अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, यूपी के बुलंदशहर में प्रधान द्वारा दलित युवक की बारात रोकने, लोकसभा अध्यक्ष-राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी को अभिवादन देने, विराट कोहली द्वारा बीफ सेवन, करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह के हत्यारे के भाजपाई होने और यूपी में बुजुर्ग को जूते की माला पहनाकर घुमाने की घटना के सांप्रदायिककरण दावों को शामिल किया है।

1. यूपी के बुलंदशहर में प्रधान ने रोकी दलित युवक की बारात? 

दलित टाइम्स ने लिखा, ‘यूपी के बुलंदशहर में दलित लड़की की बारात आई तो ग्राम प्रधान योगेंद्र शर्मा ने घर के सामने रोड पर कार खड़ी करके बारात का रास्ता रोक दिया। लोगों ने विरोध किया तो पिस्टल निकाल ली। प्रधान पर FIR दर्ज हो गई है…’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि दोनों पक्षों में गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हुआ था। ग्राम प्रधान द्वारा दलित युवक की बारात रोकने का दावा भ्रामक है।

2. पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए लोकसभा स्पीकर, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति?

आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के नेता कृति आज़ाद ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस चित्र का कैप्शन क्या होना चाहिए?’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। जांच में पता चला कि ओम बिड़ला, जगदीप धनखड़ और द्रौपदी मुर्मू पीएम के सामने हाथ नहीं जोड़ रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी अन्य नेताओं के साथ फोटो खिंचवा कर वापस जा रहे थे। पहले उन्होंने सभी को हाथ जोड़कर नमस्कार किया और फिर सभी नेताओं ने जाने से पहले नमस्कार किया।

3. क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने खाया बीफ? 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर HYDROGEN X नाम के यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर करके लिखा, ‘अमेरिका के फ्लोरिडा में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का रेस्टोरेंट बिल. हिंदू होते हुए भी ये बीफ़ खा रहे हैं.’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि विराट कोहली और अनुष्का से जोड़कर रेस्टोरेंट के बिल की फोटो झूठे दावे के साथ शेयर की गई है।

4. करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह का हत्यारा निकला भाजपाई?

गोपाल सिंह ने एक्स पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा की जिसने करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेवारी ली वो तो भाजपाई निकला’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा निकला। जांच में पता चला कि वायरल फोटो में दिख रहे शख्स का नाम भी रोहित गोदारा ही है, लेकिन ये वो रोहित गोदारा नहीं है जिसपर सुखदेव सिंह की हत्या का आरोप लगा है। दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं।

5. यूपी के सिद्धार्थनगर में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को जूते की माला पहनाकर सड़क पर घुमाया गया

AIMIM नेता मोहम्मद नसीरुद्दीन ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक भयावह घटना में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति के चेहरे पर स्याही पोतकर और उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे घुमाया गया। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।’ 

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि बुजुर्ग शख्स को किशोरी से छेड़छाड़ की वजह से उसका मुँह काला कर उसे घुमाया गया था। साथ ही इस घटना कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। आरोपियों में एक मुस्लिम युवक जफर भी शामिल है। 

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading top 5 fake news of the week फैक्ट चैक वायरल

This website uses cookies.