Home राजनीति राजस्थान सीएम भजनलाल ने दलितों और आदिवासियों को भिखारी नहीं कहा है
राजनीति

राजस्थान सीएम भजनलाल ने दलितों और आदिवासियों को भिखारी नहीं कहा है

Share
Share

सोशल मीडिया पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भाषण का वीडियो वायरल है। दावा है कि राजस्थान सीएम ने दलितों और आदिवासियों को भिखारी कहा। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

अंकित मयंक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा दलितों और आदिवासियों को ‘भिखारी’ कह रहे हैं? जबकि ब्राह्मणों को इस देश का ‘मालिक’ कह रहे हैं? यह भाजपा-आरएसएस की एससी/एसटी विरोधी मानसिकता को उजागर करता है’

Socrates ने लिखा, ‘क्या राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा दलितों और आदिवासियों को ‘भिखारी’ कह रहे हैं? जबकि ब्राह्मणों को इस देश का ‘मालिक’ कह रहे हैं? यह केवल भाजपा-आरएसएस की एससी/एसटी विरोधी मानसिकता को उजागर करता है’

फैक्ट चेक

पड़ताल में सीएम भजन लाल शर्मा के भाषण का पूरा वीडियो हमें बीजेपी राजस्थान के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो में ठीक 1:59:16 मिनट पर हमें भजन लाल शर्मा के भाषण का वह हिस्सा मिला, जिसे वायरल वीडियो में सुना जा सकता है।

अपने पूरे भाषण में उन्हें झुंझुनू की धरती को नमन करते हुए कहा, ‘मैं सिर्फ आपसे इतना कहना चाहता हूँ कि इस धरती ने बड़े बड़े सैनिक दिए हैं। बड़े बड़े शेर दिए हैं… हमारे युवा जो हर बात को करने में सक्षम हैं। मैं कहना चाहता हूँ और यह महसूस भी करता हूँ कि झुंझुनू की हवा में अब कुछ अंतर सा लग रहा है और कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है। यह बात मैं इसलिए कहना चाहता हूँ कि आपने देखा होगा। 70 साल में यदि किसी ने राज किया है तो वो कांग्रेस ने किया है। आपको पूछने का हक बनता है कि कांग्रेस ने देश के मालिकों को भिखारी बना दिया और जो भिखारी थे, उनको आबाद कर दिया। उन्होंने जनता से कहा कि मेरे देश के मालिकों जागो और पहचानो कि कौन आपके विकास के लिए काम कर सकता है। उन लोगों से पूछिए, जिन्होंने लंबे समय तक राज किया है। अभी हमारी सरकार को सिर्फ 11 महीने हुए हैं, जिस दिन हमारी सरकार का एक साल होगा, उस दिन राजस्थान की जनता के सामने एक साल का पूरा हिसाब देंगे।’

दावा भजन लाल शर्मा दलितों और आदिवासियों को भिखारी कहा।
दावेदार अंकित मयंक, Socrates
निष्कर्षभजनलाल शर्मा ने दलितों और आदिवासियों को ‘भिखारी’ नहीं कहा है। उनके इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

Share