बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, सीरम इंस्टीट्यूट से चंदा मिलने के बाद बीजेपी ने नहीं दी अन्य वैक्सीनों को मान्यता, मोदी-शाह को लेकर सवाल पर चुनाव आयोग ने नहीं दिया जवाब, बीजेपी ने गाय का मांस निर्यात करने वाली कंपनियों से लिया चंदा, नासिक में राहुल गाँधी की रैली में जुटी भारी भीड़ और बीजेपी द्वारा पाकिस्तानी कंपनी से चंदा लेने के दावों को शामिल किया है।
1. सीरम इंस्टीट्यूट से चंदा मिलने के बाद बीजेपी ने नहीं दी अन्य वैक्सीनों को मान्यता?
कांग्रेस समर्थक रोशन राय ने डोनेशन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘चौंकाने वाला खुलासा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भाजपा को 50 करोड़ रुपये का दान दिया। क्या यही कारण है कि भारत में किसी अन्य वैक्सीन को अनुमति नहीं दी गई?’
🚨SHOCKING EXPOSÊ
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) March 14, 2024
SERUM INSTITUTE OF INDIA Donated 50 Crore Rupees to the BJP.
Is that the reason why no other vaccine was allowed in India? pic.twitter.com/WGv9CqIF7r
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि सरकार द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से दान प्राप्त करने के बाद भारत में अन्य टीकों को मंजूरी नहीं देने का आरोप झूठा है। साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट ने चुनावी बांड के जरिये किसी को भी दान नहीं किया। सीरम इंस्टीट्यूट ने इलेक्टोरल ट्रस्ट के जरिये 2022 (कोविशील्ड के लॉन्च के दो साल बाद) भाजपा को दान दिया था।
2. पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर सवाल पर चुनाव आयोग ने नहीं दिया जवाब?
कांग्रेस समर्थक दयाशंकर मिश्रा ने लिखा, ‘संकटमोचक राजीव कुमार… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ हेट स्पीच पर कार्रवाई नहीं करने और विपक्ष को निशाना बनाने के सवाल को टालने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को बधाई। परफार्मेंस धमाकेदार रही। अब कोई भी पद और पद्मश्री से लेकर भारत रत्न तक दिया जा सकता है। ऐसे आज्ञाकारी और संकटमोचक अफ़सर ही लोकतंत्र के नाम पर लोकतंत्र की हत्या करते हैं’
संकटमोचक राजीव कुमार…
— Dayashankar Mishra (@DayashankarMi) March 16, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ हेट स्पीच पर कार्रवाई नहीं करने और विपक्ष को निशाना बनाने के सवाल को टालने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को बधाई।परफार्मेंस धमाकेदार रही।
अब कोई भी पद और पद्मश्री से लेकर भारत रत्न तक… pic.twitter.com/GX1LhdWtn2
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असल में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकारों के सवालों को एक साथ नोट किया और उसके बाद उनका जवाब दिया। चुनाव आयोग ने महिला पत्रकार एश्लिन मैथ्यू के सवाल का जवाब भी दिया था। जाहिर है कि चुनाव आयोग की छवि खराब करने की मंशा से वायरल किया गया है।
3. बीजेपी ने गाय का मांस निर्यात करने वाली कंपनियों से लिया चंदा?
सपा समर्थक शिवराज यादव ने अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा, ‘आइए भारतीय जनता पार्टी के फर्जी गौरक्षक से पर्दा हटाते हैं!! पहली तस्वीर देखिए मोदी जी गाय के बछड़े से कितना प्यार कर रहे हैं? अच्छी बात है? अब दूसरी तस्वीर देखिए जिसमे मोदी सरकार ने बीफ कंपनियों से 250 करोड का चंदा लिया है! ये बीफ कंपनियां गाय का मांस विदेशों में निर्यात करती हैं!! क्या अभी भी कोई शक है?? अगर नहीं तो रिट्वीट करके आगे भेजिए!’
आइए भारतीय जनता पार्टी के फर्जी गौरक्षक से पर्दा हटाते हैं!!
— ShivRaj Yadav (@shivayadav87_) March 16, 2024
पहली तस्वीर देखिए मोदी जी गाय के बछड़े से कितना प्यार कर रहे हैं? अच्छी बात है?
अब दूसरी तस्वीर देखिए जिसमे मोदी सरकार ने बीफ कंपनियों से 250 करोड का चंदा लिया है!
ये बीफ कंपनियां गाय का मांस विदेशों में निर्यात करती… pic.twitter.com/yeswT40T2b
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल दावा भ्रामक है, बीजेपी को 2013-2014 वित्तीय वर्ष में गौमांस निर्यात करने वाली कंपनियों से डोनेशन नहीं मिला था। बीजेपी को डोनेशन देने वाली तीनों कम्पनियाँ भैंस का मांस निर्यात करती हैं। साथ ही अखबार की यह कटिंग 2015 की है, इसका इलेक्टोरल बॉन्ड से लेना देना नहीं है।
4. नासिक में राहुल गाँधी की रैली में जुटी भारी भीड़ बताकर पुराना वीडियो वायरल
कांग्रेस नेता रोहित चौधरी ने लिखा, ‘आज नासिक, महाराष्ट्र में राहुल गांधी जी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” की भीड़ देखिए मीडिया में ये सब नहीं दिखाया जा रहा!’
आज नासिक, महाराष्ट्र में राहुल गांधी जी की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" की भीड़ देखिए 👇🇮🇳
— COL Rohit Chaudhry (@ColRohitChaudry) March 14, 2024
मीडिया में ये सब नहीं दिखाया जा रहा !#CongressKiSarkar pic.twitter.com/DnvcoJziwT
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल यह दावा भ्रामक निकला। जाँच में पता चला कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नासिक का नहीं है। यह वीडियो दिसम्बर 2016 में राजस्थान के दौसा में भारत जोड़ो यात्रा का है।
5. इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली ‘Hub Power’ कंपनी पाकिस्तानी नहीं है
कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने एक्स पर लिखा, ‘चंदाचोर मोदी नरेन्द्र मोदी इस्तीफ़ा दो बीजेपी ने पाकिस्तान की कंपनी से डोनेशन लिया है, देश को लूटने के लिए बाकायदा संसद में कानून बनाया गया,सदी का सबसे भ्रस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है! बीजेपी की सरकार अब सिर्फ और सिर्फ ईवीएम मशीन ही बना सकती है!’
#चंदा_चोर_मोदी
— Shahnawaz Aslam (@ShahnawazAslamm) March 14, 2024
🔴नरेन्द्र मोदी इस्तीफ़ा दो🔴
बीजेपी ने पाकिस्तान की कंपनी से डोनेशन लिया है,
देश को लूटने के लिए बाकायदा संसद में कानून बनाया गया,सदी का सबसे भ्रस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है!
बीजेपी की सरकार अब सिर्फ और सिर्फ ईवीएम मशीन ही बना सकती है!!!#ElectoralBondScam… pic.twitter.com/NTd8jfojKF
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि पाकिस्तानी कपंनी द्वारा बीजेपी को चंदा मिलने का दावा पूरी तरह गलत है। इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली Hub Power Company पाकिस्तानी की कंपनी नहीं है, यह दिल्ली की एक कंपनी है।