सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो तेजी से शेयर किया है रहा है। वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं, ‘‘छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के होने का सबसे बड़ा नुकसान मेरे छत्तीसगढ़ के भाइयों-बहनों को और नौजवानों को उठाना पड़ा है।” हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।
एक्स पर ‘जिंतेंद्र यादव‘ नाम के यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। जिंतेंद्र ने लिखा, “प्रधानमंत्री जी ने पहली बार सच बोला छत्तीसगढ़ के लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा सरकार की वजह से उठाना पड़ा है।”
वहीं ‘अजीत गुप्ता’ ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सच्चाई छुप नही सकती बनावट के उसूलों से खुशबू आ नही सकती कागज के कमल फूलो से। मोदी जी ने सच बोल ही दिया 15 साल भाजपा की सरकार होने का नुकसान छग की जनता को उठाना पड़ा है।”
यह भी पढ़ें: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता ने सरेआम झूठ बोला; नकली हीरे को असली बताकर लोगों को किया गुमराह
अपनी पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वीडियो के 7वें और 8वें सेकेंड के बीच एक जंप कट दिख रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे कि यहां पर दो हिस्सों को जोड़ा गया है। इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो का पूरा पार्ट हमें पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर मिला, जोकि 14 सितंबर को अपलोड किया गया था। वीडियो का टाइटल था, ”रायगढ़ रैली में पीएम मोदी ने बताया- क्या है छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की पहचान?”
वायरल वीडियो के हिस्से को 13.20 मिनट के टाइमस्टैम्प से सुना जा सकता है। वायरल वीडियो में पीएम मोदी ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की आलोचना की। 13.20 मिनट के टाइमस्टैंप पर वह कहते हैं, “छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार होने से सबसे बड़ा नुकसान….इसके बाद वह थोड़ा रुकते हैं और फिर कहते हैं, जबसे बीजेपी सरकार गई, जबसे ये लोग (कांग्रेस सरकार) बैठे हैं, सबसे बड़ा नुकान मेरे छत्तीसगढ़ के भाइयों और बहनों को उठाना पड़ा है।” वायरल वीडियो में पीएम मोदी के दो बयान, “जब से भाजपा सरकार गई है, जब से ये लोग (कांग्रेस सरकार) बैठे हैं” को एडिट करके यह झूठा दावा किया गया है कि उन्होंने पूर्व भाजपा राज्य सरकार की आलोचना की थी।
हमारी पड़ताल में साफ है कि पीएम मोदी की जनसभा का वीडियो एडिट कर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है। पीएम मोदी ने किसी प्रकार से भाजपा की आलोचना नहीं की है।
दावा | पीएम मोदी ने कहा, ”छत्तीसगढ़ को बीजेपी सरकार ने पहुंचाया नुकसान” |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर |
फैक्ट चेक | एडिटेड व भ्रामक |
यह भी पढ़ें: हिंदू छात्रों द्वारा मुस्लिम छात्रा की पिटाई का वीडियो भ्रामक, पढ़ें फैक्ट चेक
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।
This website uses cookies.