अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, बदायूं में शारीरिक शोषण से तंग आकर इच्छामृत्यु की मांग करने वाली महिला जज की आत्महत्या, दिल्ली के महरौली में सिर्फ मस्जिद तोड़ने, कर्नाटक में बीजेपी नेता की कार में मिला EVM, आचार्य प्रमोद को कांग्रेस से किया गया निलंबित और उज्जैन में जय श्री राम का नारा लगाकर सरदार पटेल की प्रतिमा तोड़ने के दावों को शामिल किया है।

1.  बदायूं में शारीरिक शोषण से तंग आकर इच्छामृत्यु की मांग करने वाली महिला जज ने की आत्महत्या?

कांग्रेस नेता अलका लंबा ने एक्स पर दावा किया कि, ‘एक और होनहार बेटी, सरकारी सिस्टम का बिजनेस शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश के बदायूँ में महिला जज ज्योत्सना राय ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर फांसी लगा ली। कुछ महीने पहले ही इस बेटी ने अपना शारीरिक शोषण करने वाले दोषियों के खिलाफ सीजेआई को पत्र लिखकर शहीद की इजाजत की मांग की थी।

Source- X

फैक्ट चेक : दावे की पड़ताल में पता चला कि असल में यह दो अलग-अलग मामले हैं, जिन्हें एक साथ जोड़कर दिखाया जा रहा है। बांदा में इच्छा मृत्यु मांगने वाली महिला जज का नाम अर्पिता साहू है, उनका आरोप है कि बाराबंकी में उनका शोषण हुआ था। वहीं बदायूं में आत्महत्या करने वाली ज्योत्सना राय ने केवल बदायूं और अयोध्या में ही काम किया है। इस प्रकार शारीरिक शोषण से तंग आकर इच्छा मृत्यु की मांग करने वाली महिला जज की मौत का दावा भ्रामक है।

2. दिल्ली के महरौली में सिर्फ मस्जिद पर चला बुलडोजर? 

हिंदूफोबिक एक्स हैंडल द मुस्लिम ने लिखा, ‘लोकेशन : दिल्ली,  कुरान सहित हदीस की दीगर किताबे निकालने का नही दिया मौका मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थल पर चलाया बुडोजर। महरौली में 700 साल पुरानी मस्जिद कब्रिस्तान मदरसा व एक मजार को भी DDA ने रात के अंधेरे में जमीन दोज कर दिया।’ 

फैक्ट चेक : दावे की पड़ताल में पता चला कि मस्जिद के साथ-साथ दशकों पुराने मंदिर को भी ध्वस्त किया गया है। यह दोनों धार्मिक स्थल दिल्ली विकास प्राधिकरण व वन विभाग की जमीन पर बने थे, इसलिए इन्हें हटाया गया। मगर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा केवल मस्जिद को ध्वस्त करने का दावा भ्रामक रूप से शेयर किया गया।

3. कर्नाटक में बीजेपी नेता की कार में मिला EVM?

गुर्जर नाम के एक्स हैंडल ने  एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘#कर्नाटक स्थानीय लोगों ने एक भाजपा विधायक को ईवीएम के साथ पकड़ा। आश्चर्य है कि ये कैसे ईवीएम प्राप्त कर रहे हैं और उसके साथ कैसे घूम रहे हैं? यदि वे ईवीएम मशीनें पकड़ रहे हैं तो मतदान कराने और लोगों को मूर्ख बनाने का क्या कारण है!’

फैक्ट चेक : पड़ताल में पता चला कि बीजेपी नेता के साथ ईवीएम पकड़े जाने का दावा गलत है। चुनाव अधिकारीयों की गाड़ी से रिज़र्व EVM मिलने की वीडियो को बीजेपी नेता की गाड़ी से EVM मिलने का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

4. आचार्य प्रमोद को कांग्रेस से किया गया निलंबित?

फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने अपने एक्स हैंडल से एक लेटर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘कांग्रेस ने आखिरकार आचार्य प्रमोद कृष्णम को निलंबित कर दिया। कम से कम 2 साल की देरी. एएनआई के लिए भी दुख की बात है जो नियमित रूप से कांग्रेस विरोधी उद्धरणों के लिए उनके पास जाता है।’

Source-X

फैक्ट चेक : दावे की पड़ताल में हमें पता चला कि आचार्य प्रमोद को कांग्रेस से निलंबित करने वाला पत्र फर्जी है। 

5. उज्जैन में जय श्री राम का नारा लगाकर तोड़ी गई सरदार पटेल की प्रतिमा?

राज्यस्थान कांग्रेस की सोशल मीडिया उपाध्यक्ष विनीता जैन ने लिखा, ‘सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा को लेकर मोदी जी गर्वांवित होते हैं आज उन्ही सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को उज्जैन में जय श्री राम के उद्घोष के साथ ट्रैक्टर द्वारा तोड़ा गया।’

Source-X

फैक्ट चेक : पड़ताल में पता चला कि जय श्री राम का नारा लगाकर सरदार पटेल की प्रतिमा तोड़ने का दावा भ्रामक है। असल में सरदार पटेल की प्रतिमा भीम आर्मी के लोगों ने तोड़ी है।

Share
Tags: Congress EVM evm in bjp leader car Fact Check Fake News Misleading mohammad zubair top 5 fact check top 5 fake news of the week आचार्य प्रमोद जय श्री राम फैक्ट चैक मस्जिद पर चला बुलडोजर महिला जज ने की आत्महत्या मोहम्मद जुबैर

This website uses cookies.