मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अधिकारीयों के साथ मीटिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में शिवराज सिंह बीजेपी की हार की आशंका जताते हुए कड़ी मेहनत करने की बात कह रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।
कांग्रेस नेता शाश्वत सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पूरी ताकत लगा दो भाइयों किसी तरह #BJP / सत्ता/ मोदी को बचाओ ,कम पड़े तो पैसा दो , फिर भी काम ना चले। तो #ED #CBI #incometax का खुल कर प्रयोग करें।’
पूरी ताकत लगा दो भाइयों किसी तरह #BJP / सत्ता/ मोदी को बचाओ ,कम पड़े तो पैसा दो , फिर भी काम ना चले।
— Shashwat S (@Shashwat_IN) October 26, 2023
तो #ED #CBI #incometax का खुल कर प्रयोग करें। pic.twitter.com/TM3NWZ0uwI
कांग्रेस कार्यकर्त्ता बदरे आलम ने लिखा, ‘पूरी ताकत लगा दो भाइयों किसी तरह #BJP / सत्ता/ मोदी को बचाओ ,कम पड़े तो पैसा दो , फिर भी काम ना चले तो #ED #CBI #incometax का खुल कर प्रयोग करें! यह है बीजेपी का असली चेहरा!!!!!!!!’
पूरी ताकत लगा दो भाइयों किसी तरह #BJP / सत्ता/ मोदी को बचाओ ,कम पड़े तो पैसा दो , फिर भी काम ना चले
— Badre Alam (@badre2_alam) October 27, 2023
तो #ED #CBI #incometax का खुल कर प्रयोग करें!
यह है बीजेपी का असली चेहरा!!!!!!!! pic.twitter.com/YStd02FIv0
इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं, ‘देखो भाइयों समय बर्बाद न करते हुए सीधी बात करूँगा, प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी की वजह से लोग भाजपा के काफ़ी ख़िलाफ़ हैं। सर्वे भी बता रहे हैं कि हमारी पार्टी की स्थिति काफी चिंताजनक है इसलिए सभी को कह रहा हूँ, चुनाव के लिए जी जान से सब लग जाओ। हर जिले में जाओ, हर गांव में जाओ खासकर इंदौर, उज्जैन और दमोह में जहाँ हमारी वोटें ज्यादा कम हैं। उन क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा अपने कर्मचारियों को लगाओ। डोर टू डोर चुनाव प्रचार करो। मोदी जी ने जो चिठ्ठी जारी की है, उसे दिखाओ, अपील करो और मोदी जी के नाम पर वोट मांगो। वर्ना इस बार भारी बहुमत से पार्टी की हार होगी।’
इसे भी पढ़िए: पीएम मोदी के लिफाफे से 21 रुपये निकले? राजस्थान में प्रियंका गाँधी ने झूठ बोला है
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने देखा कि वायरल वीडियो पर न्यूज एजेंसी एएनआई का ‘Logo’ नजर आ रहा है, इससे मदद लेते हुए हमने सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया। तो हमे एएनआई के फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो मिला। इस वीडियो 26 जून को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में ऑडियो नहीं है।
इसके बाद हमें न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-राजस्थान के एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो से मिलता-जुलता लम्बा वीडियो 26 जून 2023 को पोस्ट किया हुआ मिला। पोस्ट में वीडियो के साथ बताया गया, ‘भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले राज्य के दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।’
Bhopal: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan held a review meeting regarding the preparations for Prime Minister Narendra Modi's visit to the state. pic.twitter.com/zThnisb1nP
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 26, 2023
इस बैठक की तस्वीरें सीएम शिवराज के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पर मिली। इन तस्वीरों के साथ लिखा है कि पीएम मोदी को आयुष्मान कार्ड वितरण और ‘सिकल सेल मिशन’ की लॉन्चिंग के कार्यक्रम के लिए 27 जून को भोपाल आना है। इसके चलते, मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में इस दौरे को लेकर की गई तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की गई।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने आज निवास स्थित कार्यालय समत्व भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 27 जून को किए जाने वाले आयुष्मान कार्ड वितरण एवं सिकल सेल मिशन की लॉन्चिंग कार्यक्रम के लिए जिलों में जारी तैयारियों की वर्चुअली समीक्षा की। pic.twitter.com/qH4fg9tNnw
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 26, 2023
पड़ताल में हमने वीडियो में इस्तेमाल की गई ऑडियो के कीवर्ड्स को गूगल पर भी सर्च किया तो इस सम्बन्ध में कोई न्यूज़ रिपोर्ट अथवा वीडियो प्राप्त नहीं हुई जिसमें शिवराज सिंह चौहान के इस तरह के किसी बयान का उल्लेख हो।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है, शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो में फर्जी आवाज को अलग से जोड़ा गया है।
दावा | एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की हार की आशंका जताई है |
दावेदार | शाश्वत सिंह, बदरे आलम |
फैक्ट | वायरल वीडियो एडिटेड है, शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो में फर्जी आवाज को अलग से जोड़ा गया है |