Home अन्य बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक
अन्यहिंदी

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

Share
Share

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, कांग्रेस नेता की जीत की खुशी में नहीं लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, लखनऊ की सड़क पर गड्डों का वायरल वीडियो, भक्त से मजाक करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो, महिला के साथ छेड़छाड़ और एंकर चित्रा त्रिपाठी द्वारा पीएम मोदी की आलोचना करने वाले वीडियो को शामिल किया है।

1. कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन की जीत की खुशी में नहीं लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे?

कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस उम्मीदवार सैयद नसीर हुसैन की जीत की खुशी में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों को झूठा बताते हुए, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, “आप 2 रुपये वाले छोटे-मोटे ट्रोल्स से भी बदतर हैं राजीव। आप भारत सरकार में मंत्री हैं और फर्जी खबरें फैला रहे हैं। यहां वह वीडियो है जहां नासिर हुसैन के समर्थक ‘नासिर साब जिंदाबाद’ कह रहे हैं, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नहीं। तुम एक घृणित व्यक्ति हो – तुम्हें शर्म आनी चाहिए।”

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन की जीत की खुशी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली बात सच है। SFL रिपोर्ट, गवाहों के बयान और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

2. सड़क पर गड्डों का वायरल वीडियो लखनऊ का नहीं है

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘असल तस्वीर 100 स्मार्ट सिटी राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश की है जहां की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर बनने वाली है कागजों पर।पीछे प्रचार की चमक दमक देख सकते हैं।‘

फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में हमें पता चला कि वायरल वीडियो लखनऊ का नहीं, बल्कि चीन का है। दुष्प्रचार की मंशा से इसमें हिंदी डबिंग की गयी है।

3. भक्त से मजाक करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

वाजिद खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बागेश्वर वाले बाबा दारू पीने के बाद जब अपनी पर्ची निकाली।। हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले बागेश्वर बाबा ने कबूला हरामी है।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री असल में अपने भक्त के साथ मजाक कर रहे हैं। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा शराब पीने का दावा झूठा है।

4. महिला के साथ छेड़छाड़ का पुराना वीडियो जातिवाद के भ्रामक दावे के साथ वायरल

कविता यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मारो, मारो… महिला है और “छोटी जाति” की है, क्या फर्क पड़ता है, कौन सा किसी ने पूछना है’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में सामने आया कि महिला के साथ छेड़छाड़ का वीडियो तीन साल पुराना है। वहीं इस मामले में जातिवाद का कोई एंगल शामिल नहीं है।

5. एंकर चित्रा त्रिपाठी द्वारा पीएम मोदी की आलोचना करने वाला वीडियो एडिटेड है

एके स्टालिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये सच कैसे सामने आ रहा है? ऐसा लगता है कि हार के डर से बीजेपी ने उनका भुगतान रोक दिया है. क्या इसीलिए आपके मुँह से सच निकल रहा है? क्या यह सच है कि एनडीए हार रही है?”

फैक्ट चेक: इस दावे की पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड व फर्जी है।

Share