अन्य

भाजपा समर्थकों ने लगाए SC-ST मुर्दाबाद के नारे? वायरल वीडियो एडिटेड है

सोशल मीडिया पर भाजपा समर्थकों द्वारा SC-ST मुर्दाबाद के नारे लगाने का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में भाजपा समर्थकों को “जय भवानी, एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, SC-ST मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।

आदिवासी समाचार ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, SC ST मुर्दाबाद, देख लो भाइयों अभी भी वक्त है समझ जाओ’

प्रिंस जाट ने लिखा, ‘एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, SC ST मुर्दाबाद, यह स्लोगन लगाया जा रहा है वीडियो में। शुक्र करो कि देश में मुस्लिम समुदाय के लोग भी रहते हैं। वरना इन लोगों का सीधा टारगेट SC ST समुदाय ही होता।’

जितेन्द्र वर्मा ने लिखा, ‘भाजपा नेताओं ने एस सी एस टी मुर्दाबाद के नारे लगाए देख रहे हो बहुजनों, कैसे बीजेपी के लोग “एससी, एसटी मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे है। यही बीजेपी का असली चेहरा है।’

शिवराज यादव ने लिखा, ‘एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, SC ST मुर्दाबाद. देख लो भाइयों अभी भी वक्त है समझ जाओ!’

वहीं इसके अलावा यूथ आर्मी, रेहमानमान सिंह समेत कई लोगों ने यह दावा किया है।

यह भी पढ़ें: जनता द्वारा भाजपा के काफिले पर हमले का वीडियो भ्रामक है

फैक्ट चेक

हमने वायरल वीडियो की जाँच के लिए उसकी की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। वायरल वीडियो का मूल वीडियो हमें मिला नहीं, लेकिन हमने वीडियो में ऑडियो और वीडियो में मिसमैच का अनुभव किया। फिर हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया और वायरल वीडियो के ऑडियो को एक फेसबुक वीडियो में पाया, जो 22 अप्रैल 2019 को Public TV Bihar नामक अकाउंट पर अपलोड किया गया था। वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इस वीडियो में एनडीए उम्मीदवार कविता सिंह (हिंदू युवा वाहिनी नेता अजय सिंह की पत्नी) के समर्थकों की तरफ से नारे लगाए गए थे। इसमें लिखा गया था, ‘सिवान से भाजपा समर्थित नीतीश कुमार की जदयू प्रत्याशी हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी “कविता सिंह” के नामांकन जुलूस में SC-ST मुर्दाबाद, आरक्षण हाय हाय जैसे नारे खुलेआम लग रहे है।

पूरा वीडियो 42 वीडियो सेकेंड का है, जिसमें ठीक 2 सेकेंड से लेकर 17 सेकेंड तक भीड़ को, “एक ही नारा एक ही नाम…जय श्री राम…जय श्री राम, SC-ST मुर्दाबाद…मुर्दाबाद-मुर्दाबाद…SC-ST मुर्दाबाद” के नारे लगते हुए सुना जा सकता है। यह वही पार्ट है जिसके ऑडियो को कट करके वायरल वीडियो में एडिट किया गया है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट होता है कि भाजपा समर्थकों द्वारा SC-ST मुर्दाबाद के नारे लगाने वाला वीडियो एडिटेड है, जिसमें सिवान में NDA समर्थकों द्वारा नारेबाजी के पुराने वीडियो का ऑडियो लगाया गया है। हालांकि, वायरल वीडियो की मुख्य उत्पति कहां से हुई है इसके बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है।

दावा भाजपा समर्थकों ने लगाए SC-ST मुर्दाबाद के नारे
दावेदार आदिवासी समाचार, प्रियांशु जाट,
फैक्ट चेक भ्रामक
Share
Tags: BJP supporters raising slogans of SC-ST Murdabad Congress Fact Check Fake News Misleading SC-ST मुर्दाबाद फैक्ट चैक भाजपा वायरल वीडियो

This website uses cookies.