अन्य

क्षत्रिय जाति को लेकर सीएम योगी का वायरल वीडियो एडिटेड है

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला पत्रकार सीएम योगी का इंटरव्यू ले रही हैं, जिसमें वह क्षत्रिय जाति के बारे में बोल रहे हैं। कई लोग इस वीडियो को शेयर कर सीएम योगी को जातिवादी बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वह केवल अपनी जाति को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

एके स्टॅलिन ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी जी ने योगी की क्या हाल बना दिया है… एक तरफ योगी जी जातिवादी है अपनी जाति को आगे बढ़ाना चाहते है लेकिन मोदी जी उनके जाति के लोगो को ठिकाने लगा रहें है धनंजय सिंह जेल गए राजा भईया को झुका दिये बृजभूषण का टिकट कट रहा है मुन्ना बजरंगी को ख़त्म कर दिये मोनू सिंह सोनू सिंह को मेनका गाँधी ख़त्म कर दी योगी जातिवादी देखते रह गए। अबकी बार क्षत्रिय समाज मोदी के खिलाफ मतदान करेगा।’

अश्विनी यादव ने लिखा, ‘हम अभी यादवों के हित में बोल दें तो आप लोग हमें जातिवादी घोषित कर देते हो। जबकि देखिये हमारे मुख्यमंत्री जी कितनी ज़रूरी बात बता रहे हैं हमें…’

सपा समर्थक शिवराज यादव ने लिखा, ‘अभी अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव यादव समाज के लिए कुछ बोल दें तो यही लोग जातिवादी घोषित कर देंगे ! लेकिन योगी आदित्यनाथ के साथ ऐसा नहीं है!’

यह भी पढ़ें: भगत सिंह के खिलाफ वकील ‘सुर्यनारायण’ का आरएसएस से कोई संबंध नहीं

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने देखा कि वायरल वीडियो हिंदुस्तान टाइम्स का है। इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद ली तो सीएम योगी के इंटरव्यू का पूरा वीडियो हमें हिन्दुस्तान टाइम्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। 27 जनवरी 2022 को अपलोड किये गए इस वीडियो में हिन्दुस्तान टाइम्स की पत्रकार सुनीता अरोन ने सीएम योगी से पुछा कि, “जब आपसे यह कहा जाता है कि आप राजपूतों की पॉलिटिक्स करते हैं तो क्या आपको दुख होता है?” इसका जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि, “नहीं, कोई दुःख नहीं होता। क्षत्रिय जाति में पैदा होना कोई अपराध थोड़ी ही है। यह इस देश की ऐसी जाति है जिसमें भगवान भी जन्म लिए हैं और बार-बार जन्म लिए हैं। तो अपने जाति में स्वाभिमान हर व्यक्ति को होना चाहिए। लेकिन हां, मैंने प्रदेश के अंदर बिना भेदभाव के, बिना चेहरा देखे, हर जाति, हर मत और हर मजहब के लोगों के हितों के लिए हमारी सरकार ने काम किया है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि “मैं यह मानता हूं कि जाति-जाति की बात वे लोग करते हैं जो जब अवसर मिलता है तो केवल अपने परिवार के हितों के लिए कार्य करते हैं। वे लोग जाति के लिए भी कार्य नहीं करते हैं। अगर हमने 43 लाख गरीबों के लिए आवास बनाए हैं तो मुझे लगता है कि क्षत्रिय इसमें 1 प्रतिशत भी नहीं होंगे, एक हजार भी नहीं होंगे। 43 लाख आवास तो किसी दलित, किसी गरीब, किसी पिछड़े, किसी अल्पसंख्यक के ही बने हैं। वहीं अगर 2 करोड़ 61 लाख शौचालय बनवाए हैं तो यह किसी गरीब, किसी दलित और पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों के लोगों के लिए बने हैं। 15 करोड़ लोगों को खाद्यान्न मिल रहा है, वह किसी गरीब, किसी दलित, किसी जाति का चेहरा देखकर नहीं मिल रहा है, बल्कि प्रदेश के नागरिकों को दिया जा रहा है। इसलिए सबका साथ, सबका विकास के भाव के साथ कार्य किया गया है। मुझे लगता है कि उसी भाव के साथ इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है।”

निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि यह वीडियो एडिटेड हैसीएम योगी को जातिवादी बताने और केवल अपनी जाति को आगे बढ़ाने का दावा भ्रामक है।

दावा केवल क्षत्रिय जाति को बढ़ावा दे रहे सीएम योगी
दावेदार एके स्टॅलिन, अश्विनी यादव, अरुण राजभर व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक व एडिटेड
Share
Tags: CM Yogis viral video regarding Kshatriya caste Fact Check Fake News Misleading PM Modi उत्तर प्रदेश क्षत्रिय जाति को लेकर सीएम योगी फैक्ट चैक वायरल वीडियो सीएम योगी सीएम योगी का एडिटेड वीडियो

This website uses cookies.