अन्य

क्या महंगाई को लेकर राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की आलोचना की? वायरल वीडियो का सच जाने

वर्तमान समय में महंगाई पर बहस जोरों से जारी है इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राजनाथ सिंह कहते हुए सुने जा सकते हैं, “हमारे प्रधानमंत्री जी बार-बार आश्वासन देते हैं कि ए देश के भाइयों बहनों 100 दिन के अंदर 6 महीने के अंदर महंगाई को नियंत्रित कर देंगे 9 साल गुजर गए प्रधानमंत्री जी क्यों गलत आश्वासन देते हैं।”

इस वीडियो को लोग ट्विटर फेसबुक जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं और केंद्र सरकार पर तंज कस रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर मोहम्मद शकील ने दावा किया कि 15/8/2022 को राजनाथ सिंह जी महंगाई पर अपने नेता मोदी जी पर गरजे।

आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक

Fact Check

वायरल वीडियो व उसके साथ लिखे जा रहे कैप्शनों के कारण यह सन्देहास्पद लगा तो हमनें इसकी गहन पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वीडियो की सच्चाई कुछ अलग ही सामने आई।

हमनें वायरल वीडियो में दिए गए भाषण में उपयोग किए गए शब्दों को बतौर कीवर्ड्स इस्तेमाल किया तो इससे जुड़ा एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। ये वीडियो भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक चैनल पर 21 अप्रैल 2013 को पोस्ट किया गया था। भाषण के विश्लेषण के दौरान इसे सुनने पर हमें वीडियो के 5 मिनट 26 सेकंड से लेकर 5 मिनट 58 सेकंड तक वही बातें सुनाई दी जोकि वायरल वीडियो में सुनाई दे रही हैं।

संदर्भ के लिए वीडियो को 5:26 से देखें

अधिक पड़ताल में मालूम हुआ कि यह भाषण तत्कालीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राजधानी दिल्ली में जन आक्रोश रैली के दौरान दिया था।

वीडियो को लेकर किए गए अन्य दावे भी गलत पाए गए। पहला कि भाषण में राजनाथ सिंह सरकार के 9 साल पूरे होने की बात करते हैं लेकिन मोदी सरकार ने इसी मई में 8 साल पूरे किए हैं।

इसलिए हमारे पड़ताल से साफ हो जाता है कि महंगाई को लेकर राजनाथ सिंह मोदी सरकार नहीं बल्कि मनमोहन सिंह वाली यूपीए सरकार को घेर रहे थे।

Claim राजनाथ सिंह जी महंगाई पर अपने नेता मोदी जी पर गरजे।
Claimed byसोशल मीडिया यूजर्स
Fact Checkराजनाथ सिंह का 8 साल पुराना भाषण है जिसमें वो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को घेर रहे हैं।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारे पास दूसरों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

Share
Tags: Rajnath Singh Inflation PM Modi Criticise Old Video 2013 Akrosh Rally Delhi BJP President

This website uses cookies.