अन्य

उज्जैन में डाक मतपत्रों की गड़बड़ी का दावा गलत है

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। इसके साथ ही शुरुवाती रुझान भी सामने आने लग हैं। वहीं इस बीच कांग्रेस ने दावा किया कि उज्जैन के कोठी पैलेस के स्ट्रांग रूम में रखे महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की पेटी की सील टूटी मिली। वहीं हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

इंडियन यूथ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘उज्जैन में डाक मतपत्रों की पेटी की सील टूटने का मामला बेहद चिंताजनक है। इसके पीछे कौन लोग हैं उनका पर्दाफाश जरूरी है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए..’ 

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लिखा, ‘उज्जैन में डाक मतपत्रों की पेटी की सील टूटने का मामला बेहद चिंताजनक है। इसके पीछे कौन लोग हैं उनका पर्दाफाश जरूरी है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए..’

कांग्रेस नेता अरुण कुमार यादव ने लिखा, ‘बालाघाट के बाद अब उज्जैन में भी डाक मतपत्रों की गड़बड़ी का मामला सामने आया। उज्जैन के कोठी पैलेस के स्ट्रांग रूम में रखे महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की पेटी की सील टूटी मिली।

अपर्णा अग्रवाल ने लिखा, ‘अगर इसी तरह से भाजपाइयों को चुनाव लड़ना और जीतना है तो चुनाव ही मत कराओ क्यू जनता के खून पसीने की कमाई को बर्बाद कर रहे हो तानाशाही ही घोषित कर दो ना। बालाघाट के बाद अब उज्जैन में भी डाक मतपत्रों की गड़बड़ी का मामला सामने आया । उज्जैन के कोठी पैलेस के स्ट्रांग रूम में रखे महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की पेटी की सील टूटी मिली।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में EVM का वीडियो हेरा-फेरी के भ्रामक दावे के साथ वायरल

फैक्ट चेक

पड़ताल के लिए हमने सम्बन्धित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को जिला कोषालय के स्ट्रॉन्ग रूम से पोस्टल बैलट को मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ले जाया जा रहा था। इस दौरान तराना से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने मत पेटी पर लगे ताले पर कागज की सील नहीं होने पर आपत्ति ली। ये मत पेटी महिदपुर विधानसभा क्षेत्र की थी। परमार ने बैलेट के साथ छेड़छाड़ होने की आशंका भी जताई है। वहीं उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के डाक मत पत्रों की पूरी कार्रवाई वहां के प्रत्याशियों की मौजूदगी में पूरी कराई गई है। उन्होंने बताया कि यह सही है कि एक ताले में सील वाला कागज फटा हुआ था, लेकिन दूसरा ताला लगा हुआ था। इसलिए किसी तरह की अनियमितता या गड़बड़ी का सवाल ही नहीं उठता है। सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में उस बॉक्स को अस्थाई स्ट्रांग ग्रुप में रखा गया है। रविवार को काउंटिंग के लिए खोला जाएगा।

Source- Dainik Bhaskar

वहीं नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में  जिले के निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि निरीक्षण करने पर पता चला कि ढक्कन पर दो सील थीं लेकिन ताले पर नहीं थी। उन्होंने बताया कि पेटी पर कागज की सील होने के कारण किसी के खोलने का सवाल ही नहीं है। वीडियो से पता चलता है कि कोई सील नहीं टूटी है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी की मौजूदगी में ताले पर सील लगाई गई थी।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि मत पेटी की सील नहीं टूटी है, जिसकी पुष्टि चुनाव आयोग के अधियरियों ने की है। 

दावाउज्जैन में डाक मतपत्रों की पेटी की सील टूटी मिली।
दावेदारइंडियन यूथ कांग्रेस, श्रीनिवास बीवी, अरुण कुमार यादव व अन्य
फैक्टभ्रामक
Share
Tags: Congress Fact Check Fake News madhya pradesh assembly election Misleading mp election उज्जैन डाक मतपत्रों की गड़बड़ी फैक्ट चैक

This website uses cookies.