बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों को चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘ओएफ’ की इस साप्ताहिक सीरिज में ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में प्रियंका गाँधी ने कहा कि पीएम मोदी के लिए 16000 हजार करोड़ में दो प्लेन खरीदे गए, मुस्लिम युवती सलमा को भगवा लव ट्रेप में फंसाया, 7 अक्टूबर को इजरायल ने अपने ही नागरिकों की हत्या की, धनतेरस पर एक हिंदू ने जुए में अपनी पत्नी को गिरवी रख दिया, मोदी राज में देश में पटाखों पर प्रतिबंध दावों को शामिल किया है।
1. प्रियंका गाँधी ने कहा कि पीएम मोदी के लिए 16000 हजार करोड़ में दो प्लेन खरीदे गए
कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने मध्यप्रदेश में एक सभा ने कहा कि जब आप अखबार में पढ़ते हैं कि मोदी जी के लिए सरकार ने 16 हजार करोड़ दो जहाज खरीदे तो जान लीजिए, वो आपका पैसा है। ये पैसा आपके स्कूलों, अस्पतालों, नए उद्योगों में खर्च होना था, पुरानी पेंशन स्कीम में खर्च होना था। वहीं जब हमने इस दावे की पड़ताल तो यह दावा भ्रामक निकला। कांग्रेस के ऑफिशल X हैंडल ने प्रियंका गांधी के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा ‘जब मोदी जी के लिए 8000 करोड़ रुपए का हवाई जहाज खरीदा जाता है तो जान लीजिए, वो आपका पैसा है। ये पैसा आपके स्कूलों, अस्पतालों, नए उद्योगों में खर्च होना था, पुरानी पेंशन स्कीम में खर्च होना था।
फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह प्लेन सिर्फ पीएम मोदी के लिए नहीं है, बल्कि अन्य VVIP लोगों के लिए भी इसे इस्तेमाल किया जायेगा। वहीं विमानों को खरीदने की प्रक्रिया UPA सरकार ने ही की थी।
2. मुस्लिम युवती सलमा को भगवा लव ट्रेप में फंसाया
इस्लामिक चरमपंथी हैंडल IND Story ने X पर लिखा, ‘सलमा से राधा बनी मुस्लिम युवती ,, मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी राज संग लिए 7 फेरे, मंदिर से ही ससुराल हुई रवाना UP : सीतापुर में मुस्लिम समुदाय की लड़की सलमा ने हिंदू प्रेमी राज के साथ वैदिक रीति रिवाज से शादी की। मुस्लिम लड़की सलमा ने राधा बनकर अपने प्रेमी राज के साथ सात फेरे लिए। मंदिर में वरमाला हुई.. वहीं से सलमा से बनी राधा की विदाई हुई। शादी के बाद राधा ने बोला हिंदू समाज में आकर अच्छी लग रही है। सलमा उर्फ़ राधा की प्रेमी राज से शादी को हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने कराया। वे अब तक 60 से अधिक मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर उनकी शादी हिंदू युवाओं से करा चुके हैं। यह बिल्कुल भी Bhagwa LoveTrap नहीं है।’
फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि मुस्लिम युवती ने खुद की मर्जी शादी की है। भगवा लव ट्रैप का दावा झूठा है।
3. सात अक्टूबर को इज़रायली सेना ने अपने ही नागरिकों की हत्या की
आतंकी संगठन हमास समर्थक सीरियन गर्ल ने X पर लिखा, ‘ इज़रायल ने स्वीकार किया है कि एपैच हेलीकॉप्टर्स ने सुपरनोवा संगीत महोत्सव से भाग रहे अपने नागरिकों पर आक्रमण किया। “पायलट्स को बस्तियों में आतंकवादी और नागरिक, को पहचानने में बहुत कठिनाई हो रही थी। पहले आतंकवादियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की दर बहुत तेज थी, लेकिन उसके बाद पायलट्स ने हमलों को धीरे-धीरे कम करना शुरू किया और सावधानीपूर्वक लक्ष्यों का चयन करना शुरू किया।”
फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि 7 अक्टूबर की सुबह हुए घटनाओं के बाद, हमास आतंकी बॉर्डर पार कर गाजा पट्टी में भागने का प्रयास कर रहें थे तब गाजा सीमा के पास इज़रायली एयरफोर्स ने उनके ऊपर एयरस्ट्राइक किया। इजरायल द्वारा अपने नागरिकों की हत्या का दावा गलत है।
4. धनतेरस पर एक हिंदू ने जुए में अपनी पत्नी को गिरवी रख दिया
सोशल मीडिया पर एक इंफोग्राफिक इमेज वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि धनतेरस पर पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया। इस वायरल तस्वीर को इस्लामिक कट्टरपंथी और वामपंथी द्वारा हिंदू धर्म से जोड़कर साझा किया। काशिफ अरसलान ने एक्स पर लिखा, ‘उत्तरप्रदेश – हिन्दू पति जुए में हारने के बाद पत्नी को रख दिया गिरवी।‘
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि आरोपी और पीडिता मुस्लिम समुदाय से है, इस मामले का हिंदू और धनतेरस से कोई लेना देना नहीं है।
5. मोदी राज में देश भर में पटाखों पर प्रतिबन्ध लगा
इस्लामिक चरमपंथी वाजिद खान ने एक्स पर लिखा, ‘मोदी राज में हिंदू त्योहार भी नहीं मना सकते।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल बेरियम साल्ट्स का प्रयोग करने वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है।
इसे भी पढ़िए: बीजेपी नेता का किसानों पर विवादित बयान का पुराना वीडियो वायरल
This website uses cookies.