अन्य

मध्य प्रदेश चुनाव में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कांग्रेस का समर्थन किया? वायरल वीडियो एडिटेड है

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवबंर को वोटिंग होगी। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन कांग्रेस की घोषणाओं का प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।

कांग्रेस समर्थक शांतनु ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और कमलनाथ जी को अपना समर्थन दिया।

कांग्रेस समर्थक रविन्द्र कपूर ने लिखा, ‘आख़िरकार बॉलीवुड भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रति जाग उठा है। कार्तिक आर्यन ने मध्यप्रदेशचुनाव2023 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है

सियाराम सोनी ने लिखा, ‘बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और कमलनाथ जी को अपना समर्थन दिया।’

इसके अलावा अक्षित, वेनिशा, सुरभि समेत कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

इसे भी पढ़िए: पीएम मोदी के लिफाफे से 21 रुपये निकले? राजस्थान में प्रियंका गाँधी ने झूठ बोला है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च किया तो हमे असल वीडियो बॉलीवुड अभिनेता के एक्स हैंडल पर मिला। यह DisneyPlusHS के एक विज्ञापन का वीडियो है। इस वीडियो को 23 सितम्बर 2023 को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कार्तिक ने लिखा है, ‘तो ये हुआ… जब @DisneyPlusHS देगा इतना सब फ्री का, बाकी सब तो पड़ेगा ही फीस। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप और कई हिट फिल्में और वेब सीरीज मुफ्त में देखें! #इतनासबफ्रीका’

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि कार्तिक आर्यन द्वारा कांग्रेस को समर्थन का दावा गलत है। मूल वीडियो DisneyPlusHS का एक विज्ञापन है, जिसे एडिट कर वायरल किया जा रहा है।

दावामध्य प्रदेश चुनाव में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कांग्रेस का समर्थन किया
दावेदारकांग्रेस समर्थक शांतनु, रविन्द्र कपूर समेत अन्य
फैक्टवायरल वीडियो एडिटेड है
Share

This website uses cookies.