अन्य

दैनिक भास्कर ने इंदिरा गाँधी की प्रतिमा तोड़े जानें की घटना को गुजरात का बताकर किया भ्रामक दावा । फैक्ट चैक.

19 सितंबर 2022 को दैनिक भास्कर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर यह दावा किया कि गुजरात के काजड़ा गांव के एक युवक ने पहले सोशल मीडिया पर चैलेंज दिया, फिर गांव के पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की प्रतिमा को तोड़ दिया। 

Screensot of Tweet (ट्विट को डिलीट कर दिया गया है )

आर्काइव लिंक 

Fact Check

दैनिक भास्कर द्वारा किया गया दावा हमें संदेहास्पद लगा, इसलिए हमने इसकी पड़ताल शुरू कर दी। 

अपनी पड़ताल में हमें न्यूज़18 राजस्थान का एक ट्विट मिला जिसमें यह कहा गया था कि बीती रात पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की प्रतिमा को तोड़ा गया है। यह ट्विट न्यूज़18 राजस्थान ने झुंझुनू पुलिस को टैग कर किया था। पिलानी पुलिस जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची। झुंझुनू पुलिस द्वारा टैग करने के बाद राजस्थान पुलिस डेस्क हरकत में आई और झुंझुनू पुलिस को मामले से जुड़ी जानकारियाँ और अपडेट्स देने के लिए कहा। जवाब में झुंझुनू पुलिस ने कहा कि चिड़ावा के वृत्ताधिकारी और एक सम्बन्धित स्टेशन हाउस अधिकारी घटनास्थल पर थे। मामले की जाँच चालू है लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश जारी है। 

इस ट्विटर थ्रेड में मामले की जानकारी मिलती है। 

आर्काइव लिंक

हमने इंडियन विलेज डायरेक्टरी की आधिकारिक वेबसाइट पर काजड़ा गाँव के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसके अनुसार वर्तमान में काजड़ा गाँव, राजस्थान के झुंझुनू जिले की चिड़ावा तहसील में है।  

Source- Indian Village Directory

घटना के बारे में और पड़ताल के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए, जिससे हमें Zee Rajasthan की एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार काजड़ा गांव के निवासी मुकेश गुर्जर ने गांव के स्थानीय पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की प्रतिमा को तोड़ने का चैलेंज, अपने मोबाइल फ़ोन पर एक स्टेटस लगाकर दिया था। इसके बाद बीते कल को उसने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा कर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी । इस घटना के बाद से युवक फरार था। 

Source- Zee rajasthan

लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के आरोप में युवक के खिलाफ, ग्राम पंचायत के सरपंच ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। अपर कलेक्टर जेपी गौर ने एक बयान में कहा कि प्रतिमा को नुकसान पहुँचाने वाले आरोपी को बड़ौदा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसे पकड़ने के लिए झुंझुनू से पुलिस बल रवाना हो गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा है कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक करने का काम किया जायेगा। 

हमारी पड़ताल के बाद यह साफ़ हो गया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की प्रतिमा को नुकसान पहुँचाने वाला आरोपी राजस्थान के काजड़ा गाँव का है। दैनिक भास्कर द्वारा किया गया दावा भ्रामक है। 

दावा गुजरात के काजड़ा गांव के युवक ने पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की प्रतिमा को तोड़ दिया।
दावेदारदैनिक भास्कर आधिकारिक ट्विटर हैंडल
फैक्ट चैक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की प्रतिमा को नुकसान पहुँचाने वाला आरोपी राजस्थान के काजड़ा गाँव का है।
दैनिक भास्कर द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।

  

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा।  कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

    

Share

This website uses cookies.