Home अन्य गर्भवती महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला डॉक्टर गुजरात नहीं, ब्राज़ील का है
अन्यधर्महिंदी

गर्भवती महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला डॉक्टर गुजरात नहीं, ब्राज़ील का है

Share
Share

सोशल मीडिया पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गुजरात के डॉक्टर रमेश भाई पटेल ने एक गर्भवती महिला के साथ सी-सेक्शन ऑपरेशन के दौरान अश्लील हरकत की। हालांकि, हमारी जाँच में यह दावा गलत सिद्ध हुआ है।

इस्लामिक कट्टरपंथी काशिफ अरसलान ने लिखा, ‘एक गुजरती डॉक्टर, “रमेश भाई पटेल” ने सी-सेक्शन सर्जरी करा रहे एक मरीज के मुंह में अपना गुप्तांग डाल दिया”

कट्टरपंथी सैयद शोएब ने लिखा, ‘आपत्तिजनक डॉक्टर “रमेश भाई पटेल” ने सी-सेक्शन सर्जरी करा रहे एक मरीज के मुंह में अपना पेनिस डाल दिया‘

चरमपथी सिमाब अख्तर  ने लिखा, ‘हैवान बेशर्म गुजरती डॉक्टर, रमेश भाई पटेल ने सर्जरी करा रहे एक मरीज के मुंह में अपना गुप्तांग डाल दिया‘

चरमपंथी सजाद अंसारी FC ने लिखा, ‘गुजरात के डॉक्टर रमेश पटेल  ने सी-सेक्शन सर्जरी करा रहे एक मरीज के मुंह में अपना गुप्तांग डाल दिया‘

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा शेयर की गयी ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर अखबार की कटिंग भ्रामक है

फैक्ट चेक

मामले की जाँच के लिए हमने वीडियो के फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके बाद हमें ‘where is the buzz‘ नामक ऑनलाइन मीडिया पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी मिली कि यह मामला ब्राज़ील का है। दो साल पहले ब्राज़ील के डॉक्टर जियोवन्नी बेजररा को एक गर्भवती महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा गया था और उसे फिर कोर्ट ने जेल भेज दिया था।

Source- Where is the Buzz

इसके अतिरिक्त हमें याहू स्पोर्ट्स पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिली कि यह मामला जुलाई 2022 का है। रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती महिलाओं को सेडेटिव देने की मात्रा पर संदेह होने पर जियोवनी क्विंटेला बेज़ेरा को रिकॉर्ड करने के लिए उपकरण स्थापित किया। फिर अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे अश्लील हरकत के दौरान पकड़ा।

निष्कर्ष: वीडियो का दावा गुजरात के डॉक्टर का नहीं, बल्कि ब्राज़ील के डॉक्टर का है। यह वीडियो दो साल पुराना है। आरोपी डॉक्टर को जेल में भेजा गया था।

दावा गुजराती डॉक्टर रमेश भाई पटेल गर्भवती महिला के साथ सी- सेक्शन के दौरान किया अश्लील हरकत
दावेदारकाशिफ अरसलान एवं अन्य कट्टरपंथी
फैक्ट चेकयह मामला गुजरात नहीं, ब्राज़ील का है।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद पिछड़े वर्ग के लोगों के घरों पर बुलडोजर चलने का दावा भ्रामक है

Share