अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने,  भाजपा की सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के नेता ने दी ठाकुरों को गाली, दिल्ली में पहलवानों को IPL मैच देखने से रोका गया, भाजपा विधायक ने पिछड़े वर्ग के युवक को डंडे से पीटा, पीएम मोदी के इशारे पर सीएम योगी के चेहरे को धुंधला कर दिया गया और यूपी में मुसलमानों को मतदान से रोकने के वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया है।

1. भाजपा की सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के नेता ने दी ठाकुरों को गाली?

आरजेडी समर्थक आलोक ने लिखा, ‘ठाकुर ( राजपूत) अपनी बहन बेटी को मेरे पास सु** दो एक रा** का एक करोड़ दूँगा” बीजेपी अपने सहयोगी ओमप्रकाश राजभर के पार्टी नेताओं से जिस तरह का बयान ठाकुर समाज पर दिला रहे हैं वह बेहद घटिया है। मुझे नहीं लगता है कि इतना घटिया बात सुनने के बाद ठाकुर समाज किसी भी सूरत में बीजेपी को वोट देंगे।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो करीबन 4 साल पुराना है, इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया था। साथ ही आरोपी शख्स किसी पार्टी का सदस्य नहीं था।

2. दिल्ली में पहलवानों को IPL मैच देखने से रोका गया? 

प्रेम कुमार ने लिखा, ‘पहलवानों को दिल्ली में IPL देखने से रोका गया पानी सिर के ऊपर से गुजरने लगा है मोदी राज में इंसान अब डरने लगा है। पहलवान अब क्रिकेट के दर्शक भी नहीं हो सकते। वो पहलवान जिन्होंने मोदी के प्रिय बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज़ उठाई थी। लाठियां खाई थीं। यौन उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष छेड़ा था।’

फैक्ट चेक: पहलवानों को आईपीएल देखने से रोकने का यह वीडियो एक साल पुराना है, जिसे हाल ही का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

3. भाजपा विधायक ने पिछड़े वर्ग के युवक को डंडे से पीटा?

डाक्टर विलास खारत ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘विपुल दुबे भाजपा विधायक जौनपुर विधानसभा उत्तर प्रदेश। शेयर करते रहें ताकि पिछड़ों को पता चले मनुवादियों का शैतानी और निर्दयी चेहरा। भाजपा यानि गुंडा पार्टी! इसलिए भाजपा को वोट देना चाहिए? बहुजन मुक्ति पार्टी ही बहुजनो की असली पार्टी!‘

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह मामला यूपी के शाहजहांपुर में का है। साथ ही आरोपी भाजपा विधायक विपुल दुबे नहीं बल्कि प्रतीक तिवारी है। जबकि पीड़ित राजीव भारद्वाज है। इसके अलावा इस मामले में किसी प्रकार का जातिगत एंगल नहीं है।

4. पीएम मोदी के इशारे पर सीएम योगी के चेहरे को धुंधला कर दिया गया?

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं!’

फैक्ट चेक:  योगी आदित्यनाथ के चेहरे को धुंधला नहीं किया गया है। ‘हिंदी खबर’ नामक चैनल ने अपने स्क्रीन के दाएं ओर धुंधला किया था, चूँकि सीएम योगी आदित्यनाथ ब्लर फ्रेम में आ रहें है, जिससे उनका चेहरा ब्लर दिख है। ‘हिंदी खबर’ के अलावा अन्य चैनलों पर योगी आदित्यनाथ का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

5. यूपी में मुसलमानों को मतदान से रोकने का दावा भ्रामक है

आम आदमी पार्टी के नेता सुनील ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में वोटिंग इसलिए रोकी जा रही है क्योंकि मुस्लिम ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं. यहां के हालात देखिए, कैसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है.’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, मध्यप्रदेश के भोपाल का है। जहाँ तीसरे चरण में मतदान हुआ था। हालाँकि वायरल वीडियो में ईसा के आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टी के लिए हमे चुनाव आयोग का बयान नहीं मिला है। लेकिन यह बात स्पष्ट है कि वायरल वीडियो यूपी का नहीं है।

Share
Tags: Congress Fact Check Fake News Misleading PM Modi top 5 fact check टॉप 5 फैक्ट चेक फैक्ट चैक

This website uses cookies.