उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दलित समाज के युवक की बारात पर दबंगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मेरठ के कालिंदी गांव में ठाकुरों ने दलित की बारात पर हमला कर दिया। ठाकुरों ने कहा कि ‘ये ठाकुरों का गाँव है केवल ठाकुर के यहां डीजे बजता है।’ ठाकुरों ने दलितों को दौड़-दौड़कर पीटा और महिलाओं को भी मारा गया। दूल्हे के भाई का सिर्फ फोड़ दिया और सोने की चेन कंगन 2 लाख रुपये ले गए।
भीम आर्मी चीफ व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर इस मामले पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘मेरठ के कालिंदी गांव में दलित दूल्हे संजीव की बारात पर दबंगों ने हमला किया, जातिसूचक गालियां दीं, महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दूल्हे के भाई का सिर फोड़ दिया और लाखों की लूटपाट भी की।यह सिर्फ एक शादी पर हमला नहीं, बल्कि जातिवादी सोच का वीभत्स चेहरा है, जो बहुजन समाज की खुशियों व सम्मान के जीवन को भी बर्दाश्त नहीं कर सकता। हमलावर खुलेआम धमकी दे रहे थे— “DJ सिर्फ हमारे यहां बजेगा!” क्या बहुजन समाज को शादी तक की आजादी नहीं है? क्या इस प्रदेश में दलित समाज को अपनी खुशियों को मनाने का हक नहीं?
आवेश गौतम ने एक्स पर लिखा, ‘ये ठाकुरों का गाँव है केवल ठाकुर के यहां डीजे बजता है।’ मेरठ में ठाकुरों द्वारा दलितों को दौड़-दौड़कर पीटा गया और महिलाओं को भी मारा गया दूल्हे के भाई का सिर्फ फोड़ दिया और सोने की चेन कंगन 2 लाख रुपये ले गए. एक मामला ठंडा नहीं होता है तो दूसरा मामला आ जाता है, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है आए दिन दलितों पर अत्याचार होते जा रहे हैं।’
ये ठाकुरों का गाँव है केवल ठाकुर के यहां डीजे बजता है🚨
— Avesh Gautam (@avesh905791) March 1, 2025
मेरठ में ठाकुरों द्वारा दलितों को दौड़-दौड़कर पीटा गया और महिलाओं को भी मारा गया दूल्हे के भाई का सिर्फ फोड़ दिया और सोने की चेन कंगन 2 लाख रुपये ले गए.
एक मामला ठंडा नहीं होता है तो दूसरा मामला आ जाता है, उत्तर प्रदेश में… pic.twitter.com/t9AHMIAe9Z
प्रियांशु कुमार ने लिखा, ‘कभी मथुरा, कभी बुलंदशहर तो कभी मेरठ…. सिर्फ जगह बदलती है, जातिवादियों की मानसिकता नहीं. खबर मेरठ से है जहां दलित समाज के युवक की बारात चढ़ रही थी तभी ठाकुर समाज के गुंडे लाठी-डंडों से बारात पर हमला कर देते हैं हमले में दूल्हे समेत अनेक लोग घायल हो गये। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया व अन्य आरोपी फरार हैं।’
कभी मथुरा, कभी बुलंदशहर तो कभी मेरठ…. सिर्फ जगह बदलती है, जातिवादियों की मानसिकता नहीं 💔
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) March 1, 2025
खबर मेरठ से है जहां दलित समाज के युवक की बारात चढ़ रही थी तभी ठाकुर समाज के गुंडे लाठी-डंडों से बारात पर हमला कर देते हैं
हमले में दूल्हे समेत अनेक लोग घायल हो गये। फिलहाल पुलिस ने दो… pic.twitter.com/Hz2DKQqw9g
दलित टाइम्स ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मेरठ में ठाकुरों ने दलित दूल्हे को लाठी-डंडे से पीटा, भाई का सिर फोड़ा, अंगूठी-ब्रेसलेट और 2 लाख लूटे, DJ सिर्फ हमारे यहां बजेगा कहकर धमकाया…’
उत्तर प्रदेश के मेरठ में ठाकुरों ने दलित दूल्हे को लाठी-डंडे से पीटा, भाई का सिर फोड़ा, अंगूठी-ब्रेसलेट और 2 लाख लूटे, DJ सिर्फ हमारे यहां बजेगा कहकर धमकाया…@Uppolice | @meerutpolice | @adgzonemeerut pic.twitter.com/Sn2LCsIoIb
— Dalit Times | दलित टाइम्स (@DalitTime) March 2, 2025
वहीं सपा नेता मनोज यादव, वंदना सोनकर, बसावन मीडिया, रामेश्वर धनगर, और मनीष रजक ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में दलित बच्चे की हत्या के मामले में जातिगत एंगल नहीं है
फैक्ट चेक
पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक यह घटना मेरठ के कालिंदी गांव की है। मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी गांव निवासी संजीव की शादी मेरठ के कालिंदी गांव निवासी युवती से तय हुई थी। शनिवार को संजीव बारात लेकर कालिंदी गांव पहुंचा। यहां गांव के दबंगों ने बारात पर हमला कर दिया। दूल्हे संजीव ने बताया कि आरोपियों ने जाति सूचक शब्द बोले, गालियां दीं। विरोध किया तो अपने गांव के अन्य साथियों को बुलाकर बारात पर हमला कर दिया। दबंगों ने मुझे भी बुरी तरह से पीटा। आरोप है कि मेरी सोने की 2 अंगूठी और एक ब्रेसलेट उतार लिया। मेरे चाचा के हाथ से बैग छीन लिया। उसमें दो लाख रुपए कैश था। हमलावरों ने कहा कि दलितों की कोई बारात नहीं आएगी यहां पर। हम ठाकुर हैं, ये ठाकुरों का गांव है। यहां केवल ठाकुरों की बारात चढ़ेगी, दलितों की नहीं। बारात में केवल ठाकुरों के यहां डीजे बजेंगे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस वक्त बारात पर हमला हुआ, गांव के बाहर चाट विक्रेता दीपक खड़ा था। उसने बताया कि कुछ लोग यहां मेरे ठेले पर रुके चाट खाने लगे। इसी बीच पता नहीं क्या हुआ, दोनों में लड़ाई शुरू हो गई। उन लोगों ने मारा-पीटा और जातिसूचक शब्द भी कहे।
पड़ताल में आगे हमें लड़की के भाई राहुल की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर की कॉपी मिली। एफआईआर में राहुल ने बताया कि एक मार्च को मेरी बहन की शादी थी। बारात दोपहर 12 बजे गांव के बाहर आकर रुकी। उसी समय गांव के चार युवक अक्षय, सचिन, छोटे उर्फ़ निशांत और तरुण अपनी गाड़ी से आये और बारातियों से गाली गलोच करते हुए पूछा कि कहां आये हो? बारातियों ने राहुल का नाम बताया तो उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। बारातियों ने विरोध किया तो उन्होंने धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। राहुल ने एफआईआर में यह भी बताया की चारों युवक नशे की हालत में थे।

इस मामले की विस्तार से पड़ताल के लिए OFI की टीम मेरठ के कालिंदी गांव पहुंची। वहां सबसे पहले हमने मौजूदा प्रधान कविता सोम के पति नितिन सोम से मुलाकात की। मौजूदा प्रधान ठाकुर समाज से आते हैं, नितिन सोम ने बताया कि बारात गांव के बाहर आकर रुकी थी। वहीं पर एक चाट वाले का ठेला लगा था, जहां कुछ बाराती और बच्चे चाट खाने लगे। उसी वक्त गांव के चार युवक नशे की हालत में तेज रफ़्तार में स्कॉर्पियो से आये जिससे उनकी गाड़ी बच्चों से लगते-लगते बची। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट हुई। इसके बाद बाराती थाने पहुंच गए और वापस लौटने की बात करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मैं भी थाने पहुंचा और बारातियों को समझा बुझाकर वापस गांव लेकर आया और अपने साथ पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्वक तरीके से विवाह संपन्न कराया। उनकी गाड़ी को भी मैंने पुलिस थाने पहुंचवाया है।
नितिन सोम ने हमें बताया कि इस प्रकरण में मुख्य आरोपी अक्षय ने बीते साल स्कोर्पियो गाडी खरीदी दी। वो शराबी प्रवर्ती का है, अपनी संगत के दोस्तों को साथ लेकर घूमता है। इन लोगों का अक्सर किसी न किसी से झगड़ा होता है। नितिन सोम ने बताया कि इस गाँव में सर्व समाज की बारात निकलती रही है। आज भी गांव में ठाकुर और दलित परिवार में शादी है, डीजे बजाने से किसी को कोई आपत्ति नहीं है।
इसके बाद हमारी मुलाकात गांव के पूर्व प्रधान राजकुमार के भाई रामभूल सोम से हुई। रामभूल भी ठाकुर समाज से हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में शामिल अक्षय से उसका परिवार समेत पूरा गांव उससे परेशान है। शराब के नशे में वह अपने दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो में घूमता रहता है और लोगों से फालतू में उलझता है। गांव में ठाकुर दलितों की शादी में शामिल होते हैं और दलित भी ठाकुरों की शादी में आते हैं। गांव में आज ही महेंद्र वाल्मीकि के पोते की शादी का कार्यक्रम चल रहा है। हमारे गांव में राशन कोटे की दुकान भी एक सुनीता नाम की महिला के पास है, वो भी दलित समाज से आती हैं।
लड़की के भाई की बात सुनिए
वहीं इस घटना में पीड़ित पक्ष लड़की के भाई सचिन ने हमें बताया कि करीबन साढ़े 12 बजे बारात आकर गांव के एक छोर आकर ठहर गयी थी। मैंने बारातियों को पानी पिलाया, उनका स्वागत किया और वापस घर आ गया। इसी दौरान झगड़ा हो गया, तब लड़कों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। सचिन ने बताया की डीजे बजाने को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ। जहां तक सोने की चेन, अंगूठी और दो लाख नगद लूटने की बात है तो इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। यह आरोप बारातियों ने लगाया है।
क्या कहते हैं दलित समाज के लोग?
कालिंदी गाँव में दलित समाज से गजेन्द्र सिंह प्रधान रह चुके हैं। हमारी बात गजेन्द्र सिंह के भाई हसन सिंह से हुई। उन्होंने बताया कि पूरे गांव में जैसी वाल्मीकि समाज की बारात चढ़ती है, वैसी ठाकुरों की भी नहीं चढ़ती। लेकिन हमें ठाकुरों या किसी अन्य से ऐसी कोई दिक्कत नहीं हुई। अशोक कुमार ने बताया कि पिछले साल मैंने अपनी बेटी की शादी कराई है। हम दोनों ही एक दूसरे की शादी में आते जाते हैं। यह घटना गलत हुई है पर डीजे का विवाद नहीं है। गांव में सभी की शादी में डीजे बजाया जाता है।
65 वर्षीय भोपाल ने बताया कि मैं इतने सालों से इस गांव में रह रहा हूँ। अब तक मैंने ऐसी कोई घटना नहीं देखी जिसमें ठाकुरों ने हमारी बारात रोकी हो। डीजे का तो कोई विवाद नहीं है। यह लड़के(आरोपी) शराब के नशे में लोगों से झगड़ते रहते हैं। वहीं विजेंद्र कुमार, ब्रिज मोहन, कन्हैया और वीरपाल ने भी इन बातों पर अपनी सहमती जाहिर की।



हालाँकि दलित समाज से ही रमेश ने हमें बताया कि पिछले साल बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती निकाली गयी थी। ठाकुर वर्ग के इलाके में किसी ने एक पत्थर मारा था। हालाँकि हमे यह नहीं पता कि किसने इस हरकत को अंजाम दिया। रमेश ने कहा कि मैं बारात में मारपीट के मामले में आरोपियों पर सख्त कारवाई चाहता हूँ। इस घटना को किसी समाज से नहीं जोड़ रहा।
बसपा नेता केश्पाल ने बताया कि गाँव में ऐसा कभी नहीं हुआ कि ठाकुरों ने किसी की बारात रोकी हो। आरोपी युवक बदमाश किस्म के हैं जिन्होंने नशे की हालत में मारपीट की है। लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां घटना को जातिवाद का एंगल देकर मामले को बढ़ा रही हैं।
इसके बाद हमने घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शी चाट का ठेला लगाने वाले दीपक कश्यप से मुलाकात की। दीपक ने बताया कि मैं अपना ठेला लेकर जा रहा था। वहीं पर एक बारात खड़ी थी। जिसमें शामिल बच्चे मेरे ठेले पर चाट खाने लगे। इसी दौरान स्कोर्पियो गाड़ी से बरातियों के बच्चे टकराने से बच गए। युवक गाड़ी तेज चला रहे थे। बरातियों में शामिल लोगों ने इसका विरोध किया, तब दोनों पक्षों में विवाद हुआ। मारपीट में एक बाराती का सिर फट गया, जिसके बाद स्कोर्पियो वाले लड़के भाग गए। उन लड़कों ने डीजे बजाने का विरोध नहीं किया।

घटना के दौरान दीपक का एक वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में दीपक चाट के ठेले पास खड़ा है। वीडियो में एक युवक दीपक का बयान दर्ज करने के लिए कहता है कि तू अपनी बात पर अमल रहना। जवाब में दीपक ने कहा कि बच्चे चाट खा रहे थे, तभी वो लड़के आए और झगडा हो गया। वीडियो में आगे दीपक ने जातिसूचक शब्दों पर तो अपनी सहमती दी लेकिन युवक ने जब कहा कि उन लड़कों ने बारात नहीं चढ़ने नहीं देंगे, घोड़ी नहीं चढ़ने देंगे.. इस पर मारपीट की। इस दौरान दीपक ने कोई जवाब नहीं दिया।
1- मेरठ के सरधना के गांव कालिंदी में फिर से अनुसूचित जाति के जाटव समाज पर जातिवादी गुंडो ने हमला बोला और उनको जातिसूचक शब्दों के साथ अपमानित करते हुए पूरी बारात के साथ मारपीट की और बारात नहीं चढ़ने दी जैसा मथुरा में जिस घटना को जातिवादी गुंडो ने अंजाम दिया था। pic.twitter.com/2tB73qvmm8
— ROHIT AMBEDKAR BSP(बहन जी का परिवार) (@RohitAmbedkar89) March 2, 2025
घटना स्थल के पास में ही अनिल कुमार का घर है। अनिल ने हमें बताया कि घटना स्थल से बस एक किलोमीटर दूर ही शराब का ठेका है। आरोपी युवक वहीं से आ रहे थे। जिसके बाद तेज रफ्तार में होने की वजह से बारातियों से उनका से विवाद हो गया।
वहीं एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, भोपा मुजफ्फरनगर से मेरठ में सरधना के कालिंदी गांव में आज बारात आई थी। बारात के कुछ लोग गांव के बाहर टिक्की, चाट के ठेलों के पास चाट खाने रुके थे। वहां गांव के ही दूसरे पक्ष के कुछ शरारती किस्म के लोग भी आ गए। वो स्कॉर्पियो में थे। उन लोगों की बारात के युवकों से किसी बात पर कहासुनी हुई और उन्होंने मारपीट की। मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गाँव में स्थिति सामान्य है और बारात पर हमले की खबर असत्य व निराधार है।
प्रकरण में कुछ युवकों का विवाद हुआ है जिसमे मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है गाँव में स्थिति सामान्य है और बारात पर हमले की खबर गलत है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय की वीडियो बाईट ।#MeerutPolice#Uppolice pic.twitter.com/jqXvJO9Fox
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) March 1, 2025
दावा | मेरठ में डीजे बजाने को लेकर दलित युवक की बारात पर ठाकुरों ने किया हमला। |
दावेदार | चंद्रशेखर आजाद, दलित टाइम्स, प्रियांशु कुमार व अन्य |
निष्कर्ष | मेरठ में दलित युवक की बारात में डीजे बजाने को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है। आरोपी युवकों ने शराब के नशे में बारातियों से मारपीट की थी। |