बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, इजरायल की जेल में फिलीस्तीनी महिला पर तेजाब डालने और ऊँगली काटने का दावा, मध्यप्रदेश के बालाघाट में तीन दिसम्बर से पहले मतगणना शुरू होने का वीडियो, 41 मजदूरों के सुरंग से बाहर आने बाद सीएम धामी का रोड शो, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के लोगो को बदलने का दावा और मेरठ में दलित-पिछड़ी जाति के युवक पर ठाकुर द्वारा पेशाब करने के दावे को शामिल किया है।
1. इजरायली जेल में बंद फिलीस्तीनी महिला इसरा जाबिस पर डाला गया तेज़ाब?
मोहम्मद तनवीर ने लिखा, ‘यह इसरा है आतंकी संगठन इजरायल ने इसरा का अपहरण करके इनके हाथों की सारी उंगलियों को काट दिया था। चहरे पर तेजाब डाल दिया और न कोई दवा दिया न इलाज कराने दिया कई सालों तक बंदी बनाए रखा 11 साल बाद हमास ने रिहा करवा दिया।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि गिरफ्तारी के बाद फिलीस्तीन महिला इसरा जाबिस पर तेजाब डालने और ऊँगली काटने का दावा गलत है। इसरा कार ब्लास्ट हादसे में घायल हुई थी। इजराइल ने उन्हें बम ब्लास्ट का दोषी माना था।
2. मध्यप्रदेश के बालाघाट में तीन दिसम्बर से पहले शुरू हो गयी मतगणना?
सदफ आफरीन ने लिखा, ‘मध्यप्रदेश बालाघाट में मतगणना से पहले खोले गए पोस्टल बैलेट बॉक्स, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल! मध्यप्रदेश में वोटों की गिनती 3 तारीख को होनी है, लेकिन अभी से पोस्टल बैलेट क्यों गिने जा रहे है?? कही यह सब कोई बड़ी साजिश तो नही?? कोई खास पार्टी को लाभ पहुंचाने की नियत से तो यह नही किया जा रहा है?? वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने बालाघाट के कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को निलंबित करने की मांग की है!’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि मतगणना का दावा गलत है। असल में बालाघाट के स्ट्रोंग रूम में कांग्रेस और बीजेपी के लोगों की मौजूदगी में डाकमतों की छटनी का काम किया गया था।
3. 41 मजदूरों के सुरंग से बाहर आने बाद सीएम धामी ने निकाला रोड शो?
वर्षा सिंह ने लिखा, ‘अब हर घटना एक इवेंट बन चुकी है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में 41 श्रमिकों के सुरक्षित निकलने के बाद एक रोड शो कर रहे हैं, हालांकि श्रमिक एक भी नहीं है साथ में…. वैसे श्रमिक हो भी क्यों और उनको लेकर किस बात का रोड शो, अब क्रेडेबिलिटी पर बात नहीं होगी, जिम्मेदारी के सवाल को टाल दिया जायेगा, बस जश्न टाइप फील करो और जैसे कोई एहसान हुआ हो जो 41 जिंदगियां बक्शने पर सरकार को धन्यवाद दो!’
फैक्ट चेक: पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। जांच में पता चला कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकलने के उपलक्ष्य में रोड शो नहीं निकाला था। सीएम धामी हल्द्वानी में ईजा-बैणी महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, साथ ही उन्होंने कई योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास भी किया। सीएम धामी का यह कार्यक्रम पूर्वनियोजित था। इस सम्बन्ध में अमर उजाला ने 8 दिन पहले खबर प्रकाशित की थी।
4. भारत सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के लोगो में अशोक चिह्न को हटाकर भगवान धन्वंतरि की फोटो लगाई?
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य थॉमस इसाक ने ट्वीट किया, ‘कल मैंने केरल को केंद्र द्वारा ‘पारिवारिक स्वास्थ्य केंद्रों’ का नाम बदलकर ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ करने की धमकी दिए जाने के बारे में ट्वीट किया था। आज की बुरी खबर – राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने अशोक प्रतीक को हिंदू भगवान धन्वंतरि की छवि से बदल दिया है। अव्वल दर्जे के कट्टर!’
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। जांच में पता चला कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के लोगो में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किया है। वहीं पुराने लोगो में अशोक स्तंभ भी नहीं था। पुराने लोगो में भगवान धन्वंतरि की फोटो ब्लैक एंड व्हॉइट थी, जिसे बदलकर नए लोगो में धन्वंतरि की कलर फोटो लगाई गई है। वहीं “इंडिया” की जगह “भारत” का प्रयोग किया गया है।
5. मेरठ में दलित-पिछड़ी जाति के युवक पर ठाकुर ने पेशाब किया?
सत्य प्रकाश भारती ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मध्यप्रदेश में आदिवासी के मुंह पर पंडित, और अब यूपी में पिछड़ी जाति के मुंह ठाकुर ने पेशाब की,वीडियो सामने है मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में दिवाली के दिन पिछड़ी जाति के छात्र का पहले अपरहण किया। रात भर बन्धक बनाकर पिटाई की। मन नहीं भरा तो छात्र के मुंह में सीधे पेशाब भर दिया। आरोपी अवि शर्मा,आशीष मलिक,राजन और मोहित ठाकुर हैं।’
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। जांच में पता चला कि पीड़ित और आरोपी दोनों एक ही जाती से हैं।
This website uses cookies.