अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, हल्द्वानी में 6 मुसलमानों की मौत, हल्द्वानी में चलती कार में युवती से  गैंगरेप, आरक्षण के खिलाफ पीएम मोदी का बयान, गर्भवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए गुजरती डॉक्टर का वीडियो और राजस्थान में दलितों की बस्ती में दबंगों के हमले के दावों को शामिल किया है।

1. हल्द्वानी हिंसा में हुई 6 मुसलमानों की मौत? 

वाजिद खान ने एक्स पर लिखा, ‘उत्तराखंड के हलद्वानी में अब तक 16 साल के नाबालिग मुस्लिम लड़के सहित 6 मुस्लिम पुरुषों की हत्या कर दी गई है। जानी और उनका बेटा अनस, आरिस(16), फहीम, इसरार, सिवान। याद रहे ये संविधानिक भारत में हो रहा है।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में हमने पाया कि हल्द्वानी हिंसा में मृतकों में एक हिंदू भी शामिल है। लेकिन सिर्फ मुसलमानों की मौत के नाम पर सांप्रदायिक तनाव को भड़काया जा रहा है।

2. उत्तराखंड के हल्द्वानी में कार में युवती के साथ हुआ गैंगरेप?

कांग्रेस नेता नितेश अग्रवाल ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश हो या उत्तराखंड जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां-वहां माताऐं बहने बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। ताज़ा मामला हल्द्वानी का है जहां कार में अगवा कर गैंगरेप किया गया आखिर कब हमारी बेटियां बहने इनकी शिकार होती रहेगी?’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि हल्द्वानी में युवती के साथ गैंगरेप का दावा भ्रामक है। युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला गैंगरेप जैसा सामने नहीं आया है। युवती ने गैंगरेप को लेकर झूठ बोला था।

3. पीएम मोदी ने किया आरक्षण का विरोध?

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा, ‘मोदी जी क्या कह रहे हैं? “ये किसी भी प्रकार के आरक्षण के ख़िलाफ़ हैं? नौकरी में तो बिलकुल नहीं”? क्या हो रहा है भाजपा में?’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी ने किसी भी प्रकार से आरक्षण का विरोध नहीं किया है। असल में वह जवाहरलाल नेहरू द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्रियों को लिखे गए पत्र पढ़ रहे थे।

4. गुजरती डॉक्टर ने की गर्भवती महिला के साथ अश्लील हरकत?

इस्लामिक कट्टरपंथी काशिफ अरसलान ने लिखा, ‘एक गुजरती डॉक्टर, “रमेश भाई पटेल” ने सी-सेक्शन सर्जरी करा रहे एक मरीज के मुंह में अपना गुप्तांग डाल दिया”

Source-x

फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में हमने पाया कि यह वीडियो दो साल पुराना है। वहीं यह वीडियो का गुजरात के डॉक्टर का नहीं, बल्कि ब्राज़ील के डॉक्टर का है। आरोपी डॉक्टर को जेल में भेजा गया था।

5. राजस्थान में दलितों की बस्ती में दबंगों ने किया हमला? 

मनीष कुमार ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘राजस्थान में दलितों की बस्ती में दबंगों का हमला. इसे जंगल राज नही कहा जायेगा आ गया रामराज्य’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ता में पता चला कि दलितों की बस्ती में दबंगों के हमले का दावा गलत है। असल में, इस घटना में शामिल सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिन्होंने जमीनी विवाद के चलते आपस में मारपीट की थी।

Share
Tags: Congress Fake News haldwani voilence pm modi speech against reservation top 5 fact check violence in haldwani फैक्ट चेक

This website uses cookies.