Home अन्य बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक
अन्यहिंदी

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

Share
Share

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, राम मंदिर के पुजारी की वायरल अश्लील तस्वीर, रामलला की मूर्ति को मुस्लिम शिल्पकार द्वारा बनाने, कानपुर के इत्र कारोबारी पर एक्शन न होने, राजस्थान में सरकार बदलने के बाद बिजली के दामों में बढ़ोतरी और मुख्यमंत्री न बन पाने पर शिवराज सिंह चौहान का रोने के दावों को शामिल किया है। 

1. राम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे की महिला के साथ अश्लील फोटो हुई वायरल

कांग्रेस नेता हितेंद्र पिथड़िया ने एक अश्लील तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि यह तस्वीर राम मंदिर के पुजारी मोहित की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”क्या इसको अयोध्या राम मंदिर का पुजारी बना रहे हैं??”

Source-X

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर में राम मंदिर के पुजारी मोहित नहीं है।

2. मुसलमान बना रहे अयोध्या के रामलला की मूर्ति? 

जेडीयू कार्यकर्त्ता प्रतिक पटेल ने लिखा, ‘राष्ट्रसौहार्द के मद्देनज़र हृदय से आभार मोहम्मद जमालुद्दीन और उनके बेटे बिट्टू को अयोध्या मंदिर में राम लला की मूर्ति बनाने के लिए…! वो अलग बात है कि, बाद में मूर्ति को गंगाजल से पवित्र कर लिया जाएगा, “आप लोग” उस बात की चिंता न करें…’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि रामलला की मूर्ति गणेश भट्ट, अरुण योगीराज और सत्यनारायण पांडेय बना रहे हैं। मुस्लिम शिल्पकार द्वारा मूर्ति बनाये जाने का दावा झूठा है। 

3. कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई?

समाजवादी पार्टी के नेता डॉ. अनुराग भदौरिया ने एक्स पर लिखा, ‘कानपुर में नोट पकड़े गये थे। उसकी अब कोई खबर नहीं है। अब झारखंड में 300 करोड़ से ज़्यादा पकड़े गये हैं।। शायद ४ -५ दिन बाद खबर ख़त्म हो जाएगी।। ये क्या खेल है किसी के समझ में आता है क्या??’ 

फैक्ट चेक: पड़ताल में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ कार्रवाई न होने का दावा भ्रामक निकला। जांच में पता चला कि पीयूष जैन के पास से बरामद लगभग 200 करोड़ रुपये की नगदी के मामले में उनके खिलाफ केस चल रहा है। वहीं इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा।

4. राजस्थान में राज बदलते ही बढ़े बिजली के दाम? 

मीडिया संस्थान zee राजस्थान ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राजस्थान में राज बदलते ही बिजली के रेट बढ़ाने की तैयारी’  रिपोर्ट में बताया गया है कि राजस्थान में राज बदलते ही बिजली के दाम बढाने की तैयारी है। डिस्कॉम जल्द ही 20 प्रतिशत बढोत्तरी की याचिका लगाएगा। बिजली वितरण कंपनियां 76 हजार करोड़ घाटे में हैं। मुफ्त बिजली, स्थायी शुल्क व फ्यूल सरचार्ज माफी योजनाओं से सालाना 26,000 करोड़ का वित्तीय है।

फैक्ट चेक: पड़ताल में राज बदलते ही बिजली की दरों में बढोत्तरी का दावा भ्रामक निकला। जांच में पता चला कि राजस्थान में चुनाव नतीजे 3 दिसम्बर को आए थे लकिन बिजली की दरों में बढ़ोतरी की तैयारी का फैसला चुनाव नतीजे आने से पहले ही हो चुका था।

5. मुख्यमंत्री न बन पाने से दुखी शिवराज सिंह चौहान फूट-फूट कर रोने लगे? 

फेक न्यूज पेडलर सदफ आफरीन ने रोते हुए शिवराज सिंह का वीडियो एक्स पर शेयर कर लिखा, “शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव जीतने के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन मेहनत का फल मोहन यादव ले गए!”

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि मुख्यमंत्री ना बन पाने से दुखी शिवराज सिंह चौहान के फूट-फूट कर रोने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो झूठा है। असल में यह वीडियो 2019 का है जब शिवराज सिंह चौहान अपनी दत्तक पुत्री भारती वर्मा के निधन के बाद रो पड़े थे।

Share