ्रामक है
अपराध

आरएसएस सदस्यों द्वारा घी के डिब्बों में हथियार छुपाकर संभल ले जाने का दावा भ्रामक है

Share
Share

सोशल मीडिया पर घी के डब्बों में हथियारों की तस्करी का एक वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि आरएसएस सदस्य को जिंदा हथियारों और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया, जिसे सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए संभल ले जाया जा रहा था। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला।

एस सुरिंदर नाम के एक एक्स हैंडल ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘आरएसएस सदस्य को जिंदा हथियारों और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया, जिसे सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए संभल ले जाया जा रहा था। क्या यूपी सरकार उसके खिलाफ एनएसए लगाएगी? या एनएसए केवल निर्दोष सिखों के लिए आरक्षित है?’

हम लोग We The People नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘इस तरह से म्लेच्छ हमारे देश में अशांति फैलाने के लिए हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। अब वे पकड़े गए हैं। डिब्बे पर नाम ‘श्री हरि’ है, अंदर पिस्तौल की तस्करी है’

यह भी पढ़ें: पंडाल में भक्तों को मांसाहारी भोजन परोसने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के किफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 27 सितंबर 2019 को नवभारत टाइम्स हिंदी के एक्स हैंडल द्वारा पोस्ट मिला। जिसके मुताबिक, यह वीडियो दिल्ली में हाथियार तस्करी का है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने घी के डिब्बों में छुपाकर 26 पिस्टल और मैगजीन ले जा रहे दो हथियार तस्करों को गाजीपुर से गिरफ्तार किया था।

27 सितंबर 2019 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेशल सेल ने घी के केन में मिली पिस्टल को जब्त करके दो हथियार तस्करों को अरेस्ट किया है। आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के भिंड के रहनेवाले जितेंद्र उर्फ जीतू और आगरा के राज बहादुर के रूप में हुई है। इनसे 26 पिस्टल और मैग्जीन जब्त की गई हैं। ये लोग दिल्ली-एनसीआर में ऑन डिमांड हथियारों और कारतूस की सप्लाई करने आए थे। 

दावा संभल में हिंसा भड़काने के लिए हथियार सप्लाई करते पकड़े गए आरएसएस कार्यकर्ता।
दावेदार एस सुरिंदर, हम लोग We The People
निष्कर्ष यह वीडियो सितंबर 2019 में घी के डिब्बे में हथियार सप्लाई करते पकड़े गए दो तस्करों का है। यह घटना संभल हिंसा से संबंधित नहीं है। न ही यह दोनों आरएसएस कार्यकर्ता हैं।

Share