अन्य

केबीसी शो में कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों के कर्जमाफी सवाल का वीडियो एडिटेड है

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के किसानों के कर्ज माफी के प्रचार-प्रसार पर बना एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) शो में होस्ट और अभिनेता अमिताभ बच्चन सवाल पूछते है कि 2018 में कमलनाथ सरकार ने कितने किसानों के कर्जे माफ किए थे?

Unseen facts of BJP नामक X यूजर ने लिखा, ‘जब केबीसी में पूछा गया किसानों की कर्जमाफी पर सवाल…. सुनिए उसका जवाब !’

कांग्रेस कार्यकर्ता ऋषि शर्मा ने लिखा, ‘जब केबीसी में पूछा गया किसानों की कर्जमाफी पर सवाल…. सुनिए उसका जवाब !’

कांग्रेस कार्यकर्ता  इसराएल कुरैशी ने लिखा, ‘जब केबीसी में पूछा गया किसानों की कर्जमाफी पर सवाल….सुनिए MP में कमलनाथ जी ने कितने किसानों का कर्ज माफ किया औऱ शिवराज चौहान ने क्या किया।’

इसे भी पढ़िए: साधु-संतों ने मध्यप्रदेश में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटने की बात कही? वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

हमने वायरल वीडियो की जाँच के लिए वीडियो के कीफ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च के परिणाम में हमें Set India के यूट्यूब चैनल पर 5 अक्टूबर का ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एपिसोड मिला, जो वायरल वीडियो से संबंधित है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन प्रतिभागी को राहुल नाम से बुलाते हैं। इस वीडियो में हमे 7वें प्रश्न पर गौर किया। अमिताभ बच्चन ने राहुल को दो राज्यों के चित्र दिखाए और पूछा है, ‘इन दोनों राज्यों के बारे में क्या सही नहीं है?’ राहुल ने इसके जवाब में दूसरा विकल्प ‘हुगली’ चुना, यह सही जवाब था क्योंकि हुगली नदी गुजरात या कर्नाटक से नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल से होकर बहती है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि KBC का वायरल वीडियो में एडिट किया गया है। असल वीडियो में अभिनेता अमिताभ बच्चन कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए कर्ज माफी के बारे में सवाल नहीं पूछ रहे हैं।

दावाकेबीसी शो में कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए किसानों के कर्ज माफी के बारे में सवाल पूछा गया है
दावेदारकांग्रेस कार्यकर्ता
फैक्ट
केबीसी शो का वीडियो एडिटेड है

इसे भी पढ़िए: उमा भारती ने बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील नहीं की, वायरल वीडियो एडिटेड है

Share
Tags: Congress Fake News madhya pradesh assembly election फैक्ट चैक

This website uses cookies.