अन्य

चुनाव नतीजे से पहले मनोज तिवारी के हार मान लेने का वायरल वीडियो एडिटेड है

राजधानी दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है। पूर्वोत्तर दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी की तरफ से मनोज तिवारी मैदान में हैं। इस बीच मनोज तिवारी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मनोज तिवारी ने नतीजे आने से पहले ही हार स्वीकार कर ली है और कन्हैया कुमार का जीतना तय है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।

बिट्टू शर्मा ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘नचनिया तिवारी ने आखिर कार हार मान ली है. कन्हैया कुमार का जीतना तय है..’

मुलायम सिंह यदुवंश ने लिखा, ‘मनोज तिवारी ने रिजल्ट से पहले ही हार मान ली ये @kanhaiyakumar का जादू है जो उनके सामने 2 बार का एमपी चुनाव से पहले ही हार मान ले रहा।’

कांग्रेस समर्थक विक्रम ने लिखा, ‘नचनिया ने तो चुनाव से पहले ही हार मान ली, ऐसे कैसे होगा 400 पार? भाई @kanhaiyakumar का जलवा है’

आर्य सिंह ने लिखा, ‘भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी जी कह रहे हैं हम हार मान चुके हैं , इन्होंने कन्हैया कुमार के ऊपर हमला कराया, झूठे वादे किये, काम कुछ किया नही। दिल्ली की जनता ने कन्हैया कुमार को इस बार चुनने जा रही है।’

INDIA IT Cell ने लिखा, ‘मनोज तिवारी ने पहले ही हार मान ली है क्योंकि उनको पता है हमने काम कुछ किया नही है तो जनता से वोट कैसे मांगे। दिल्ली की जनता इंडिया गठबंधन के साथ है। इंडिया जीतेगा’

वहीं अंजू यदुवंशी, कृष्णा यादव, रमन यादव, मूर्ति नैन Socialist Spirit, सत्या यादव अंशुल समेत कई लोगों ने इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने खुद को भगवान नही बताया, वायरल वीडियो एडिटेड है.

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने देखा कि वायरल वीडियो में JIST का लोगो लगा है, जिसके बाद हमने JIST का यूट्यूब चैनल खंगाला। इस दौरान मनोज तिवारी के इंटरव्यू का पूरा वीडियो हमें 31 मार्च 2024 को यूट्यूब पर अपलोड मिला। वीडियो में ठीक 34:05 मिनट पर वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। इस वीडियो में मनोज तिवारी ने कहा कि 2009 में सपा नेता अमर सिंह ने मुझे चुनाव लड़ने का आग्रह किया। मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था लेकिन मैं उन्हें मना नहीं कर पाया। इसके बाद सपा ने मुझे 2009 लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से चुनाव में खड़ा किया। उस समय मैं भाजपा के योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहा था। इसके बाद चुनाव के बीच में ही मैं गोरखपुर छोड़कर मुंबई भाग गया था। क्योंकि मुझे अपनी हार का आभास हो गया था। मैं बहुत दिनों से जीतता जा रहा था…मुझे लग गया था कि यहां मेरी हार हो गई है। लेकिन मेरी उस हार में भी जीत थी, क्योंकि हिंदू संस्कृति व हिंदू समाज के लिए योगी आदित्यनाथ का उभरना बहुत जरुरी था।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि मनोज तिवारी का वायरल वीडियो एडिटेड है। असल में वह लोकसभा चुनाव 2024 नहीं, बल्कि 2009 में गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने के अनुभव के बारे में बता रहे थें।

Share
Tags: Congress Fact Check Fake News manoj tiwari मनोज तिवारी मनोज तिवारी ने रिजल्ट से पहले ही हार मान ली

This website uses cookies.