पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने हाल ही में दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन किया है। इस भव्य आयोजन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई थी। वहीं इस ऐतिहासिक आयोजन को देख कांग्रेस और विपक्षी खेमा तिलमिलाया हुआ है। नए-नए झूठ बोलकर किसी न किसी तरह से पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
इसी क्रम में कांग्रेस का एक और कारनामा सामने आया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘INC Chhattisgarh‘ ने पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा,
“गजब हो गया भाई…
देश के प्रधानमंत्री #छत्तीसगढ़ आकर झूठ बोलकर चले गये.
@PIBFactCheck में अगर हिम्मत है तो बताएँ कि छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक कब हो गई?
@PMOIndia जनता को बताए ऐसा कब हुआ?”
वहीं ट्विटर पर खुद को कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया का नेशनल कोऑर्डिनेटर बताने वाले दीपक खत्री ने लिखा, ” नरेंद्र मोदी का झूठा सबसे मजबूत, हद हो गई प्रधानमंत्री जी मैं छत्तीसगढ़ से हूं और अभी तक छत्तीसगढ़ में G20 की ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है! जब प्रधानमंत्री इस तरीके से जनता में झूठ परोस रहे हैं तो सोचिए इनकी बीजेपी आईटी सेल दिन-रात कितना झूठ फैलाती होगी!”
यह भी पढ़ें: मुस्लिम युवक के माथे पर दाग दिया “जय भोलेनाथ”, सेक्युलरों ने आरोपी को बताया हिंदू…निकला मुस्लिम!
अपनी पड़ताल के दौरान सबसे पहले हमने कुछ कीवर्ड की मदद से छतीसगढ़ में हुए G20 सम्मलेन के बारे में सर्च किया। इस दौरान हमें ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया‘ की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक,” IIM रायपुर 25 फरवरी 2023 को युवा 20 (Y-20) कार्यक्रम की मेजबानी करने जा रहा है। Y20 शिखर सम्मेलन में, सभी G20 देशों के युवा नेता गंभीर वैश्विक चिंताओं से निपटने के लिए एक साथ आएंगे।”
आगे IIM रायपुर का सोशल मीडिया खंगानले पर 22 फरवरी को उनके फेसबुक पेज पर एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में भी यही जानकारी दी गई है कि IIM रायपुर “शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग की शुरुआत” विषय पर Y20 परामर्श के लिए तैयारी कर रहा है, जो 25 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा।
वहीं IIM रायपुर की वेबसाइट पर भी कॉलेज द्वारा एक प्रेस रिलीज़ जारी कर G20 कार्यक्रम की जानकारी दी गई है।
वहीं आपको जानकारी के लिए बताते चले कि आगामी 18 व 19 सितंबर को नवा रायपुर में G20 का एक और कार्यक्रम होने जा रहा है।
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि छत्तीससगढ़ में भी G20 का आयोजन हुआ है। ऊपर दिए गए सभी तथ्यों को देखकर यह कहना उचित होगा कि कांग्रेस का दावा झूठा है।
दावा | छत्तीसगढ़ में नहीं हुई G20 की कोई बैठक |
दावेदार | कांग्रेस व दीपक खत्री |
फैक्ट चेक | झूठ |
यह भी पढ़े: इकरा बनी प्रीति: तीन तलाक, हलाला और बहु विवाह की वजह से लिया फैसला, भगवा लव ट्रैप का दावा झूठा
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।
This website uses cookies.