Home अन्य पीएम मोदी की रैली में झूठ बोलकर भीड़ को किया गया इकठ्ठा? पढ़ें फैक्ट चेक
अन्यहिंदी

पीएम मोदी की रैली में झूठ बोलकर भीड़ को किया गया इकठ्ठा? पढ़ें फैक्ट चेक

Share
Share

इस साल के अंत तक छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियां जोरों-शोरों से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी क्रम में कुछ दिन पहले जयपुर में पीएम मोदी की भी रैली हुई। इसी रैली का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में महिला आरोप लगाती है कि लोगों को खाटू श्याम जी के दर्शन के बहाने मोदीजी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए ले जाया गया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो भ्रामक निकला।

इस वीडियो को एक्स पर कांग्रेस की सोशल मीडिया उपाध्यक्ष ‘विनीता जैन’ ने पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, राजस्थान में BJ Party ने भीड़ जुटाने के लिए किया नया हथकंडा लोगों को खाटू श्याम जी के बहाने मोदीजी की जयपुर की रैली में ले गए।”

https://twitter.com/Vinita_Jain7/status/1707322975845077364

वहीं राज्यस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिय जनरल सेक्रेटरी ‘जय चोरडिआ जैन‘ ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए ने लिखा, “राजस्थान में BJ Party ने भीड़ जुटाने के लिए किया महिलाओ के साथ छल खाटू श्याम जी के बहाने मोदीजी की जयपुर की रैली में ले गए।” 

वहीं ‘जनरल नरभक्षी‘ नाम के ट्रोल अकाउंट ने लिखा, “राजस्थान में BJ Party के हथकंडे। खाटू श्याम बाबा बोलकर जयपुर की रैली में ले गए भीड़।

https://twitter.com/GDnarbhakshi/status/1707299560182448637
इसी दावे के साथ हमें कई और ट्वीट मिले, जिसे ‘शेख अरीब’, ‘ब्रह्मदेव पासवान‘, ‘अनूप यादव’ और ‘महक यादव’ नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया है। 

यह भी पढ़ें: मणिपुर: पत्थरबाजों को स्टूडेंट बताकर शेयर किया गया वीडियो, पढ़ें फैक्ट चेक

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने सबसे पहले हमने रिवर्स इमेज सर्च टूल की मदद से वीडियो के किफ्रेम को सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें हरियाणा के स्थानीय न्यूज़ चैनल ‘Hr20 news India‘ के  फेसबुक पेज पर मिला। पूरा वीडियो 9 मिनट से ज्यादा का है जिसके कैप्शन में लिखा है, “जेजीपी की रैली में फर्जी भीड़ जमा| ताऊ देवीलाल के जन्मदिन का सम्मान या अपमान| सालासर और खाटू श्याम के नाम पर बुलाई भीड़।” वीडियो के शुरुवात में ही रिपोर्टर ने बताया कि लोगों को खाटू श्याम के नाम पर जेजीपी की रैली में जाया गया है। 

वहीं मामले की पुष्टि के लिए हमने Hr20 news के संपादक दीपेश अरोरा से बात की। उन्होंने इस दावे को भ्रामक बताते हुए कहा कि यह रिपोर्ट चार दिन पहले की है। ताऊ देवीलाल के सम्मान दिवस समारोह के अवसर पर एक रैली का आयोजन था। इसमें कुछ लोगों को खाटू श्याम के नाम पर झूठ बोलकर जेजीपी (जननायक जनता पार्टी) की रैली में ले जाया गया। दीपेश अरोरा की दी गई जानकारी से साफ़ हो गया कि लोगों को खाटू श्याम के नाम पर पीएम मोदी की रैली में ले जाने का दावा भ्रामक है। 

दावाBJP ने लोगों से झूठ बोलकर उन्हें पीएम मोदी की रैली में किया शामिल 
दावेदार कांग्रेस की सोशल मीडिया उपाध्यक्ष विनीता जैन, राज्यस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिय जनरल सेक्रेटरी व अन्य सोशल मीडिया यूजर 
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नहीं कहा, “छत्तीसगढ़ को बीजेपी सरकार ने पहुंचाया नुकसान,” वायरल वीडियो है एडिटेड

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share