बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, मुख्तार अंसारी के जनाजे की भीड़ का वीडियो, अयोध्या में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए हिंदुओं ने मंदिर में फेंका मांस, मुरादाबाद के मंदिर में प्रवेश करने पर शूद्र युवकों की हुई पिटाई, टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोने लगे अश्विनी चौबे और शराब घोटाले में केजरीवाल ने जज को शराब घोटाले में केजरीवाल द्वारा कोर्ट में पीएम मोदी और अमित शाह का नाम लेने के दावों को शामिल किया है।
1. मुख्तार अंसारी के जनाजे की भीड़ का बताकर भ्रामक वीडियो वायरल
सदफ अफरीन ने एक्स पर लिखा, ‘मसीहा को आखिरी विदाई देने उमड़ी लाखो की भीड़! ये भीड़ गवाही दे रही है कि उन्होंने क्या कमाया है दुनिया में! इसे हैसियत कहिए या हस्ती! गरीबों के सच्चे मसीहा थे मुख्तार अंसारी! दुनिया से गए है लोगो के दिल से नही!’
मसीहा को आखिरी विदाई देने उमड़ी लाखो की भीड़!
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) March 30, 2024
ये भीड़ गवाही दे रही है कि उन्होंने क्या कमाया है दुनिया में!
इसे हैसियत कहिए या हस्ती!
गरीबों के सच्चे मसीहा थे मुख्तार अंसारी!
दुनिया से गए है लोगो के दिल से नही! pic.twitter.com/u8NwCM7e91
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो दुर्दांत अपराधी मुख़्तार अंसारी के जनाजे में उमड़ी भीड़ का नहीं है। यह वीडियो बरेली में सकलैन मियां के जनाजे का है।
2. अयोध्या में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए हिंदुओं ने मंदिर में फेंका मांस?
IND Story’s ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘अयोध्या में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने केलिए टोपी पहन के मंदीर मे गाय का गोश्त फ़ेंक ने गये थे ,हिंदू कट्टरपंथी. इन कट्टरपंथीयो का नाम महेश मिश्रा, प्रतियूष कुमार, नितिन कुमार, दीपक गौड़, ब्रजेश पंडे शत्रुघ्न और विमल पंडे…!!’
अयोध्या में
— IND Story's (@INDStoryS) March 29, 2024
सांप्रदायिक माहोल बिगाड़ने केलिए टोपी पहन के मंदीर मे गाय का गोश्त फ़ेंक ने गये थे ,हिंदू कट्टरपंथी.
इन कट्टरपंथीयो का नाम
**महेश मिश्रा, **प्रतियूष कुमार, **नितिन कुमार **दीपक गौड़ **ब्रजेश पंडे शत्रुघ्न और **विमल पंडे…!!#Ayodhya #UttarPradesh #Action对魔忍 pic.twitter.com/BEJ3LxnhmO
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल पता चला कि अयोध्या में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए कुछ हिन्दुओं ने टोपी पहन के मंदिर में मांस फेकने का दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो भरूच गुजरात का जहां एक अज्ञात आदमी ने शंकराचार्य मठ जलाने की कोशिश की। इसका वर्तमान समय से कोई लेना-देना नहीं है।
3. मुरादाबाद के मंदिर में प्रवेश करने पर शूद्र युवकों की हुई पिटाई?
कविता यादव ने X पर दावा किया कि, ‘मुरादाबाद (UP): मंदिर में प्रवेश करने पर दबंगों ने २ शुद्र व्यक्तियों पर किया अत्याचार.! भई तुम उनके मंदिरों में जाते ही क्यों हो जब वे तुमलोगों को हिंदू स्वीकार ही नही करते तो?‘
मुरादाबाद (UP): मंदिर में प्रवेश करने पर दबंगों ने २ शुद्र व्यक्तियों पर किया अत्याचार…!!
— Kavita Yadav (@KavitaWrites) March 28, 2024
भई तुम उनके मंदिरों में जाते ही क्यों हो जब वे तुमलोगों को हिंदू स्वीकार ही नही करते तो??? pic.twitter.com/th6Bx3ixj7
फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में पता चला कि इस मामले में किसी प्रकार का जातिगत एंगल नहीं है। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई है। मार-पीट के दौरान एक पक्ष मंदिर में घुसकर हमला किया और मंदिर में रखे दान पात्र को लूट लिया।
4. लोकसभा का टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोने लगे अश्विनी चौबे?
यूथ RJD के सोशल मीडिया इंचार्ज अलोक चिक्कू ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अश्विनी चौबे के एक एक आंसू का बदला लेगा ब्राह्मण समाज भाजपा ने अश्विनी चौबे का टिकट काटकर बिहार के सम्पूर्ण ब्राह्मण का अपमान किया है। ब्राह्मण समाज स्वाभिमानी समाज है वो ऐसी पार्टी को कभी वोट नहीं करेगी जिसने उसके प्रिय नेता को सार्वजनिक जगह पर रोने को मजबूर कर दिया हो। ब्रह्मण समाज अपने इस अपमान का बदला राजद को वोट करके लेगा ताकि भविष्य में भाजपा फिर किसी ब्राह्मण को रुलाने की गलती न करेगी।
अश्विनी चौबे के एक एक आंसू का बदला लेगा ब्राह्मण समाज भाजपा ने अश्विनी चौबे का टिकट काटकर बिहार के सम्पूर्ण ब्राह्मण का अपमान किया है।
— Alok Chikku (@AlokChikku) March 28, 2024
ब्राह्मण समाज स्वाभिमानी समाज है वो ऐसी पार्टी को कभी वोट नहीं करेगी जिसने उसके प्रिय नेता को सार्वजनिक जगह पर रोने को मजबूर कर दिया हो।… pic.twitter.com/tjDYetZgZE
फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में पता चला कि लोकसभा का टिकट न मिलने पर अश्विनी चौबे के रोने का वीडियो भ्रामक है। असल में यह वीडियो एक साल पुराना है, जिसमें अश्विनी चौबे परशुराम चतुर्वेदी की मौत कि खबर मिलने पर रोने लगे थे।
5. शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में लिया पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम?
आम आदमी पार्टी का समर्थक X हैंडल आप का मेहता ने लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल ने अदालत में कहा: “आपने मुझे क्यों गिरफ़्तार किया है?” एएसजी राजू: “हमारे पास आपके खिलाफ एक बयान है। “केजरीवाल: “तो अगर मैं कहूं कि मैंने मोदी और अमित शाह को 100 करोड़ दिए, तो क्या आप मेरे बयान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे?”जज और एएसजी दोनों चुप हो गए।‘
SAVAGE BY ARVIND KEJRIWAL
— AAP Ka Mehta 🇮🇳 (@DaaruBaazMehta) March 28, 2024
Arvind Kejriwal in Court : Why have you arrested me?
ASG Raju : We have a statement against you.
Kejriwal : So if I say I gave 100 crores to Modi and Amit Shah, will you go and arrest them basd on my statement?
Judge and ASG both went quiet 😂😂😂…
फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में हमें पता चला कि आम आदमी पार्टी के समर्थकों का यह दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है। असल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने 40 मिनट के पेशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम तक नहीं लिया है।