बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, राजस्थान के अलवर में चला प्रशासन का बुलडोज़र, मजदूर को चमार कहने की वजह से हुई ब्राहमण युवक की हत्या, किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर की गई ढक्कन में लगी गोली की तस्वीर, कीचड़ से भरे स्कूल की तस्वीर और सुदर्शन सेतु से समुद्र की ओर हाथ हिलाने का पीएम मोदी के वीडियो को शामिल किया है।
1. राजस्थान के अलवर में चला प्रशासन का बुलडोज़र
शाहीन खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आप देख सकते हैं नया भारत के हुक्मरानों की क्रुरता और मानसिकता.!! राजस्थान के अलवर में बीफ की मंडी चलने के आरोप में प्रशासन द्वारा घरों पर बुलडोज़र के साथ साथ फसल लगे खेतों पर भी चलाई गई गाड़ी… और सबको जेल भी भेज दिया गया। यह है जलिम हुक्मरानों की छवियां।’
आप देख सकते हैं नया भारत के हुक्मरानों की क्रुरता और मानसिकता.!!
— Shahin khan (@KhanGirl_4) February 20, 2024
राजस्थान के अलवर में बीफ की मंडी चलने के आरोप में प्रशासन द्वारा घरों पर बुलडोज़र के साथ साथ फसल लगे खेतों पर भी चलाई गई गाड़ी…
और सबको जेल भी भेज दिया गया।
यह है जलिम हुक्मरानों की छवियां।
https://t.co/6Rq290dtCU
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। जांच में पता चला कि राजस्थान के अलवर में गौकसी करने वाले बदमाशों ने सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। यहाँ बड़े पैमाने पर गौकशी हो रही थी, साथ ही सरकारी जमीन पर फसल भी उगा रखी थी, जिसके बाद प्रशासन द्वारा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।
2. मजदूर को चमार कहने की वजह से हुई ब्राहमण युवक की हत्या?
क्राइम रिपोर्ट्स इंडिया ने एक वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘चेतावनी: ब्राह्मण पंकज उपाध्याय ने निचली जाति के मजदूरों के लिए चमार शब्द का इस्तेमाल किया और उन्हें मलबा हटाने के लिए बुलाया। हरिजन ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।’
Trigger Warning : Brahmin Pankaj Upadhya used the word Chammar for Lower Caste laborers and called them to remove the debris. The Harijans decided to do some lower order batting https://t.co/wUgWBtcavc
— Crime Reports India (@AsianDigest) February 20, 2024
फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में पता चला कि युवक की हत्या सड़क पर फैले बिल्डिंग मटेरियल को हटाने की बात पर हुई थी। इस घटना में कोई जातिगत एंगल नहीं है।
3. ढक्कन में लगी गोली की तस्वीर किसान आंदोलन की नहीं है
तस्वीर शेयर करते हुए मूकनायक पत्रकार सत्य प्रकाश भारती ने लिखा, ”कहते हैं बर्तन में छेद, अन्नदाता की थाली में छेद होता ही है.”
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि एक्स पर वायरल हो रही तस्वीर का मौजूदा किसान विरोध प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है। यह तस्वीर बांग्लादेश की है, जहां म्यांमार से चली गोलियां बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों की रसोई में रखे ढक्कन पर लग गई थी।
4. कीचड़ से भरे स्कूल की तस्वीर भारत की नहीं है
अमन पटेल ने लिखा, ‘इस तस्वीर को देखिए, उस प्रधानमंत्री के राज्य में जो 200 रुपये के जहाज में यात्रा करता है। 8000 करोड़. देश में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति, कीमत 3500 करोड़ रु. घोष काल में सनातनी संस्कार की शिक्षा आदर्श थी। देश का भविष्य और आपके अपने बच्चों का वर्तमान। विश्वगुरु को बदलते स्वच्छ भारत..स्कूल पर गर्व है। तुम्हें ये देखना नहीं है..तुम्हें बस आंखें और दिमाग बंद करके मंदिर-मंदिर जपना है..?’
देखिए इस तस्वीर को,
— Aman Patel (@socialistAman1) February 6, 2024
8000करोड़ के जहाज में घूमने वाले प्रधानमंत्री के राज्य में
दुनिया की सबसे ऊंची 3500 करोड़ की स्टैचू वाले देश में,
सनातनी संस्कार शिक्षा आदर्श के घोष काल में..
देश के,आपके अपने बच्चों के भविष्य का_ वर्तमान.
विश्वगुरू गर्वित बदलते स्वच्छ भारत का..स्कूल.… pic.twitter.com/goKW4Hamnp
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा निकला। जांच में पता चला कि यह तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि पाकिस्तान की है।
5. सुदर्शन सेतु से समुद्र की ओर हाथ हिलाने का पीएम मोदी का वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
सदफ अफरीन ने एक्स पर तंज कसते हुए लिखा, ‘बड़े बेकार लोग है! मोदी जी का वीडियो वायरल करके लिख रहे है–”मोदी जी समंदर में पानी के जहाज़ों को हाथ दिखा रहे है” लेकिन इन लोगो को यह नही पता कि मोदी जी मछलियों के भी प्रधानमंत्री है! हां नही तो!’
बड़े बेकार लोग है!
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) February 25, 2024
मोदी जी का वीडियो वायरल करके लिख रहे है–
"मोदी जी समंदर में पानी के जहाज़ों को हाथ दिखा रहे है"
लेकिन इन लोगो को यह नही पता कि मोदी जी मछलियों के भी प्रधानमंत्री है!
हां नही तो! pic.twitter.com/6ySVpumBbW
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि विरोधियों द्वारा केवल एक ही एंगल से पीएम मोदी का वीडियो शेयर किया जा रहा है। जबकि अन्य एंगल से देखने पर साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी समुद्र में बोट पर बैठे लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।