अन्य

क्या गुजरात युनिवर्सिटी में लोगों ने नमाज पढ़ते वक्त विदेशी मुस्लिम छात्रों को पीटा? जानिए सच

गुजरात के अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी में एक हॉस्टल में बीती रात मारपीट की घटना सामने आई है। लोग दावा कर रहे हैं कि अचानक विदेशी मुस्लिम छात्रों की हॉस्टल बिल्डिंग में लोग घुस आए और नमाज पढ़ते वक्त उन्हें पीटा।

फेक न्यूज पेडलर और ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गुजरात विश्वविद्यालय में अध्ययनरत अंतर्राष्ट्रीय छात्र (अफ्रीका, उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान आदि) को पीटा गया, उन पर और उनके हॉस्टल (ए-ब्लॉक) पर पत्थर फेंके गए, जब वे हॉस्टल प्रशासन द्वारा उन्हें आवंटित हॉस्टल ए-ब्लॉक के अंदर एक जगह पर रमज़ान तरावीह की पेशकश कर रहे थे तो वाहनों को नष्ट कर दिया गया। कुछ छात्र घायल हैं और फिलहाल एसवीपी अस्पताल में भर्ती हैं। आप भीड़ को हॉस्टल के अंदर छात्रों पर पथराव करते हुए धार्मिक नारे लगाते हुए सुन सकते हैं।’

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के गृह राज्य में अगर क़ानून व्यवस्था एैसी है कि नफरत में डूबे गुंडे गुजरात युनिवर्सिटी में तरावीह पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर हमला कर के भारत को शर्मिंदा कर रहे तो इससे शर्मनाक क्या होगा ? मोदी जी आपके परिवार में पुलिस एैसे गुंडों को रोकने में सक्षम क्यों नहीं है ??’

आरफा खानम शेरवानी ने लिखा, ‘गुजरात में कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। विदेशी देशों से आए मुस्लिम छात्रों पर हिंसक भीड़ ने उस समय हमला कर दिया जब वे रमज़ान की नमाज़ अदा कर रहे थे। नीचे दिए गए वीडियो में आप जो सबसे खराब हिस्सा देखेंगे वह हत्यारी भीड़ नहीं है बल्कि मूक पुलिसकर्मी उन्हें खुली छूट दे रहे हैं’

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, ‘कितनी शर्म की बात है। जब आपकी भक्ति और धार्मिक नारे तभी सामने आते हैं जब मुसलमान शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करते हैं। जब आप मुसलमानों को देखकर बेवजह क्रोधित हो जाते हैं। यह सामूहिक कट्टरवाद नहीं तो क्या है? यह @AmitShah का गृह राज्य है & @नरेंद्र मोदी, क्या वे कड़ा संदेश भेजने के लिए हस्तक्षेप करेंगे? मैने अपनी सांस नहीं रोक रखी है। @DrSजयशंकर घरेलू मुस्लिम विरोधी नफरत भारत की सद्भावना को नष्ट कर रही है।’

सदफ आफरीन ने लिखा, ‘गुजरात हिंदुत्व भीड़ ने “जय श्री राम” का नारा लगाते हुए नमाज़ पढ़ रहे विदेशी छात्रों को पीटा, पत्थरबाजी की, तोड़ फोड़ की! ज़ख्मी विदेशी मुस्लिम बच्चे अस्पताल में एडमिट है! अब भीड़ विदेशी मुस्लिम छात्रों का भी शिकार कर रहा है! बेहद शर्म की बात है ये!’

सहल कुरैशी ने लिखा, ‘गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में नमाज़ पढ़ रहे 10 विदेशी छात्रों पर हिंदू संगठन के गुंडों का हमला। पुलिस के सामने हिंदू संगठन के गुंडे हॉस्टल से बाहर निकल कर चले गए लेकिन पुलिस ने किसी को भी हिरासत में नहीं लिया!’

कविश अजीज ने लिखा, ‘देखिए पूरी दुनिया में भाईचारे का डंका बज रहा है… गुजरात यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल हॉस्टल में अफगानिस्तान, तंजानिया, अफ्रीका, उज़्बेकिस्तान जैसे मुल्कों के स्टूडेंटस जो यहां पढ़ाई के लिए आए थे वह तरावीह की नमाज पढ़ रहे थे तभी हिंदू संगठन के आतंकवादी गुंडे जय श्री राम का नारा लगाते हुए इन स्टूडेंट्स पर हमला कर देते हैं। इनमें 5 छात्र अहमदाबाद के SVP अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं! बड़ी बात यह है कि ना तो पुलिस ने किसी स्टूडेंट का बयान लिया ना आतंक फैलाने वाले गुंडो को हिरासत में लिया’

अल फरीस ने लिखा, ‘अफ्रीका, उज्बेकिस्तान, तंजानिया और अफगानिस्तान समेत कई देशों के 10-12 छात्र गुजरात यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल हॉस्टल में तरावीह (नमाज) पढ़ रहे थे, तभी एक हिंदू संगठन के गुंडों ने जेएसआर नारे लगाते हुए राम के नाम पर हथियारों से उन पर हमला कर दिया, लगभग 200 हिंदू गुजरात पुलिस के सामने एक साथ हमला, 5 छात्रों का अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में चल रहा इलाज! 3 घंटे बाद भी कोई पुलिस पीड़ितों का बयान लेने अस्पताल नहीं आई है.’

शादाब चौहान ने लिखा, ‘सड़ा हुआ समाज मुसलमानो से नफरत में भारत की भी बेज्जती कराता है, हमारे विदेशी मेहमानों के साथ गुंडागर्दी करके हम मांग करते हैं कि ऐसे गुंडों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए एवं उनपर UAPA लगाया जाए। लोग तो रास्ते पर नमाज़ नहीं पड़ रहे थे फिर भी कुछ शैतानों के झुंड ने JSR के नारे लगा कर उनको मारा ! मोदी जी क्या यही है आपका सब का साथ सब का विकास सबका विश्वास? किस ने इतनी नफ़रत भर दी इनके दिलों में ??’

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमे वन इंडिया की बेवसाईट पर एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में अहमदाबाद शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) नीरजकुमार बडगुजर ने पुष्टि की कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और आश्वासन दिया कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल विदेशी छात्रों के बारे में बडगुजर ने कहा कि केवल एक ही अस्पताल में भर्ती है, जबकि अन्य का पहले ही इलाज किया जा चुका है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

इसके बाद हमे ‘News Capital Gujarat’ के मैनेजिंग एडिटर जनक देव के एक्स हैंडल पर एक वीडियो मिला। जनक ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अहमदाबाद : यूनिवर्सिटी हॉस्टल कैंपस की घटना की क्रोनोलॉजी समझे. विदेशी छात्रो द्वारा हॉस्टल कैंपस में खुले मैं नमाज़ अदा की जा रही थी. जिसके चलते नमाज़ यहाँ क्यों पढ़ी जा रही है इस सवाल के साथ कुछ लोग पहुँचे. अफ़ग़ानिस्तान के छात्र हारून ने सीधा आकर हमला कर दिया उसके बाद बवाल मचा. पुलिस ने फ़िलहाल मामला दर्ज करके जाँच शुरू की है’

वहीं गुजरात के पत्रकार निर्णय कपूर ने ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पुरे मामले के लिए ये विडिओ भी जरूर देखना चाहिए जब ये विदेशी विद्यार्थी A ब्लॉक कम्पाउंड में. नमाज़ पढ़ रहे थे तब दूसरे ब्लॉक के लड़के गार्ड से ये पूछने पहुंचे की ये खुले में नमाज़ क्यों पढ़ रहे हैं तभी रक अफगानी विद्यार्थी हारून ने उसे दौड़ कर चांटा मारा जिसके बाद बाकी विद्यार्थी भी इक्कट्ठे हो गए और फिर ये बवाल हुआ’

इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कुछ छात्र हॉस्टल में अपने कमरों के बाहर खुले आसमान के नीचे नमाज पढ़ रहे हैं। इस दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मी से सवाल पूछता है कि इधर नमाज क्यों पढ़े, ये कोई नमाज पढने की जगह है? मस्जिद-मदरसा है नमाज पढने के लिए। अचानक ही नमाज पढ़ रहा एक युवक उठकर आता है और दूसरे युवक को थप्पड़ मार देता है। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद होता है।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि लोगों ने हॉस्टल के बाहर खुले आसमान के नीचे नमाज पढने पर सुरक्षाकर्मी से सवाल पूछा था जिसके जवाब में आक्रोशित विदेशी मुस्लिम छात्र ने हमला किया। वीडियो में यह भी स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी से सवाल कर रहा युवक न ही कोई धार्मिक नारा लगाता है, न ही नमाज पढ़ रहे युवक से अभद्रता करता है और न ही वो नमाज पढ़ रहे विदेशी मुस्लिम युवक को पहले मरता है। विदेशी छात्र के हमले के बाद तनाव बढ़ता है।

Share

This website uses cookies.