अन्य

कारगिल हिल परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेसी समर्थकों ने भ्रामक प्रचार किया है

हाल ही में लद्दाख ऑटोनोमस पहाड़ी विकास परिषद-कारगिल के चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने जीत दर्ज किया। नेशनल कांफ्रेंस को 12 तो कांग्रेस को 10 सीट मिली। वहीं भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय के खेमें में महज 2-2 सीट आई। सोशल मीडिया पर परिषद जीत के बाद विपक्षी खेमा के हौसले बुलंद है। साथ ही में यह भी दावा किया जा रहा है कि पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 15 सीटें जीती थी और इस बार सूपड़ा साफ हो गया। 

इसके अलावा सोशल मीडिया पर यह भी संकेत किया जा रहा है राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से पहले कारगिल क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी कमजोर थी , लेकिन भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी के बदौलत यहां कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है।

ट्रोल अकाउंट काका आरमदेव ने लिखा, “ पिछली बार बीजेपी ने लद्दाख हिल काउंसिल की 26 सीटों में से 15 सीटें जीती थीं। इस बार बीजेपी को सिर्फ दो सीटें मिलीं। यह बहुत बड़ी हार है। भक्त इसे शेयर नहीं कर रहे हैं।”

समाजवादी और कांग्रेस समर्थक सूर्या प्रताप सिंह ने लिखा, “ 370 हटने के बाद, पहले LAHDC चुनाव में BJ पार्टी का सूपड़ा साफ़। लद्दाख-कारगिल हिल काउंसिल चुनाव 2023: INDIA: 22

BJP: 2

माहौल बदल रहा है?”

कांग्रेसी कार्यकर्ता विजय थोथाइल ने लिखा, “ कारगिल लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद, कारगिल चुनाव परिणाम 2023 में भाजपा को हराने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित मूड में हैं! राहुल गांधी का लद्दाख दौरा गेम चेंजर रहा” 

इसके अतिरिक्त अन्य X यूजर्स ने लद्दाख कारगिल परिषद चुनाव का श्रेय राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को देते देते हुए ट्वीट किया। आर्काइव लिंक यहां, यहां और यहां है।

यह भी पढ़ें: इजरायली पुलिस की यह तस्वीर है 8 साल पुरानी, भ्रामक दावे से हुई वायरल

फैक्ट चेक

सबसे पहले तो हमें यह समझना होगा कि लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल- लेह और लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल- कारगिल दो अलग क्षेत्र है। हाल ही में हुए परिषद चुनाव लद्दाख ऑटोनोमस डेवलपमेंट काउंसिल- कारगिल में हुआ था। लद्दाख ऑटोनोमस डेवलपमेंट काउंसिल- लेह में आखिरी बार चुनाव साल 2020 में हुआ था।

Source- India Today

इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में हुए लद्दाख ऑटोनोमस डेवलपमेंट काउंसिल- लेह  में हुए परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 15 सीटों पर जीत हासिल की थी। कुल सीटें 26 है। 

Source- India Today
Source- Wiikipedia

एनडीटीवी टीवी के रिपोर्ट के मुताबिक, लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल- कारगिल में हालिया चुनाव से पहले 2018 में चुनाव हुए थे। जिसमें नेशनल कांफ्रेंस को 10 सीट , कांग्रेस को 8 सीट मिली थी। भारतीय जनता पार्टी कारगिल क्षेत्र से सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रही थी।

Source- NDTV
Source- Wikipedia

अगर हम लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल- कारगिल 2023 में हुए ताजा चुनाव नतीजों को देखें तो, भारतीय जनता पार्टी को दो सीट मिली है यानी एक सीट की बढ़ोतरी हुई है। दैनिक भास्कर के अनुसार, “कांग्रेस ने 10 सीटें जीती हैं। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ा। इस गठबंधन ने अब तक 22 सीटें जीती हैं। उधर, भाजपा ने 2 सीटें जीतीं और 2 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई हैं। 30 सदस्यीय काउंसिल की 26 सीटों पर 4 अक्टूबर को चुनाव हुए थे।”

Source- Dainik Bhaskar

भारत के लोकतात्रिक चुनाव में जाति और धर्म का बड़ा महत्व है। ऐसे में  लेह और कारगिल क्षेत्रों के डेमोग्राफी पर नजर डालना ज़रूरी हो जाता है। बता दें कि विकिपीडिया के मुताबिक कारगिल क्षेत्र में 77 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है, बौद्ध 14 प्रतिशत और हिंदू 7 प्रतिशत है। इसके अलावा लेह में 2011 में हुए जनगणना में अनुसार, 66 प्रतिशत आबादी बौद्ध की है, हिंदू 17 प्रतिशत और मुस्लिम 14 प्रतिशत।

Source- Wikipedia
Source- Census Report,2011

ऊपर उल्लेख किए गए तीन मीडिया रिपोर्ट से यह साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों से दो पर नहीं आईं है। बीजेपी 15 सीट लेह परषिद चुनाव में जीती थी ना कि कारगिल परिषद चुनाव में। 4 अक्टूबर को चुनाव कारगिल क्षेत्र में हुआ था। अतः X यूजर्स कारगिल और लेह क्षेत्रों को एक बताकर भ्रामक प्रचार कर रहें है। हालिया चुनाव में कारगिल क्षेत्र में बीजेपी ने एक सीट की बढ़ोतरी हुई है।

कांग्रेस समर्थकों द्वारा किए जा रहा दावा जिसमें राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को कारगिल क्षेत्र में हुई जीत से जोड़ कर देखा जा रहा है, भ्रामक है। क्योंकि कारगिल क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की जड़े पहले से मजबूत है। यह भी गौर करने वाली बात है कि क्षेत्र में तीन चौथाई आबादी मुस्लिमों की है, जो कि बीजेपी के परंपरागत वोटर नहीं है। यानी कुलमिलाकर कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जीत हासिल की है जहां उसका आधार पहले से मजबूत था।

दावाकारगिल परषिद चुनाव में बीजेपी को इसबार सिर्फ दो सीटें मिली है, जबकि इससे पहले 15 सीटें मिली थीं।
दावेदारX यूजर्स और कांग्रेस समर्थक
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: अल्ताफ अंसारी की मौत मॉब लिंचिंग में नहीं, सड़क हादसे में हुई है! इस्लामिस्टों ने फैलाया झूठ

Share
Tags: BJP government Congress Misleading Rahul Gandhi Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra फैक्ट चैक

This website uses cookies.