अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, खुद को भगवान बताने वाला पीएम मोदी का बयान, चुनाव नतीजे से पहले मनोज तिवारी ने मान ली हार, जेपी नड्डा ने कहा, बीजेपी को RSS की जरूरत नहीं है, अमित शाह ने कहा गारंटी का भी कोई मतलब नहीं है और जौनपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर EVM से भरे ट्रक पकड़े जाने के दावे को शामिल किया है।

1. पीएम मोदी ने खुद को बताया भगवान?

वकील प्रशांत भूषण ने पीएम मोदी का वीडियो X पर  शेयर कर लिखा, ‘मोदी मान चुके हैं कि वह भगवान के अवतार है! अब आप समझ सकते हैं, संबित पात्रा क्यों कहता है कि भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं!‘

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। वास्तव में पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता भगवान है और उनकी सेवा के लिए परमात्मा ने मुझे भेजा है।

2. चुनाव नतीजे से पहले मनोज तिवारी ने मान ली हार?

बिट्टू शर्मा ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘नचनिया तिवारी ने आखिर कार हार मान ली है. कन्हैया कुमार का जीतना तय है..’

फैक्ट चेक: मनोज तिवारी का वायरल वीडियो एडिटेड है। असल में वह लोकसभा चुनाव 2024 नहीं, बल्कि 2009 में गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने के अनुभव के बारे में बता रहे थें।

3. ‘बीजेपी को RSS की जरूरत नहीं हैं…’, जेपी नड्डा का वायरल बयान एडिटेड है

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘आज सुबह BJP के एक बड़े नेता एयरपोर्ट लाउंज में मिल गए, बात बात में बोले नड्डा के बयान से पार्टी और RSS में सिर फ़ुटव्वल मच गई है। दो दिन पहले नड्डा जी ने कहा था कि अब BJP सक्षम है उन्हें RSS की ज़रूरत नहीं। फिर याद आया, टीवी पर यह खबर ख़ास दिखी नहीं – तो कितने डिबेट हुए इस पर?‘

फैक्ट चेक:  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एडिटेड बयान वायरल है। जेपी नड्डा ने कभी नहीं कहा कि बीजेपी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जरूरत नहीं है। जेपी नड्डा ने कहा कि संघ एक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है और बीजेपी एक राजनीतिक संगठन है। दोनों के कर्तव्य अलग-अलग हैं। दोनों संगठन एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और भारत की प्रगति के लिए काम कर रहे हैं।

4. ‘गारंटी का भी कोई मतलब नहीं है…’, अमित शाह का यह वीडियो एडिटेड है

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी के गारंटी की अमित शाह ने निकाली हवा’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि अमित शाह का यह बयान कांग्रेस के लिए था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी के लिए बताते हुए भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

5. जौनपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर EVM से भरे ट्रक पकड़े जाने का दावा भ्रामक है

ब्रज श्याम मौर्य ने एक्स पर कई वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लोकसभा 73 जौनपुर :- जौनपुर लोकसभा 73 मे आज वोटिंग के पश्चात , स्ट्रांग रूम के पास DCM मे भरी EVM पकडी गई । पूछताछ के बाद प्रशासन से स्पष्ट कोई जवाब नही दिया जा रहा। DM जौनपुर रविन्द्र कुमार मोदक और कप्तान द्वारा सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा जी को ही उल्टा धमकाया जा रहा…. ऐसा प्रतीत हो रहा है की प्रशासन भाजपा प्रत्याशी की मदद कर रहा है। इसलिए आप सब से निवेदन है कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे और आवाज उठाए’

फैक्ट चेक: जौनपुर में स्ट्रांग रूम के पास EVM से भरी ट्रक के पकड़े जाने का दावा भ्रामक है। असल में ट्रक में रिजर्व ईवीएम थीं, जो वहां गलती से पहुंच गया था।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading ok sabha election 2024 PM Modi top 5 fact check टॉप 5 फैक्ट चेक फैक्ट चेक

This website uses cookies.