राजनीति

साधु-संतों ने मध्यप्रदेश में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटने की बात कही? वायरल वीडियो एडिटेड है

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साधु-संतों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि साधु-संतों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए प्रचार करने से मना कर दिया और उन्होंने बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटने की बात कही है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।

कांग्रेस समर्थक हिसामुद्दीन खान ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘वायरल वीडियो संत महात्माओं ने शिवराज और बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने से किया इंकार, संत बोले इस बार बीजेपी 50 सीटों में ही सिमट जायेगी।’

कांग्रेस नेता रशीदा मुस्तफा ने लिखा, ‘वायरल वीडियो संत महात्माओं ने शिवराज और बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने से किया इंकार, संत बोले इस बार बीजेपी 50 सीटों में ही सिमट जायेगी।’

इसे भी पढ़िए: बीजेपी नेताओं को बांधने का पुराना वीडियो राजस्थान विधानसभा चुनाव का बताकर हुआ वायरल 

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमें यही वीडियो शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज मिला। इस वीडियो के मुताबिक 28 अप्रैल 2020 को शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकट को लेकर साधु-संतों से बातचीत की थी। उन्होंने साधु-संतों से इस संकट की घड़ी में साथ देने के लिए कहा था। करीबन एक घंटे 21 मिनट के इस वीडियो में हमें कहीं भी वायरल वीडियो वाली बातों का जिक्र नहीं मिला।

हमे इससे सम्बंधित एक मीडिया रिपोर्ट पत्रिका की बेवसाईट पर मिली। 29 अप्रैल 2020 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संकट के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रमुख आध्यात्मिक गुरुओं और आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के सदस्यों के साथ ‘कोविड-19 की चुनौतियां और एकात्म बोध’ विषय पर विस्तार से चर्चा की।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि सीएम शिवराज का वायरल वीडियो एडिटेड है, इसमें फर्जी आवाज को जोड़ा गया है। असल वीडियो दो साल पुराना है जिसमे शिवराज सिंह साधु-संतों के साथ कोरोना संकट पर बात कर रहे हैं।

दावासाधु-संतों ने शिवराज सरकार के पक्ष में प्रचार करने से मना किया और बीजेपी के 50 सीटों पर सिमटने की बात कही
दावेदारहिसामुद्दीन खान, रशीदा मुस्तफा
फैक्टवायरल वीडियो एडिटेड है, इसमें फर्जी आवाज को जोड़ा गया है
Share

This website uses cookies.