Home अन्य सीएम योगी ने ब्राह्मण समाज को लतियाने की बात नहीं कही, सपा नेता ने फैलाया झूठ
अन्यराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

सीएम योगी ने ब्राह्मण समाज को लतियाने की बात नहीं कही, सपा नेता ने फैलाया झूठ

Share
Share

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पांचवें चरण का मतदान 20 मई (सोमवार) को पूरा हो गया। छठे चरण का चुनाव 25 मई को होगा, सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होगा जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इस बीच सोशल मीडिया में समाजवादी पार्टी के नेता ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ दावा है कि यूपी के सीएम योगी ने ब्राह्मण समाज को अपमानित किया है, उन्होंने एक ब्राह्मण नेता के परिवार को लतियाने की बात कही है।

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने एक्स पर 25 सेकेंड्स का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ब्राहमण समाज के सबसे बड़े परिवार स्व0 पंडित हरिशंकर तिवारी जी के परिवार को लतियाने की भाषा बोल रहे हैं यह अपमान सिर्फ उस परिवार का नहीं पूरे समाज का है। अपनी पुरानी अदावत के कारण ब्राहमण समाज को अपमानित कर रहे हैं। यूपी में ब्राहमण समाज इस अपमान का बदला लेगा चाहे सिद्धार्थनगर हो गोरखपुर या देवरिया समाज धूल चटाने का काम करेगा।’

सपा नेता संतोष पाण्डेय ने लिखा, ‘पी के मुख्यमंत्री,,,स्व0 पंडित हरिशंकर तिवारी जी के परिवार को लतियाने की अमर्यादित भाषा बोल रहे हैं.ये भाषा एक मुख्यमंत्री की कतई नहीं हो सकती.यह अपमान सिर्फ उस परिवार का नहीं बल्कि समूचे ब्राह्मण समाज का है। मुख्यमंत्री जी अपनी पुरानी अदावत के कारण पूरे ब्राह्मण समाज को अपमानित कर रहे हैं। यूपी में ब्राह्मण समाज इस अपमान का बदला लेगा चाहे सिद्धार्थनगर हो गोरखपुर या देवरिया समाज धूल चटाने का काम करेगा।।’

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमे सीएम योगी के भाषण का पूरा वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर मिला। सीएम योगी ने 21 मई को डुमरियागंज लोक सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया था। करीबन 43 मिनट के इस वीडियो को हमने ध्यान से सुना, इस पूरे वीडियो में सीएम योगी ने ‘ब्राह्मण समाज या पंडित हरिशंकर तिवारी’ शब्द नहीं बोला।

वीडियो में 36:44 मिनट पर सीएम योगी ने कहा, ‘मोदी जी ने कहा कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत, इसका मतलब हर नौजवान के हाथ में काम। हर किसान की खुशहाली। हर बहन और बेटी की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था। इस सबके लिए लगातार कार्य करना है और इसीलिए हम लोग, भारतीय जनता पार्टी कमल चुनाव चिन्ह के साथ आए है।’

सीएम योगी ने आगे कहा कि बहनों और भाइयों जिन माफियाओं को गोरखपुर की जनता ने लात मारकर बहार किया है, संत कबीर नगर की जनता ने जिन्हें खदेड़ा है…सिद्धार्थनगर तो महात्मा बुद्ध की धरती है..शांति और सौहार्द की धरती है। यहां पर माफिया को फिर से मत पनपने दीजिये। ये माफिया पनपेंगे तो गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करेंगे। याद करिए इसी डुमरियागंज में और इसी कपिलवस्तु में मुझे आंदोलन करने के लिए आना पड़ता था..तब जाकर आपको न्याय मिलता था। ऐसी नौबत मत आने देना.. ये माफिया किसी के नहीं है, ये केवल स्वार्थ के हैं। किसी भी गरीब की संपत्ति कब्जा कर जबरन बन्दूक की नोक पर उसे लिखवाने का काम करेंगे। मगर हम इन माफियाओं को उल्टा लटकाकर, मिर्च का छौका लगाकर इनका जीना हराम कर देंगे। लेकिन मैं फिर भी आपको चेतावनी देना चाहता हूँ कि माफिया आयेंगे और गुंडागर्दी करने का प्रयास करेंगे… बेटी और व्यापारी के लिए खतरा बनेंगे। यहाँ पर रंगदारी वसूलने का प्रयास करेंगे…इसलिए अच्छा है चुनाव आपका है, देश आपका है, भविष्य आपका है और वोट भी आपका है और फैसला भी आपका है। यह फैसला एक बार फिर मोदी सरकार के लिए होना चाहिए।

इस सभा से सम्बन्धित में हमे पत्रिका की एक रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी ने कहा, ‘हर अपराधी और माफिया 2017 के पहले जनता का खून चूसता था और वसूली करता था, बेटियों की सुरक्षा पर खतरा था। आज माफिया को उल्टा टांगने और ‘राम नाम सत्य’ की यात्रा निकालने पर सपा को पीड़ा होती है। हमें माफिया के सहयोगी, सरपरस्त, आतंकियों के आकाओं को सत्ता पर काबिज नहीं होने देना है।’

सीएम योगी ने कहा, ‘सीएम योगी ने कहा कि जिस माफिया को गोरखपुर, संतकबीर नगर की जनता ने लात मारकर भगाया है, उसे महात्मा बुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर में नहीं पनपने देंगे। यह माफिया पनपेंगे तो गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करेंगे। डुमरियागंज और कपिलवस्तु में मैं आंदोलन करता था, तब आपको न्याय मिलता था। फिर ऐसी नौबत न आने दें। यह माफिया केवल स्वार्थ के हैं। यह किसी की जमीन कब्जा कर बंदूक की नोक पर लिखवाने का कार्य करेंगे। इन माफिया का हम जीना हराम कर देंगे, लेकिन फिर भी यह माफिया आएंगे तो गुंडागर्दी का प्रयास करेंगे। रंगदारी- वसूली करेंगे। वोट और फैसला दोनों आपका है।’

पड़ताल में यह भी पता चलता है कि सीएम योगी अपनी तमाम सभाओं में माफियाओं पर हमलावर होते हैं। उन्होंने चंडीगढ़, मेरठ, जौनपुर में भी इसी तरह के बयान दिए हैं। इसमें परोक्ष या अपरोक्ष किसी जाति-वर्ग का जिक्र नहीं है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि सीएम योगी ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है।

Share