सोशल मीडिया पर इस हफ़्ते कई फर्जी दावे शेयर होते देखे गए। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ओएफ की इस साप्ताहिक सीरिज में ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ और उनके फैक्ट चेक में हमनें यूपी के बांदा में सवर्णों द्वारा दलित महिला के साथ बलात्कार और हत्या, मध्य प्रदेश चुनाव में अभिनेता कार्तिक आर्यन का कांग्रेस को समर्थन, इजरायली सेना को हुए नुकसान की वजह से सांसदों के रोते हुए छोड़ी मीटिंग, फिलिस्तीन के समर्थन में फ्रांस में एकजुट हुए लाखों लोग, ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ की शुरुआत अरविन्द केजरीवाल ने की दावों को शामिल किया है।
1.यूपी के बांदा में सवर्णों द्वारा दलित महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या
उत्तर प्रदेश कांग्रेस का आधिकारिक X हैंडल ने पोस्ट किया, ‘बाँदा में दलित महिला की गैंगरेप कर हत्या कर दी गयी। महिला का शव निर्वस्त्र हालात में तीन टुकड़ों में मिला। सिर अगल, हाथ अलग और बाक़ी का भाग अलग। बदतर प्रदेश के लिए दलित और महिला दोनों ही होना अभिशाप हो गया है। दलित और महिला विरोधी इस सरकार को किसी भी दलित की पीड़ा नज़र नहीं आती। जब चारो ओर अंधेर ही पसरा हुआ है तो क्या ऐसे माहौल में इस दलित महिला को इंसाफ़ मिलेगा? वैसे, नीचों की जमात से अपेक्षा तो नहीं ही है।’
बाँदा में दलित महिला की गैंगरेप कर हत्या कर दी गयी। महिला का शव निर्वस्त्र हालात में तीन टुकड़ों में मिला। सिर अगल, हाथ अलग और बाक़ी का भाग अलग।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 2, 2023
बदतर प्रदेश के लिए दलित और महिला दोनों ही होना अभिशाप हो गया है।
दलित और महिला विरोधी इस सरकार को किसी भी दलित की पीड़ा नज़र नहीं… pic.twitter.com/NmY8gP2GOX
फैक्ट चेक: हमने अपने फैक्ट चेक में पाया कि महिला की मौत आटा चक्की में फँसने की वजह से हुई थी। महिला का बलात्कार और हत्या का दावा गलत है।
यूपी के बांदा में सवर्णों द्वारा दलित महिला के साथ बलात्कार और हत्या का दावा गलत है, हादसे पर विपक्ष ने की ओछी राजनीतिhttps://t.co/rMD24YtQO5
— @OnlyFactIndia Hindi (@onlyfactindiah1) November 3, 2023
2. मध्य प्रदेश चुनाव में अभिनेता कार्तिक आर्यन का कांग्रेस का समर्थन
कांग्रेस समर्थक रविन्द्र कपूर ने कार्तिक आर्यन का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आख़िरकार बॉलीवुड भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रति जाग उठा है। कार्तिक आर्यन ने मध्यप्रदेशचुनाव2023 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है.’
Finally Bollywood has woken up towards the Indian National Congress.
— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) October 30, 2023
Bollywood heartthrob Kartik Aryan
has extended his support for Indian National Congress in #MadhyaPradeshElections2023 🔥🔥🔥❤️👌👇
Yet another great campaign from @INCMP pic.twitter.com/1TEJxfFLvm
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला। जांच में पता चला कि मूल वीडियो DisneyPlusHS का एक विज्ञापन है, जिसे एडिट कर वायरल किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश चुनाव में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कांग्रेस का समर्थन किया? वायरल वीडियो एडिटेड हैhttps://t.co/SKrl7Q6KOg
— Only Fact (@OnlyFactIndia) October 30, 2023
3. इजरायली सेना को हुए नुकसान की वजह से सांसदों के रोते हुए छोड़ी मीटिंग
प्रोपोगेंडा पत्रकार अली सोहरब ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमास के खिलाफ इजरायल की अब तक हुई “भारी हताहतों” के कारण कई इजरायली नेसेट सदस्यों ने रोते हुए अपनी बैठक छोड़ दी।’
हमास के खिलाफ इजरायल की अब तक हुई "भारी हताहतों" के कारण कई इज़राइली नेसेट सदस्यों ने रोते हुए अपनी बैठक छोड़ दी।pic.twitter.com/sdy0qTwDId
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) November 1, 2023
फैक्ट चेक:पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। फैक्ट चेक में पता चला कि असल में यह वीडियो 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों द्वारा किए गए हमले की फुटेज की स्क्रीनिंग का है।
इजरायल के सैनिकों को नुकसान की वजह से सांसदों के रोने का दावा गलत हैhttps://t.co/uwksazPXQb
— Only Fact (@OnlyFactIndia) November 2, 2023
4. फिलिस्तीन के समर्थन में फ्रांस में एकजुट हुए लाखों लोग
काशिफ अर्श्लान ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि दावा किया गया है कि फ्रांस में 10 लाख से अधिक लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।
दावा किया गया है कि फ्रांस में 10 लाख से अधिक लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/suWp7ItHug
— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) October 29, 2023
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो ब्राजील में फुटबॉल फैंस की रैली का है।
ब्राजील फुटबॉल प्रशंसकों का वीडियो फ्रांस में फिलीस्तीन समर्थक रैली बताकर वायरलhttps://t.co/hMPoqv9Gsh
— Only Fact (@OnlyFactIndia) November 5, 2023
5. ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ की शुरुआत अरविन्द केजरीवाल ने की
हरियाणा की बीजेपी सरकार के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में बुजर्गों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ की शुरुआत की है लेकिन आम आदमी पार्टी का दावा है कि इस योजना की शुरुआत सबसे पहले उनकी सरकार ने की थी और बीजेपी अब इसकी नकल कर रही है। मनोहर लाल खट्टर ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए प्रदेश सरकार रेलवे यात्रा मुफ़्त करवाएगी। इसके लिए हमने 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ बनाई है, निश्चित रूप से आपको इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चलाई। इस योजना के तहत हम दिल्ली के 75,000 से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं। हमें ख़ुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही है खट्टर साहिब, अगर इसके कार्यान्वन में कोई तकलीफ़ आये तो पूछ लीजिएगा, हरियाणा वासियों की मदद करने में हमें बड़ी ख़ुशी होगी’
“मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चलाई। इस योजना के तहत हम दिल्ली के 75,000 से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं। हमें ख़ुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की… https://t.co/JdgNqsx8h0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 5, 2023
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में सामने आया कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ मध्य प्रदेश में वर्ष 2012 से चल रही है, इसके अलावा 2013 में राजस्थान और 2014 में उत्तराखंड में भी इस योजना की शुरुआत हुई थी। अरविन्द केजरीवाल ने साल 2018 में इस योजना की शुरुआत की थी यानि अरविन्द केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने से पूर्व से यह योजना चल रही है।
अरविंद केजरीवाल का दावा कि उनकी पार्टी ने 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' की सबसे पहले शुरुआत की हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है, इस तरह की योजना उनके सीएम बनने से पहले से चल रही है। साल 2012 से मध्य प्रदेश में यह योजना चल रही है।https://t.co/yVXtSYbuyv
— Only Fact (@OnlyFactIndia) November 5, 2023