मोदी सरकार ने पिछले नौ सालों में 50 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कों का निर्माण किया है। इसकी बदौलत जहां 2014-15 में भारत की सड़कों की लम्बाई कुल 97,830 km थी। वहीं आज यह बढ़कर 145,155 किलोमीटर हो गई है। आज यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी आये दिन अलग-अलग तरीकों से मोदी सरकार को हमेशा नीचा दिखाने का प्रयास करती रहती है। इसी क्रम में कांग्रेस ने 31 जुलाई को अपने अधिकारी ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की है। पोस्ट में कुछ सड़को की तस्वीरें हैं जिसमें कैप्शन दिया गया है, “सच्चाई जुमलों से बहुत दूर है”।
कांग्रेस ने इस पोस्ट के जरिये तीन अलग-अलग तस्वीरों के माध्यम से बताया है कि ‘भारत कि सड़कों को कैसा होना चाहिए’ और ‘भारत की सड़कें कैसी हैं।’ इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि ‘प्रधानमंत्री मोदी इसे कैसे दर्शाते हैं’। इस पोस्ट को अबतक 1867 लोगों ने रिट्वीट किया है। पिछले कई सालों से कोंग्रेस इस प्रकार से मोदी सरकार पर निशाना साधने का प्रयास कर रही है और कई बार गलत साबित हुई है। यही कारण है कि हम कांग्रेस के इस दावे का फैक्ट चेक करेंगे।
यह भी पढ़े: नोएडा पुलिस ने जैनरुद्दीन को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, ना कि चूहा मारने के लिए
फैक्ट चेक
इस पोस्ट में लगी तस्वीरों का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल किया। सर्च के दौरान हमें यह जानकारी मिली कि यह फोटो इंटरनेट पर कई बार इस्तेमाल की जा चुकी है। पहली बार इस तस्वीर को 23 जुलाई 2012 को फेसबुक पर “अल्फ़ा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, अल्लागड्डा ने पोस्ट किया था।” अल्फ़ा कॉलेज ने पोस्ट में लिखा “मैं इसे सरकार की नहीं जनता की गलती कहता हूं, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार जनता की जिम्मेदारी है, आप में से कितने लोग सहमत हैं प्रिय इंजीनियरों!”
इसके साथ ही ब्लॉगर नाम की एक वेबसाइट ने भी 24 सितम्बर 2012 को यही फोटो को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट की है। वेबसाइट पर टाइटल के रूप में लिखा है “indian-road-in-rainy-season-and-funny-accident”
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई यह फोटो 2012 की है न कि हाल के समय की। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि 2012 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी न कि बीजेपी की. इस प्रकार कांग्रेस ने यह फोटो पोस्ट कर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है।
ऊपर उल्लेख किए गए तमाम प्रमाण के आधार पर यह कहना उचित होगा कि कांग्रेस का मोदी सरकार में भारत की सड़कों की दुर्दशा दिखाने वाला दावा भ्रामक है. यह तस्वीर कांग्रेस सरकार में भारत की सड़कों की दुर्दशा दिखलाती है.
दावा | कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर पर एक सड़क की तस्वीर साझा कर दावा किया कि मोदी सरकार में सड़कों की हालत खराब है। |
दावेदार | कांग्रेस पार्टी |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।