हिंदी

कांग्रेस सेवादल ने साझा की वित्तमंत्री सीतारमण की प्याज खरीदते हुए फोटोशॉप्ड तस्वीर

सोशल मीडिया पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की फोटो तेजी से वायरल हो रही जिसमें सब्जी की दुकान पर उन्हें प्याज खरीदते हुए दिखाया गया है।

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल, राष्ट्रीय जनता दल (युवा) के बिहार प्रवक्ता अशोक भारद्वाज, भोपाल जिला कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अविनाश कदबे समेत अन्य यूजर्स ने शेयर किया है।

Fact Check

जैसा कि वित्त मंत्री का प्याज को लेकर के संसद में दिया गया बयान पूर्व में काफी चर्चा में रहा है लिहाजा उनके बारे में किए गए दावों को लेकर पड़ताल की। हमारी पड़ताल में दावे की सच्चाई कुछ और ही निकली।

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए हमनें सबसे पहले वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें Latestly नामक न्यूज पोर्टल की एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया कि निर्मला सीतारमण ने शनिवार 8 अक्टूबर को चेन्नई के मायलापुर में सब्जी मंडी का दौरा किया जहाँ उन्होंने विक्रेताओं से सब्जियां खरीदने के साथ ही कुछ स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत भी की।

वित्त मंत्री सीतारमण ने एक स्ट्रीट वेंडर से सब्जियां खरीदने का अपना एक वीडियो भी साझा किया। जिसमें वे कुछ विक्रेताओं के साथ बातचीत का रही हैं। वहीं इस वीडियो को कुछ तस्वीरों के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय की तरफ से ट्विटर पर पोस्ट किया गया किया है।

आगे ट्विटर पर एडवांस सर्च के जरिए हमें वित्त मंत्री के कार्यालय के वो ट्वीट्स मिल गए जिसके आधार पर न्यूज पोर्टल ने खबर बनाई थी।

आगे हमनें जब वायरल तस्वीर व ट्विटर पर पोस्ट किए वीडियो का मिलान किया तो उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि वित्त मंत्री प्याज नहीं बल्कि कोई और सब्जी खरीद रही हैं।

वायरल तस्वीर / ओरिजिनल तस्वीर

यहां से स्पष्ट है कि निर्मला सीतारमण की तस्वीर में छेड़छाड़ करके फोटोशॉप तकनीक से ऐसा दिखाया गया कि वो प्याज खरीद रही हैं।

Claimकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सब्जी की दुकान से प्याज खरीदा
Claimed by महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल, राष्ट्रीय जनता दल (युवा) बिहार प्रवक्ता अशोक भारद्वाज, भोपाल जिला कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अविनाश कदबे समेत अन्य यूजर्स
Fact Checkदावा गलत है, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की बाजार से प्याज खरीदती तस्वीर फोटोशॉप करके बनाई गई है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share
Tags: Nirmala Sitharaman Chennai Vegetable Onion Photoshop Congress Seva dal Fake Finance Minister

This website uses cookies.