सोशल मीडिया पर रात के रात के अंधेरे में कुछ लोगों द्वारा खुदाई करने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि छावा फिल्म में दिखाया गया कि मुगलों ने मराठों से सोना और खजाना लूटा और उसे बुरहानपुर, मध्य प्रदेश के असीरगढ़ किले में रख दिया। फिल्म देखने के बाद स्थानीय लोग खुदाई के औजार, मेटल डिटेक्टर और बैग लेकर मौके पर पहुंचे और खजाना खोदकर अपने घर ले गए। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
रोशन राय ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘छावा फिल्म में दिखाया गया कि मुगलों ने मराठों से सोना और खजाना लूटा और उसे बुरहानपुर, मध्य प्रदेश के असीरगढ़ किले में रख दिया। फिल्म देखने के बाद स्थानीय लोग खुदाई के औजार, मेटल डिटेक्टर और बैग लेकर मौके पर पहुंचे और खजाना खोदकर अपने घर ले गए।’
#Chhava movie showed that Mughals looted Gold and treasure from Marathas and kept it in the Asirgarh Fort, Burhanpur, MP.
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) March 7, 2025
After watching the movie, locals flocked to the spot with digging tools, metal detectors and bags to dig up the treasure and take it home.
My heart bleeds… pic.twitter.com/zUiGyMoQKh
काश नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘बॉलीवुड फिल्म छावा देखने के बाद बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) के असीरगढ़ किले के पास के ग्रामीणों ने सोने की खोज शुरू कर दी। फ्लैशलाइट और मेटल डिटेक्टर के साथ, वे मुगलकालीन खजाने की अफवाहों का पीछा करते हुए खेतों की खुदाई कर रहे हैं! पुलिस के आने पर सोना खोदने वाले भाग गए।
After watching bollywood film #Chhava, villagers near Asirgarh Fort in Burhanpur, (MP) launched a gold hunt after the dawn.
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) March 7, 2025
With flashlights & metal detectors, they’ve been digging fields, chasing rumors of Mughal-era treasure !
The gold diggers ran away when Police arrived. pic.twitter.com/LXBsugE1cG
उपेंदर कुमार यादव ने लिखा, ‘बॉलीवुड फिल्म छावा देखने के बाद बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) के असीरगढ़ किले के पास के ग्रामीणों ने सोने की खोज शुरू कर दी। फ्लैशलाइट और मेटल डिटेक्टर के साथ, वे मुगलकालीन खजाने की अफवाहों का पीछा करते हुए खेतों की खुदाई कर रहे हैं! पुलिस के आने पर सोना खोदने वाले भाग गए।’
After watching bollywood film #Chhava, villagers near Asirgarh Fort in Burhanpur, (MP) launched a gold hunt after the dawn.
— उपेन्द्र कुमार यादव (@Youkyadav) March 7, 2025
With flashlights & metal detectors, they’ve been digging fields, chasing rumors of Mughal-era treasure !
The gold diggers ran away when Police arrived. pic.twitter.com/OgJdF1XvAA
सदफ अफरीन ने लिखा, ‘यह तस्वीर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के असीरगढ़ क़िला की है! छावा फिल्म देखकर लोग बौड़ा गए है! फ्लैश लाइट, छलनी और मेटल डिटेक्टर से ये लोग आधी रात में मुगलों के ज़माने का खज़ाना ढूंढ रहे है! एक फिल्म बनाओ, फिर देश के बेरोज़गार युवा निकल पड़ते है खज़ाना ढूंढने, वो भी मुगलों का! क्या कर दिया है देश का हाल! मूर्खों की आबादी बढ़ते ही जा रही है!’
यह तस्वीर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के असीरगढ़ क़िला की है!
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) March 8, 2025
छावा फिल्म देखकर लोग बौड़ा गए है!
फ्लैश लाइट, छलनी और मेटल डिटेक्टर से ये लोग आधी रात में मुगलों के ज़माने का खज़ाना ढूंढ रहे है!
एक फिल्म बनाओ, फिर देश के बेरोज़गार युवा निकल पड़ते है खज़ाना ढूंढने, वो भी मुगलों का!… pic.twitter.com/Jl4tN6ZYrr
वहीं प्रियांशु कुमार, डॉ. बीएल बैरवा, EPAT और मोहित चौहान ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में ठाकुरों द्वारा दलित युवक की बारात रोकने की सच्चाई क्या है?
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 6 मार्च 2025 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक,मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के असीरगढ़ गांव में खेतों से मुगलकालीन सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैली है। इस अफवाह के बाद सैकड़ों लोग, जिनमें महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं, रात में टॉर्च और आधुनिक उपकरणों के साथ खेतों में खुदाई कर रहे हैं।
वहीं नई दुनिया की रिपोर्ट के मुताबिक असीरगढ़ किले के पास सिक्कों के लिए खोदाई का सिलसिला करीब तीन माह पूर्व तब शुरू हुआ था। तब इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर चल रही खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैली थी।

वहीं 6 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित नई दुनिया की एक अन्य रिपोर्ट में भी बताया गया है कि उस समय भी बुरहानपुर जिले में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैली थी। बताया गया कि इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे के लिए की गई खोदाई के दौरान एक खेत से सोने के सिक्के निकले थे। लेकिन, अब तक एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है, जिसमें किसी ग्रामीण को सोने के सिक्के मिलने की पुष्टि हुई हो अथवा प्रशासन के पास उन्हें जमा कराया गया हो।
साथ ही लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म शिवाजी सावंत की लिखी नॉवेल पर आधारित है, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) का किरदार को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने निभाया है।
दावा | मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में छावा फिल्म देखने के बाद असीरगढ़ किले के पास ग्रामीण सोने की खुदाई करने लगे। |
दावेदार | सदफ अफरीन, प्रियांशु कुमार उपेन्द्र यादव व अन्य |
निष्कर्ष | मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में छावा फिल्म देखने के बाद ग्रामीणों द्वारा सोने की खोज के लिए खुदाई करने का दावा भ्रामक है। छावा फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी। वहीं सोने के लालच में बीते तीन माह से लोग खुदाई कर रहे हैं, इससे पहले बीते साल अक्टूबर में भी लोगों ने खुदाई की थी। |