Home अन्य Electoral Bond: फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स सर्विसेज कंपनी को लेकर भ्रामक तस्वीर वायरल
अन्यहिंदी

Electoral Bond: फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स सर्विसेज कंपनी को लेकर भ्रामक तस्वीर वायरल

Share
Share

चुनाव आयोग ने SBI से मिला इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) का डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। डेटा सार्वजनिक होते ही सबसे ज्यादा चंदा देने वाली कंपनियों में फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स सर्विसेज का नाम सामने आ गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स सर्विसेज का ऑफिस बताकर एक तस्वीर वायरल है। दावा है कि यह एक छोटी सी कंपनी है, इसके बावजूद 1300 करोड़ डोनेट किए हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

यूथ RJD के सोशल मीडिया इंचार्ज अलोक ने एक्स पर लिखा, ‘देखने में भले यह आपको OYO दिखता होगा लेकिन यह एक सेल कंपनी यानि की फर्जी कंपनी है जो कि मोदी को चंदा देने के लिए बनाया गया था । इस कंपनी ने मोदी को 1300+ करोड़ रुपए दान किए। इस कंपनी का कोई वेबसाइट तक नहीं है।’

अवि डांडिया ने लिखा, ‘1300 करोड़ देने वाला का दफ़्तर सॉलिड काटा हैं सबका इन्होंने।’

विक्रम ने लिखा, ‘जुआ खेलने वाली इस कंपनी ने भाजपा को दिया है 1300 करोड़ का चंदा। आखिर क्यो?’

रोशन राय ने लिखा, ‘इस कार्यालय वाली एक कंपनी ने भाजपा को 1300 करोड़ रुपये का चंदा दिया।’

पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने लिखा, ‘देख क्या रहा है ब्रो? 1300 करोड़ रुपये चंदे में दिये है मैंने।’

वहीं इसके अलावा अपर्णा अग्रवाल, जसविंदर कौर, सलमान प्रतापगढ़ी, प्रियंका देशमुख, जॉनी आंबेडकरवाद, शेखर और प्रताप सोलंकी ने भी यही दावा किया है।

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने सबसे पहले फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला, जिसमें हमने पाया कि कंपनी का ऑफिस सोशल मीडिया पर वायरल दावों से बिलकुल अलग है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक़ फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को पहले मार्टिन लॉटरी एजेंसीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह एक जानी-मानी कंपनी है, जिसका 2 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक के कारोबार है। यह कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट के नाम से रजिस्टर्ड है और कंपनी के मालिक का नाम सैंटियागो मार्टिन है। 

Source: Future Gaming and Hotel Services

वहीं आजतक की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्टिन ने लॉटरी बिजनेस में 13 साल की उम्र में कदम रखा था और पूरे देश में लॉटरी के खरीदारों और विक्रेताओं का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया है। मार्टिन को कई बार देश में सबसे ज्यादा टैक्सपेयर्स का खिताब मिला है। कंपनी के पास 13 राज्यों में 1,000 से ज्यादा कर्मचारी है। वहीं बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी दो अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के कारोबार के साथ भारत के लॉटरी उद्योग में अग्रणी खिलाड़ी है।

पड़ताल में हमे आगे हेराल्ड की रिपोर्ट मिली। इस मुताबिक तमिलनाडु में मार्टिन संतियागो ड्राविडा मुन्नेत्र कजागम (डीएमके) के साथ गहरे संबंध हैं। केरल में एलडीएफके साथ अच्छा संबंध था। अपनी इवेंट मैनेजमेंट फर्म के माध्यम से बहुत लंबे समय तक डीएमके से जुड़ा लॉटरी किंग मार्टिन के दामाद आधव अर्जुन हाल ही में विदुथलई चिरुतईगल कैची (वीसीके) तमिलनाडु में शामिल हो गया। बता दें कि तमिल नाडु में डीएमके और वीसीके गठबंधन में है। यानि मार्टिन का दामाद फिलहाल इंडिया गठबंधन का हिस्सा है।

इसके अलावा हमें जनवरी 2023 की G2G नामक मीडिया द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के दामाद डीएमके का मुख्य चुनाव रणनीतिकार का बनने वाले हैं। इसके साथ हाल ही में प्रकाशित एक इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मार्टिन के दामाद आधव अर्जुन का तमिल नाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के दामाद से भी घनिष्ठ संबंध है।

वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी सितंबर 2010 में केरल हाई कोर्ट में घोटाले के दागी सैंटियागो मार्टिन का केस लड़ा था। हालाँकि उन्हें कम्युनिस्टों के विरोध के चलते मामले से नाम वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। तब कॉन्ग्रेस के मीडिया प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि पार्टी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है, भले ही सिंघवी ने इस मामले से हटने की घोषणा की है।

द इंडियन एक्सप्रेस की 2011 की रिपोर्ट के अनुसार, भ्रष्टाचारी सैंटियागो मार्टिन करुणानिधि परिवार के करीबी हैं। इंडिया टुडे के अनुसार, फरवरी 2011 में फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज के मालिक ने 50 करोड़ रुपये खर्च किए और करुणानिधि की 75वीं फिल्म को एक स्क्रिप्टराइटर के रूप में प्रस्तुत करने में मदद की। रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म का नाम ‘इलैगन’ था और यह 3 साल तक संविदा नामित व्यापारी ने इसे पुनः प्रेरित किया। करुणानिधि को इस फिल्म के स्क्रिप्टराइटर के रूप में 45 लाख रुपये दिए गए।

लॉटरी किंग का तालुक डीएमके से ही नहीं बल्कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से भी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 2007 में सैंटियागो मार्टिन ने चार चुनावी बॉन्ड्स के माध्यम से देशाभिमानी नामक कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र को ₹50 लाख के चारों चुनावी बॉन्ड्स के माध्यम से ₹2 करोड़ दान किया। 2016 में केरल के मुख्यमंत्री पिणारायी विजयन के करीबी वकील एमके दामोदरन ने सैंटियागो मार्टिन की प्रतिनिधित्व किया। बाद में एमके दामोदरन जो केरल के मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार बन गए। इतना ही नहीं, सैंटियागो मार्टिन का तृणमूल कांग्रेस से भी संबंध है। G2G न्यूज़ के मुताबिक लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। नवंबर 2022 में, सीबीआई ने बताया था कि तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) के मंत्री अनुब्रत मंडल और उनकी बेटी ने तीन साल में 5 बार यह लॉटरी जीती है।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि फ्यूचर गेमिंग कोई छोटी कंपनी नहीं है। इस कंपनी का 2 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का कारोबार है। वायरल तस्वीर भ्रामक है।

Share