ट्रेन में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग मुस्लिम यात्री से कुछ युवकों द्वारा बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के धुलिया के रहने वाले मुस्लिम बुजुर्ग के साथ युवकों ने ट्रेन में मारपीट की जिसके बाद इस घटना से परेशान होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
हारून खान ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के धुले निवासी इस मुस्लिम बुजुर्ग ने इस घटना के बाद आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि परिवार पर चुप रहने और मामले को दबाने का दबाव बनाया जा रहा है।’
It is being said that this Muslim elderly resident of Dhule in Maharashtra committed suicide after this incident.
— هارون خان (@iamharunkhan) August 30, 2024
It is reported that the family is being pressured to keep quiet and hush up the matter. pic.twitter.com/NVOpaaYw8i
दी मुस्लिम ने लिखा, ‘मुस्लिम बुजुर्ग के साथ हिंदू चरमपंथियो ने ट्रेन में मारपीट करने के साथ धार्मिक अपशब्द कहे । महाराष्ट्र के धुलिया के रहने वाले मुस्लिम बुजुर्ग इस घटना से परेशान होकर आत्महत्या कर चुके है उनके मोहल्ले के दलाल उनके परिवार को खामोश रहने का बोल मामला रफा दफा करने का बोल रहे है।’
सहल कुरैशी ने लिखा, ‘देश में अब क़ानून और अदालतों की कोई ज़रूरत नहीं है! बताया जा रहा है यह बुज़ुर्ग चिचा महाराष्ट्र के धुलिया के रहनेवाले हैं और इस घटना के बाद आत्महत्या कर चुके हैं! खबर है कि मोहल्ले के कुछ दलाल, चिचा के परिवार पर ख़ामोश रहने का और मामले को रफ़ा-दफ़ा करने का दबाव बना रहे हैं! जब सावन में मास-मच्छी नहीं तो फिर रमज़ान में अहराब क्यों?’
देश में अब क़ानून और अदालतों की कोई ज़रूरत नहीं है!
— Sahal Qureshi (Hakim) (@IMSahalQureshi) August 30, 2024
बताया जा रहा है यह बुज़ुर्ग चिचा महाराष्ट्र के धुलिया के रहनेवाले हैं और इस घटना के बाद आत्महत्या कर चुके हैं! खबर है कि मोहल्ले के कुछ दलाल, चिचा के परिवार पर ख़ामोश रहने का और मामले को रफ़ा-दफ़ा करने का दबाव बना रहे हैं!
जब… pic.twitter.com/p2mtjOWeWR
संजू सिंह ने लिखा, ‘बहुत दुःखद खबर क्या ये लोग सरकार और कानून व्यवस्था से ऊपर हो गए हैं।। बताया जा रहा है यह बुज़ुर्ग व्यक्ति महाराष्ट्र के धुलिया के रहनेवाले हैं और इस घटना के बाद आत्महत्या कर चुके हैं! खबर है कि मोहल्ले के कुछ दलाल, चचा के परिवार पर ख़ामोश रहने का और मामले को रफ़ा-दफ़ा करने का दबाव बना रहे हैं।। जब सावन में मास-मच्छी नहीं तो फिर रमज़ान में अहराब क्यों?’
बहुत दुःखद खबर क्या ये लोग सरकार और कानून व्यवस्था से ऊपर हो गए हैं।।
— Sanju Singh 🇮🇳 (@sanju_singh24) August 30, 2024
बताया जा रहा है यह बुज़ुर्ग व्यक्ति महाराष्ट्र के धुलिया के रहनेवाले हैं और इस घटना के बाद आत्महत्या कर चुके हैं!
खबर है कि मोहल्ले के कुछ दलाल, चचा के परिवार पर ख़ामोश रहने का और मामले को रफ़ा-दफ़ा करने का… pic.twitter.com/B0s4BTShUQ
वहीं शुष्मा शर्मा, मिस्टर कूल व नीरब ने भी यही दावा किया है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर टिप्पणी की वजह से हाजी रजा की बिल्डिंग ढहाने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने सम्बंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें लोकमत हिंदी की एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक यह घटना महाराष्ट्र के नासिक जिले में इगतपुरी के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। गोमांस ले जाने के संदेह पर सह-यात्रियों ने कथित तौर पर बुजुर्ग पर हमला किया। पीड़ित की पहचान जलगांव जिले के हाजी अशरफ मुन्यार के रूप में हुई है। वह कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहा था, तभी इस सप्ताह की शुरुआत में यह हमला हुआ। जीआरपी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मुन्यार और हमले में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर ली है।
वहीं पड़ताल में आगे हमें एक्स पर पत्रकार सचिन गुप्ता का पोस्ट मिला। जिसमें उन्होंने पीड़ित का वीडियो शेयर कर बताया कि, ‘ट्रेन में बीफ ले जाने के शक में मॉब लिचिंग का शिकार हुए बुजुर्ग अशरफ अली सैयद हुसैन बोले – मैं जिंदा हूं… अशरफ अली महाराष्ट्र में जलगांव के रहने वाले हैं। ट्रेन से अपनी बेटी के घर जा रहे थे। इस दौरान भीड़ ने उनको पीटा।’ वहीं वीडियो में हाजी अशरफ ने भी बताया कि वह सही सलामत हैं।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि ट्रेन में युवकों द्वारा सताए जाने वाले बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति ने आत्महत्या नहीं की है। वह सही सलामत हैं।