Home अन्य नफरत फैलाने के कारण धीरेंद्र शास्त्री से भाई द्वारा रिश्ता तोड़ने का दावा गलत, वायरल वीडियो एडिटेड है
अन्य

नफरत फैलाने के कारण धीरेंद्र शास्त्री से भाई द्वारा रिश्ता तोड़ने का दावा गलत, वायरल वीडियो एडिटेड है

Share
Share

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटा भाई शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में शालिग्राम गर्ग कह रहे हैं कि मैं आज से बाबा बागेश्वर से हर रिश्ते नाते तोड़ रहा हूँ। क्योंकि यह व्यक्ति पूरी तरह से अश्लीलता फैलता है। बाबा बागेश्वर एक पाखंडी है। यह मेरा भाई नहीं कलंकित है। दावा किया जा रहा है कि शालिग्राम गर्ग ने अपने भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आलोचना करते हुए उनसे सारे रिश्ते नाते तोड़ लिए हैं। हालांकि हामारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।

मनीष रजक ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘बागेश्वर के धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई ने कहा कि मैं धीरेन्द्र शास्त्री हर रिस्ते-नाते तोड़ रहा हूँ। क्योंकि धीरेन्द्र शास्त्री हर तरीके से अश्लीलता और नफ़रत फैलाता है जो कि पाखंडी एक नंबर है। “भक्तों ये सब क्या है।”

नेशन मुस्लिम ने लिखा, ‘बागेश्वर के धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई ने कहा कि मैं धीरेन्द्र शास्त्री हर रिस्ते-नाते तोड़ रहा हूँ!! क्योंकि धीरेन्द्र शास्त्री हर तरीके से अश्लीलता और नफ़रत फैलाता है जो कि पाखंडी एक नंबर है’

वहीं जेके यादव ने लिखा, ‘बाबा बागेश्वर के धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई ने कहा कि मैं धीरेन्द्र शास्त्री से हर रिस्ते-नाते तोड़ रहा हूँ!! क्योंकि धीरेन्द्र शास्त्रीहर तरीके से अश्लीलता और नफ़रत फैलाता है और एक नंबर का पाखंडी है। आप लोगों का इसपर क्या कहना है ??’

https://twitter.com/jkyadav26/status/1892421539712106875

यह भी पढ़ें: लड़कियों के साथ अश्लील डांस का वीडियो धीरेंद्र शास्त्री के भाई का नहीं है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर वायरल वीडियो शालिग्राम गर्ग के इंस्टाग्राम पेज पर 10 दिसंबर 2024 को पोस्ट मिला। इस वीडियो में शालिग्राम गर्ग ने कहा कि सोशल मीडिया पर और कुछ न्यूज चैनलों पर एक वीडियो गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा कुछ भी नहीं है। हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है, उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है। आप लोग अन्यथा बिल्कुल भी न सोचें। हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हमारे कारण सनातनी हिंदुओं की जो बागेश्वर बालाजी सरकार… बागेश्वर महाराज जी के प्रति आस्था है, उसको ठेस न पहुंचे। वह हमारा एक माफी और सभी सनातनी हिंदू और साधु संतों से क्षमा मांगने का वीडियो था। उसे गलत तरीके से पेश किया गया है। आप उस वीडियो पर बिल्कुल भी यकीन न करें और न ही उसे इस तरह से फैलाएं। महाराज जी का हिंदू एकता का कार्य चल रहा है तो आप सभी से निवेदन है कि उसे वीडियो को अन्य तरीके से न लें।’

पड़ताल में आगे हमें इस वीडियो से जुड़ी दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट का मुताबिक, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिग्राम शास्त्री के दो वीडियो सामने आए हैं। शालिग्राम ने 9 दिसंबर 2025 की रात को पहला वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। इनमें से पहले में वे धीरेंद्र शास्त्री से अपना रिश्ता तोड़ने का दावा कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि हमारे किसी भी विषय को धाम से या महाराज जी से न जोड़े। हमारा उनका अब कोई भी संबंध नहीं है। हमने इसकी जानकारी कोर्ट में दे दी है। इसके बाद 10 दिसंबर 2025 की सुबह उन्होंने दूसरा वीडियो डाला। इसमें उन्होंने पहले वीडियो को गलत तरीके से पेश करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप उस वीडियो पर बिल्कुल भी यकीन न करें और न ही उसे इस तरह से फैलाएं।

दावाधीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई ने कहा कि वह उनसे संबंध तोड़ रहे हैं क्योंकि धीरेन्द्र शास्त्री अश्लीलता और नफरत फैलाते हैं।
दावेदारनेशन मुस्लिम, मनीष रजक व अन्य
निष्कर्षशालिग्राम शास्त्री का वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में शालिग्राम स्पष्ट किया है कि वे अपने भाई से रिश्ता नहीं तोड़ रहे हैं। शालिग्राम शास्त्री के असल वीडियो को एडिट करके फर्जी ऑडियो के साथ पेश किया गया है।

Share