Home अन्य बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक
अन्यहिंदी

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

Share
Share

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, ब्रिटेन में लड़की का यौन शोषण करते हुए पकड़ा गया हिंदू, उज्जैन में हिंदू लड़की के साथ घूमने पर मुस्लिम युवक की पिटाई, मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणों को समलैंगिक बनाने का बयान, गुजरात में हिन्दुओं द्वारा 12 साल की दलित बच्ची से रेप और मोदी सरकार द्वारा 12 टन सोना बेचने के दावों को शामिल किया है।

1. ब्रिटेन में 11 साल की एक लड़की का यौन शोषण करते हुए पकड़ा गया हिंदू?

वालिद नाम के यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्रिटेन में एक हिंदू एक लड़की का यौन उत्पीड़न कर रहा था और जब अंग्रेजों ने उसे घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया तो वह रोने लगा और उनसे रहम की भीख मांगने लगा! जो नहीं जानते उनके लिए: #भारत महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक और प्रताड़ित करने वाला देश है।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में हमें पता चला कि ब्रिटेन में हिंदू व्यक्ति द्वारा 11 साल की एक लड़की का यौन शोषण करने का दावा गलत है। वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम बजू सलीम है, जोकि मुस्लिम है। 2019 में सलीम को 11 साल की ब्रिटिश बच्ची के साथ यौन शोषण के इरादे से मिलने के आरोप में पकड़ा गया था। एक ऑनलाइन बाल संरक्षण संस्था ‘स्कॉर्पियन हंटर्स यूके’ ने इसका लाइव वीडियो प्रसारित किया था। इस मामले में अप्रैल 2021 में सलीम को दोषी पाया गया।

2. उज्जैन में हिंदू लड़की के साथ घूमने पर मुस्लिम युवक की हुई पिटाई? 

क्राइम रिपोर्ट्स इंडिया ने लिखा, ‘एक हिंदू लड़की से बात करने पर मुस्लिम लड़के उमर मंसूरी (22) को हिंदुत्व संगठन के सदस्यों ने पीटा। हिंदूवादियों ने उसे जमकर पीटा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।’ 

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। जांच में पता चला कि मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर नाबालिग लड़की से दोस्ती की थी। इसके बाद वो नाबालिग को लेकर भाग रहा था।

3. मोहन भागवत ने दिया ब्राह्मणों को समलैंगिक बनाने का बयान? 

X पर @Tripalx664 नामक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ऐसे बनेगा हिंदू राष्ट्र ? कितने जुल्म सहने पड़ेंगे इन भक्तो को अपने ही देश में ? कैसी कैसी कुर्बानी देनी पड़ेगी अपनी ? कया कोई बताएगा और क्या कुर्बानी देनी होगी ?‘

Source-Facebook

फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में हमें पता चला कि एबीपी न्यूज़ माझा की तस्वीर में एडिटेड है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ब्राह्मणों को समलैंगिक बनाने जैसा कोई बयान नहीं दिया है।

4. गुजरात में हिन्दुओं ने किया 12 साल की दलित बच्ची से रेप? 

क्राइम रिपोर्ट्स इंडिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत: 12 वर्षीय हरिजन निचली जाति की हिंदू लड़की, जमना कुमारी के साथ कथित तौर पर हिंदू पुरुषों ने सामूहिक बलात्कार किया और गुजरात में जंगल के पास फेंक दिया। पजीत कभी भी अपने धार्मिक भेदभाव को स्वीकार नहीं करते लेकिन पश्चिम में नस्लवाद की शिकायत करते हैं। हिंदू समाज बदतर है।’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि गुजरात में हिन्दुओं द्वारा 12 साल की बच्ची से रेप का दावा झूठा है। असल घटना पाकिस्तान के सिंध की है।

5.  मोदी सरकार ने 2023 में बेचा 12 टन सोना? 

सपा नेता यसर शाह ने लिखा, ‘राम मंदिर बन रहा है, देश के प्रधानमंत्री जी का पूरी दुनिया में प्रचार हो रहा है, नये नये परिधान बनवाये जा रहे हैं, देश का डंका बजाया जा रहा है। ७० साल से जो सोना पड़ा पड़ा जंग खा रहा था आज उसका उचित इस्तेमाल हो रहा है। जय श्री राम, जय श्री मोदी।’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। जांच में पता चला कि मोदी सरकार ने देश का सोना नहीं बेचा है, बल्कि 12 टन सोने के मूल्य को गोल्ड बॉन्ड में देशवासियों का निवेश कराया है। गोल्ड बोंड एक निवेश बॉन्ड है जो सरकार द्वारा जारी किया गया है। यह सोने में निवेश का एक विकल्प है और इसे रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है। इसे म्यूचुअल फंड की तरह इकाइयों में खरीदा जाता है। 

Share