अन्य

‘लोगों के कॉल आ रहे हैं कि हम BJP को वोट नहीं देंगे’, सुमित्रा महाजन का यह वीडियो एडिटेड है

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया पर लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सुमित्रा महाजन का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में वह कह रही हैं कि मुझे कई लोगों के कॉल आ रहे हैं कि हम BJP को वोट नहीं देंगे, हम तो नोटा करेंगे। हालांकि जब हमने इसकी पड़ताल की तो यह वीडियो एडिटेड निकला।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सुमित्रा महाजन जी हैं इंदौर से 9 बार BJP सांसद रहीं मोदी के पहले टर्म में लोकसभा अध्यक्ष भी रहीं कह रही हैं कई लोगों के कॉल आ रहे हैं कि हम BJP को वोट नहीं देंगे, हम तो नोटा करेंगे’

कांग्रेस समर्थक मंजीत घोषी ने लिखा, ‘सुमित्रा ताई इंदौर की ही नहीं देश में भाजपा की सबसे बड़ी नेताओं में से एक है आज इन्होंने दुख जताने हुए कहा जो हुआ अच्छा नहीं हुआ कई अच्छे लोग फ़ोन करके कह रहे है हम भाजपा को नहीं नोटा को वोट देंगे आप इशारा समझ सकते है’

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने लिखा, ‘कई बार भाजपा सांसद रहीं ,भाजपा सरकार में 2014 से 2019 तक लोकसभा स्पीकर रहीं सुमित्रा महाजन जी स्वीकार रहीं हैं कि इस बार लोग भाजपा से बेहद नाराज हैं और वोट नहीं दे रहे’

अपूर्व भरद्वाज ने लिखा, ‘इंदौर बीजेपी की वरिष्ठ नेता पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कई लोगो के कॉल आ रहे है हम बीजेपी को वोट नहीं नोटा को करेंगे #घोरकलजुग’

वहीं AAP समर्थक काव्य संदीप चौधरी कमेंट्री नाम के एक्स हैंडल ने भी इसे दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें:  पुणे में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने देखा कि सुमित्रा महाजन के वायरल वीडियो में MP तक का लोगो लगा है। जिसके बाद हमने MP तक का यूट्यूब चैनल खंगाला। इसके बाद सुमित्रा महाजन का पूरा वीडियो हमें 3 मई 2021 को MP तक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। MP तक से बातचीत के दौरान सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के इंदौर लोकसभा उम्मीदवार के अंतिम समय में नामांकन पर्चा वापस लेने पर हैरानी जताई। वीडियो में ठीक 6:10 मिनट पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि कई भले-भले लोगों के मुझे तो फोन आ रहे हैं…वह कह रहे हैं कि हम भाजपा को वोट नहीं देंगे..अब हम NOTA करेंगे। मैंने कहा ऐसा नहीं है…भाजपा को वोट देने इसलिए जरूरी है क्योंकि जो उम्मीदवार हमने कहा वो तो मैदान में है ही। कमल का फूल मैदान में है। पीएम मोदी जी का नेतृत्व भी वैसा का वैसा ही है तो आप क्यों सोच रहे हो… इसमें गुस्सा होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं बदला है। सभी को बीजेपी के लिए ही वोट करना चाहिए।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि भाजपा नेता सुमित्रा महाजन इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन पर्चा वापस लेने पर कुछ लोगों की राय बता रही थीं। वीडियो में आगे उन्होंने भाजपा के जीतने की बात भी कही है, जिसे एडिट कर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading PM Modi Sumitra Mahajan फैक्ट चैक भाजपा सुमित्रा महाजन

This website uses cookies.