अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

देश के पांच राज्यों में चुनावी मौसम के बीच सोशल मीडिया पर इस पूरे हफ्ते फर्जी और भ्रामक दावों में तेजी आ गई है। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘ओएफ’ की इस साप्ताहिक सीरिज में ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में साधु-संतों ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटने, उमा भारती का बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील, केबीसी शो में कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों के कर्जमाफी का सवाल, पीएम मोदी द्वारा विपक्ष को फांसी देने और मध्यप्रदेश में हिंदुओ द्वारा सिख को पीटने वाले दावे को शामिल किया है।

1. साधु-संतों ने मध्यप्रदेश में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटने की बात कही? 

कांग्रेस नेता रशीदा मुस्तफा ने एक्स पर लिखा, ‘वायरल वीडियो संत महात्माओं ने शिवराज और बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने से किया इंकार, संत बोले इस बार बीजेपी 50 सीटों में ही सिमट जायेगी।’

 फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि सीएम शिवराज का वायरल वीडियो एडिटेड है, इसमें फर्जी आवाज को जोड़ा गया है। असल वीडियो दो साल पुराना है जिसमे शिवराज सिंह साधु-संतों के साथ कोरोना संकट पर बात कर रहे हैं।

2. उमा भारती ने कि बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील?

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने बीजेपी को वोट न देने की अपील की है और भाजपा को कड़ा सबक सिखाने को कहा।’

फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में उमा भारती शराब नीति के खिलाफ आवाज़ उठा रही है।

3. KBC में पूछा गया कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी पर सवाल

कांग्रेस कार्यकर्ता  इसराएल कुरैशी ने लिखा, ‘जब केबीसी में पूछा गया किसानों की कर्जमाफी पर सवाल….सुनिए MP में कमलनाथ जी ने कितने किसानों का कर्ज माफ किया औऱ शिवराज चौहान ने क्या किया।’

Source- X

फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि  KBC का वायरल वीडियो में एडिट किया गया है। असल वीडियो में अभिनेता अमिताभ बच्चन कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए कर्ज माफी के बारे में सवाल नहीं पूछ रहे हैं।

4. पीएम मोदी ने कही विपक्ष को फांसी देने की बात?

कांग्रेस कार्यकर्ता सियाराम सोनी ने एक्स पर लिखा, ‘मोदी जी विपक्ष से इतना डरे हुए है कि 65 साल में देश के किसी प्रधानमंत्री ने विपक्ष के लिए जनता से फांसी की मांग नहीं ! कमल का बटन अब वो दबाएगा जिसे भ्रष्टाचार रूपी कीचड़ और फैलाना होगा, बाकि जनता ने तो तय कर लिया है की कीचड़ में खिलने वाले कमल को नहीं खिलाना है !‘

फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि पीएम मोदी ने विपक्ष को फांसी देने की बात नहीं कही थी, बल्कि भ्रष्टाचारियों को फांसी देने की बात कह रहें थे। वायरल वीडियो एडीटेड है।

5. मध्यप्रदेश में बाइक सवार सिख को हिंदुओ ने पीटा? 

कांग्रेस नेता राना गुरजीत सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह अत्यंत दुख की बात है कि हमें मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सिख पर हुए क्रूर हमले के बारे में पता चला है। यह घटना सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए सभी समुदायों के बीच सहानुभूति और सम्मान को बढ़ावा देने के महत्व की याद दिलाती है।’

अनीस ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश – जबलपुर में हिन्दू भीड़ द्वारा सिख पर हमला किया गया। धार्मिक नारा लगाते हुए लोगों ने सिख समुदाय के एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा।’

फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि जिस शख्स को पीटा गया वह कांग्रेस नेता है, जिसे जिम में शराब पार्टी की शिकायत करने की वजह से पीटा गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी सिख समुदाय से है। घटना में किसी तरह का सांप्रदायिक विवाद नहीं है।

इसे भी पढ़िए: संजय राउत ने यहूदियों की हत्या को सही ठहराया था, DFRAC ने फैक्ट चेकिंग के नाम पर फैलाया झूठ

Share
Tags: Congress Fact Check Fake News mp election PM Modi top 5 fake news of the week फैक्ट चेक

This website uses cookies.