Home अन्य बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक
अन्यहिंदी

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

Share
Share

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, लाल कृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को कहा भारतीय राजनीति के नायक, जेपी नड्डा ने कहा देश में 300 आतंकी घुसने वाले है, पीएम मोदी ने रविन्द्रनाथ टैगोर की उल्टी तस्वीर पकड़ी, पीएम मोदी ने किया यदुवंशियों का अपमान और सेना ने डाले फर्जी वोट जैसे दावों को शामिल किया है।

1. ‘राहुल गांधी भारतीय राजनीति के नायक है….’ लालकृष्ण आडवाणी का यह बयान फर्जी है

कांग्रेस नेता विकाश बंसल ने कहा, ‘राहुल गांधी भारतीय राजनीति का नायक है : लालकृष्ण आडवाणी. ( अवधभूमि डाट काम ) 7. मई. 2024. देश की पूर्व गृहमंत्री भारतरत्न श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आडवाणी ने कहा है कि भले ही मैं भाजपा से हूँ लेकिन मैं आज भारत देश की समाज सेवक के रूप में भारतीय जनता को ये कहना चाहता हूँ कि राहुल गांधी ही एक ऐसे इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमें वह निर्णय लेने की क्षमता है जो भारत देश के देशवासियों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। मैंने भी देश के लिए एक गृहमंत्री के रूप में सेवा की है। मगर मैंने कभी भी राजनीति में राहुल गांधी जैसा प्रभावशाली नेता नहीं देखा। लालकृष्ण आडवाणी का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब आज तीसरे चरण का चुनाव चल रहा है। उनके बयान को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है कि अभी हाल ही में उन्हें मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न दिया गया है ऐसे में राहुल गांधी की तारीफ करके लाल कृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।‘

फैक्ट चेक: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को नायक नहीं कहा हैं। वायरल बयान फर्जी है। मीडिया पोर्टल अवधभूमि डॉट कॉम जिसके हवाले से यह खबर वायरल थी, उन्होंने भी अपने वेबसाइट से इस खबर को हटा दिया है।

2. ‘देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं….’ जेपी नड्डा का यह बयान चार साल पुराना है

गायक और इंडी गठबंधन की समर्थक नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘नड्डा जी को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं? नड्डा जी कौन सी सुरक्षा एजेंसी के मुखिया हैं? क्या नड्डा जी जानते हैं कि विकास, रोज़गार और महँगाई-नियंत्रण के नाम पर वोट पाना संभव नहीं है? क्या नड्डा जी देश की जनता को डराना चाहते हैं?’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल अख़बार कटिंग अक्टूबर 2020 की है। अक्टूबर 2020 में सेना ने कहा था कि भारत में 300 आतंकी घुसने के फिराक में हैं, जिसका जिक्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी रैली में कर रहें हैं। इस मामले का हाल ही में वायु सेना के ऊपर हमले और लोकसभा चुनाव 2024 से कोई संबंध नहीं है।

3. पीएम मोदी द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर को उल्टी पकड़ने का वीडियो एडिटेड है

टीएमसी के आधिकारिक एक्स हैंडल ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आज बैरकपुर की रैली में प्रधानमंत्री के मनमोहक दृश्य।! प्रधानमंत्री को भाटपारा के भाजपा विधायक पवन सिंह से कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर का उल्टा चित्र मिला।’ इस पर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने लिखा, ‘एक दिन पहले उनकी बंगाल यात्रा के दौरान किसी ने कहा: उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा।’

फैक्ट चेक: पीएम मोदी द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर को उल्टी तरफ से पकड़ने का वीडियो एडिटेड है। इसे काट छांटकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

4. पीएम मोदी ने यदुवंशियों का अपमान किया?

सपा समर्थक सूर्य ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “तुम काहे के यदुवंशी हो रे ” यदुवंशियों के लिए प्रधानमंत्री की भाषा देख लीजिए, ऐसे बोल रहे है जैसे यादव इनका नौकर हो क्या मोदी जी में हिम्मत है की किसी सवर्ण जाति को इस तरह संबोधित कर सकें?

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी ने यदुवंशोयों का अपमान नहीं किया है। उन्होंने केवल सपा वालों को लेकर यह बात कही है।

5. क्या सेना ने डाले फर्जी वोट?

कांग्रेस नेता अरुणेश कुमार यादव ने लिखा, ‘लोकतंत्र का न्यूनतम स्तर देखिए आर्मी के जवानों को फर्जी वोट डलवाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई! अब यह कहने की जरूरत नहीं है कि किसके इशारे पर यह सब हो रहा है, क्योंकि वोट बीजेपी के पक्ष में डलवाए जा रहे हैं!! सिर्फ एक चुनाव जीतने के लिए BJ पार्टी के लोग राजनीति के स्तर को कितना गिराएंगे? लोकतंत्र को कितना शर्मसार करेंगे? आम जनमानस को कितना परेशान करेंगे?’

फैक्ट चेक: सेना के जवानों द्वारा फर्जी वोटिंग करने का दावा भ्रामक है। वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 का ना नहीं, बल्कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव का है।

Share