संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान, राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने और लोकसभा सभापति ओम बिड़ला ने 141 विपक्षी सांसदों को संसद में हंगामा करने के लिए निलंबित कर दिया है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक 13 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद हेमा मालिनी द्वारा कहा जा रहा है कि विपक्षी सांसदों को अधिक सवाल पूछने के कारण ही सस्पेंड किया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता सामा मोहन रेड्डी ने लिखा, ‘अंततः, एक भाजपा सांसद ने कांग्रेस और विपक्षी सांसदों के निलंबन का कारण खुलासा किया है।
भाजपा सांसद हेमा मालिनी:— वे बहुत सारे सवाल पूछते हैं, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है।‘
ट्रोल X यूजर निमो ताई ने लिखा, ‘”विपक्ष बहुत सारे सवाल पूछ रहा था, इसीलिए उन्हें निलंबित किया गया है” – भाजपा सांसद हेमा मालिनी
वामपंथी पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा, ‘विपक्ष वाले सवाल उठाते हैं, इसलिए उनको सस्पेंड कर दिया।‘
– BJP सांसद हेमा मालिनी
कतई सच बोल गईं मैडम
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट कर लिखा, ‘BJP की सांसद हेमा मालिनी सच बोल गईं।
‘विपक्ष के सांसद सवाल उठाते हैं, इसलिए उनको सस्पेंड कर दिया गया।’
संसद में सवाल पूछना भी गुनाह हो चला है।‘
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘विपक्ष के सांसद सवाल उठाते हैं, इसलिए उनको सस्पेंड कर दिया गया।’-BJP सांसद हेमा मालिनी
कट्टरपंथी पत्रकार कविश अज़ीज़ ने लिखा, ‘हेमा मालिनी कह रही है अपोजिशन इतना सवाल करता है इसीलिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।‘
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने लिखा, ‘विपक्ष सवाल उठाते हैं इसलिए उनको सस्पेंड किया गया है। सिर्फ़ मोदी-मोदी करना है- सांसद हेमा मालिनी।‘
पत्रकार कृष्णा कांत ने लिखा, ‘”वो सवाल उठाते हैं… इसलिए उनको सस्पेंड कर दिया गया।” – हेमा मालिनी, भाजपा सांसद‘
राजद के सोशल मीडिया इंचार्ज आलोक चिक्कू ने लिखा, ‘सवाल पूछने पर बर्खास्त करना तानाशाही रवैया का परिचय है। लोकतांत्रिक देश में तालिबानी कानून अपनाया जा रहा है। संसद भवन से लेकर देश के चौक चौराहे पर आंदोलन की जरूरत है।हेमा मालिनी ने एकदम सही बोली हैं।‘
राजद ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट कर लिखा, ‘ये विपक्ष वाले संसद में सरकार से सवाल बहुत पूछते हैं!
बताइए भला, कितना गलत काम करते हैं! मोदी जी जयजयकार भी नहीं करते हैं!
कितना बड़ा जुर्म करते हैं!! सज़ा तो मिलेगी ना??‘
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नहीं किया EVM का विरोध, एडिटेड वीडियो वायरल
मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी का एक वीडियो वायरल वीडियो की जाँच के लिए मुख्य स्रोत खोजा, जहाँ हेमा मालिनी ANI के रिपोर्टर से बातचीत कर रही हैं। ANI के आधिकारिक X अकाउंट से हमें हेमा मालिनी का पूरा एक-मिनट वीडियो प्राप्त हुआ है। हमारे साझेदारों की बदौलत, आप हर पसंद और बजट के अनुरूप ऑनलाइन पा सकते हैं, बजट से लेकर शीर्ष श्रेणी के सुपर स्टाइलिश मॉडल तक।
वीडियो में हेमा मालिनी कह रही है, “देखिए वो इतना सवाल उठाते हैं कुछ अजीब सा बर्ताव करते हैं तो इसके लिए उन्हें सस्पेंड किया गया।‘ मथुरा सांसद आगे कहती है, “अगर उन्हें निलंबित किया गया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने कुछ गलत किया है। उनको संसद के नियमों के हिसाब से काम करना चाहिए। लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं, इसीलिए उनको निलंबित कर दिया गया।”
निष्कर्ष: वायरल वीडियो एडिटेड है। विपक्षी दलों के नेताओं और वामपंथी पत्रकारों ने मथुरा सांसद हेमा मालिनी का वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाया।
दावा | हेमा मालिनी ने कहा कि विपक्षी सांसदों को ज्यादा सवाल उठाने के कारण निलंबन किया गया है |
दावेदार | कांग्रेस पार्टी, राजद, सुप्रिया श्रीनेत, नीमो ताई, रणविजय सिंह एवं अन्य |
फैक्ट चेक | हेमा मालिनी का वायरल वीडियो एडिटेड है |
This website uses cookies.