देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज(19 अप्रैल) से पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस बीच इस चुनाव में बढ़त बनाने के लिए राजनैतिक हर तरह के हथकंडे अपना रही हैं। इसमें फेक न्यूज़ इनका एक मुख्य हथियार है। मोदी सरकार को 2024 में टक्कर देने के लिए बने इंडी गठबंधन के नेता-समर्थक भी फेक न्यूज फैलाने में शामिल हैं। ओनली फैक्ट इंडिया लगातार इन फर्जी दावों का फैक्ट चेक करते आया है। आज हमारा लक्ष्य ऐसे नेताओं और समूहों पर प्रकाश डालना है जो सत्ता परिवर्तन के लिए गलत सूचना और फर्जी खबरों का इस्तेमाल कर रहें हैं।
1. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को बढ़त मिलने वाला दैनिक भास्कर का फर्जी सर्वे हुआ वायरल
लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर का एक सर्वे वायरल हुआ। जिसमें बताया गया कि INDIA गठबंधन में केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिल और तमिलनाडु सहित 10 राज्यों में बढ़त मिलती दिख रही है और भाजपा सत्ता से बाहर होती दिख रही हैं। दैनिक भास्कर के इस कथित वायरल सर्वे के पेपर की कटिंग को स्पिरिट ऑफ कांग्रेस, वामपंथी पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता व सूर्य समेत कई यूजर्स ने शेयर कर INDIA गठबंधन के बढ़त का दावा किया।
फैक्ट चेक: अपनी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रही अखबार की कटिंग फर्जी है। 13 अप्रैल के भोपाल संस्करण में सर्वे के बारे में ऐसी कोई खबर नहीं है। दैनिक भास्कर ने भी इस वायरल तस्वीर को फर्जी बताया।
2. पीएम मोदी की आलोचना करते हुए आमिर खान का एडिटेड वीडियो चुनावी कैंपेन से जोड़कर वायरल
कांग्रेस नेता हरीश मीना व IND Story’s ने एक्स पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत का हर नागरिक लखपति है क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए .. क्या कहा आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है.. तो आपके 15 लाख गए कहां ??? तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान, देशहित में जारी’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि आमिर खान का वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो 7 साल पुराना है और सत्यमेव जयते नामक एक टीवी कार्यक्रम का है। इस वीडियो में उन्होंने खातों में 15 लाख की बात नहीं कही थी।
3. पीएम मोदी की आलोचना करते हुए रणवीर सिंह का एडिटेड वीडियो वायरल
कांग्रेस नेता सुजाता पॉल ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में एक्टर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए सोचकर वोट देने की अपील कर रहे हैं।
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में रणवीर सिंह का ये वीडियो एडिटेड निकला। जांच में पता चला कि असल वीडियो में वो पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लोगों से अपनी संस्कृति कभी न भुलाने की बात कर रहे हैं।
4. जनता द्वारा भाजपा के काफिले पर हमले का वीडियो भ्रामक
कांग्रेस समर्थक जीतू बुरड़क ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा पर जनता इतनी मेहरबान क्यों है…? ऐसा लग रहा है 4 जून को प्रातः 11 बजे से ही भाजपा के मोरया बोलने शुरू हो जायेंगे।’
फैक्ट चेक: भाजपा के काफिले पर जनता द्वारा हमले का वीडियो भ्रामक है। दरअसल वायरल वीडियो तीन साल पुराना है, जहां आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र में टिकट की दावेदारी को लेकर दो भाजपा नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी।
5. बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने दलित के घर खाना नहीं खाया?
यूपी कांग्रेस ने लिखा, ‘मेरठ जनपद से BJ Party के लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल जी वाल्मीकि कार्यकर्ता के घर ‘भोजन दर्शन’ करने पहुंचे। भगवान श्री राम ने त्रेता युग में शबरी के झूठे बेर खाए थे और यह 2024 में दलित के घर का भोजन नहीं खा पा रहे।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने दलित परिवार के खाना खाया था। साथ ही वायरल वीडियो एडिटेड है। ऐसे में उन्हें जातिवादी कहने का आरोप बेबुनियाद है।
6. इंडिया टुडे के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में यूपी में सपा को 17 सीट मिलने का दावा गलत है
सपा नेता राघवेन्द्र यादव और आनंद प्रकाश ने इंडिया टुडे की तस्वीर साझा करके दावा किया कि इंडिया टुडे के सर्वे में सपा को 17, कांग्रेस को 5 जबकि बसपा को 3 सीटें मिलीं हैं।
फैक्ट चेक: हमारी पडताल में यह सर्वे गलत निकला। जांच में पता चला कि इंडिया टुडे का ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे फरवरी 2024 में हुआ था। जिसमें एनडीए को 72, इंडी गठबंधन को 8 और बसपा को 0 जीरो सीट मिली थी।
7. भाजपा की प्रचार गाड़ी के ड्राइवर का एडिटेड वीडियो वायरल
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत समेत कई यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर लिखा कि भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर लोग गाली देते हैं। इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि कांग्रेस की लहर है।
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चलता है कि भाजपा की प्रचार गाड़ी के ड्राइवर का यह वीडियो 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का है। इस वीडियो में प्रचार गाड़ी के ड्राईवर ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के पक्ष में बात की थी लेकिन इस वीडियो को एडिड कर शेयर किया जा रहा है।
8. हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी को दौड़ा-दौड़कर पीटने का दावा भ्रामक
सीमा पंडित ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर को सिरसा वालों ने भाजपा के 400 पार मिशन में भरपूर योगदान देते हुए 1000 पार कर आज ही लोकसभा में भेज दीया, @narendramodi जी शुभकामनाये’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि हरियाणा के सिरसा में वोट मांगने गए भाजपा प्रत्याशी पर पथराव का दावा भ्रामक है। असल में यह तीन साल पुराना वीडियो डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के काफिले पर हमले का है।
9. हरियाणा-पंजाब के गांवों में बीजेपी के झंडे नहीं घुसने दिए जा रहे?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हरियाणा-पंजाब के गांवों में बीजेपी के झंडों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही इन झंडों को जलाया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता विनीता जैन समेत पत्रकार दिनेश कुमार ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘लगेगी आग तो आयेंगे घर कई ज़द में इस गली में सिर्फ़ हमारा मकाँ थोड़े ही है. आज एलेनाबाद, हरियाणा में @BJP4India की प्रचार गाड़ी से उतारकर उनके झंडे जलाये गये। किसानों को मारते वक़्त, घर उजाड़ते वक़्त, भाजपा शायद भूल गई थी, कि कोई भी राज स्थाई नहीं होता’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि हरियाणा में किसानों द्वारा भाजपा के झंडे जलाने का वीडियो दो साल पुराना है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
10. भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनस्क्रिप्टेड सवाल पूछने पर पत्रकार की पिटाई का दावा गलत है
Rofl Gandhi 2.0 नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अमरोहा में भाजपा की प्रेस वार्ता में मार पीट। जो सवाल पार्टी दफ्तर ने लिखकर दिये थे उनसे अलग सवाल पूछने की कोशिश कर रहा था पत्रकार।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि मारपीट का यह वीडियो पत्रकारों को बुलाने को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल के बीच हुए विवाद का है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनस्क्रिप्टेड सवाल पूछने पर पत्रकार की पिटाई का दावा गलत है।
11. ‘Axis My India’ का ओपिनियन पोल फर्जी है
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एक्सिस माई इंडिया का गोपनीय ओपिनियन पोल लीक हो गया है। INDIA Alliance ने एक्स पर एक्सिस माई इंडिया के नाम से एक ओपिनियन पोल शेयर किया, जिसमें बीजेपी को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। एक्सिस माई इंडिया के फाइनल ओपिनियन पोल में एनडीए को 243 से 254 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि INDI ब्लॉक को 232 से 242 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है।
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में एक्सिस माई इंडिया का यह ओपिनियन पोल फर्जी निकला। एक्सिस माई इंडिया के प्रबंध निदेशक ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के संबंध में मेरे नाम का इस्तेमाल कर जो ओपिनियन पोल प्रकाशित किए जा रहे हैं, वह पूर्णत: भ्रामक है। सबसे मालूम होना चाहिए कि हम किसी भी प्रकार का चुनावपूर्व/ओपिनियन पोल प्रकाशित नहीं करते हैं। हम चुनाव के बाद एक जून की शाम साढ़े 6 बजे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ही एग्जिट पोल प्रकाशित करेंगे।
12. पीएम मोदी द्वारा 15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा करने का कांग्रेस का दावा भ्रामक है
कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि, ‘पीएम मोदी ने 15 लाख देने का वादा किया था; आपको मिल गया? पीएम मोदी ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन क्या किसी को मिलीं? पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया; क्या उनकी आय दोगुनी हो गई? मोदी जो भी कहते हैं, पूरा नहीं कर पाते. “मोदी है तो मुमकिन है” तो फिर उन्होंने अभी तक अपने वादे पूरे क्यों नहीं किये? मोदी झूठों का सरदार हैं।’
फैक्ट चेक: हमारी पडताल में पता चला कि पीएम मोदी द्वारा 15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा करने का दावा भ्रामक है।
13. चुनाव आयोग ने एक्स से सिर्फ विपक्षी नेताओं की पोस्ट हटाने को कहा?
टीएमसी से राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने लिखा, ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए यह बेहद शर्म की बात है।’ X ज्यादातर विपक्षी दलों के ट्वीट क्यों हटाये जा रहे हैं? संघी ट्रोल्स के बारे में क्या कहना जो हर किसी को हर तरह की गालियां देते हैं और बदनामी करते हैं?’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि चुनाव आयोग ने एक्स को इन पोस्ट को हटाने का आदेश जारी करते हुए इन्हें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। आयोग ने जिन पोस्ट हटाने का निर्देश दिया था, उनमें वाईएसआर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एन. चंद्रबाबू नायडू और भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पोस्ट शामिल हैं।
14. भाजपा उमीदवार अरुण गोविल ने कही संविधान बदलने की बात?
आप नेता संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”देश के 85% दलित, पिछड़े, वंचित और शोषित लोग सावधान रहें. अब यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा संविधान को नष्ट कर देगी। आरक्षण ख़त्म हो जायेगा. लल्लू सिंह ज्योति मिर्धा अनंत हेगड़े के बाद अब अरुण गोविल ने भी ये बात कह दी है. अरुण गोविल सीधे तौर पर मोदी जी के उम्मीदवार हैं।”
फैक्ट चेक: अपनी पड़ताल में हमने पाया कि अरुण गोविल के बयान को भ्रामक तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो संविधान में जरूरी बदलाव किये जायेंगे। साथ ही संविधान में इससे पहले भी 100 से ज्यादा संशोधन हो चुके हैं।
15. बीजेपी के घोषणापत्र से आवास योजना को हटाने का दावा झूठा
साकेत गोखले ने एक्स पर लिखा, ‘बीजेपी घोषणापत्र 2024 कैसे मोदी के बेशर्म झूठ को उजागर करता है। 2019 में पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान, भाजपा और मोदी ने एक वादा किया था जिसमें कहा गया था कि “2022 तक हर भारतीय के पास पक्का घर होगा”। ये वादा न सिर्फ मोदी ने किया बल्कि पीएम आवास योजना की वेबसाइट पर भी दिखता है।वास्तविकता क्या है? मोदी ने झूठ बोला और यह वादा पूरा करने में विफल रहे। अब बीजेपी के 2024 के घोषणापत्र को “मोदी की गारंटी” के रूप में पेश किया गया है। लेकिन अब मोदी की ओर से इस बारे में एक भी शब्द नहीं आया है कि क्या उन्होंने पिछले चुनाव में “2022 तक सभी भारतीयों के लिए आवास” प्रदान करने के अपने वादे को पूरा किया है या नहीं।चौंकाने वाली बात यह है कि 2024 के भाजपा घोषणापत्र में “सभी भारतीयों के लिए आवास” का कोई जिक्र नहीं है। मोदी एक पैथोलॉजिकल झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं। पिछले 10 वर्षों से, उन्होंने और उनकी पार्टी भाजपा ने केवल बड़े-बड़े झूठे वादे किए हैं। यह सिर्फ झूठ नहीं है जो आक्रामक है। इससे भी बुरी बात यह है कि मोदी सोचते हैं कि वह एक औसत भारतीय की बुद्धिमत्ता को कम आंक सकते हैं और उन्हें लगता है कि वह चुनाव दर चुनाव झांसा देते रह सकते हैं। मूलतः, मोदी गारंटी = शून्य वारंटी।’
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में टीएमसी सांसद साकेत गोखले का यह दावा गलत निकला। भाजपा के घोषणापत्र में आर्थिक रूप से वंचित परिवारों के लिए आवास पहल के विस्तार के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया गया है।
16. दक्षिण भारत में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का दावा भ्रामक है
शक्ति कुमार मेहता ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘दक्षिण भारत के लोग काफी पढ़े-लिखे और समझदार हैं। मैं इस बात की निंदा करता हूं कि वह भाजपाइयों को पीट रहे हैं।’
फैक्ट चेक: दक्षिण भारत में चुनाव प्राचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का दावा झूठा है। दरअसल, यह घटना 6 अगस्त 2022 की है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में टीएमसी के विधायक पर बीजेपी के कार्यकर्ता को पीटने का आरोप लगा था।
17. वेल्लोर में पीएम मोदी द्वारा मंच पर बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का देने का दावा गलत है
कांग्रेस समर्थक शांतनु ने एक्स पर लिखा, ‘नरेंद्र मोदी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का दिया, वह जमीन पर गिर गए और घायल हो गए। राहुल गांधी जी ने एक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद के लिए अपना काफिला रोका और अपने काफिले की एम्बुलेंस से उसे अस्पताल भेजा।’
फैक्ट चेक: हमारी जांच से पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर किसी भी व्यक्ति को धक्का नहीं दिया। बल्कि, यह घटना तब घटी जब उपरोक्त व्यक्ति क्षण भर के लिए अपना संतुलन खो बैठा। इस वीडियो को क्रॉप करके भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
18. भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने संजय सिंह मामले में किया ईडी का प्रतिनिधित्व?
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने लिखा, ”संजय सिंह जी के मामले में ईडी की ओर से वकीलों में बीजेपी की एक महिला और उनकी प्रवक्ता बांसुरी स्वराज का नाम है. मैंने कल कहा था कि बीजेपी और ईडी एक ही चीज हैं।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। बांसुरी स्वराज का नाम गलती से ईडी के वकीलों की सूची में शामिल हो गया था। ज़ोहेब हुसैन ने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि यह एक बड़ी गलती थी और अदालत से बांसुरी स्वराज का नाम हटाने का अनुरोध किया।
19. भाजपा समर्थकों ने लगाए SC-ST मुर्दाबाद के नारे?
आदिवासी समाचार ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, SC ST मुर्दाबाद, देख लो भाइयों अभी भी वक्त है समझ जाओ’
फैक्ट चेक: भाजपा समर्थकों द्वारा SC-ST मुर्दाबाद के नारे लगाने वाला वीडियो एडिटेड है। इस वीडियो में सिवान में NDA समर्थकों द्वारा नारेबाजी के पुराने वीडियो का ऑडियो लगाया गया है।
20. लखीमपुर में एसपी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी की हाल ही में किडनैपिंग का दावा झूठा है
समाजवादी प्रहारी ने X पर लिखा, ‘लाइव किडनैपिंग देखनी है..तो आइए उत्तर प्रदेश। वीडियो लखीमपुर से है… जहाँ सपा के ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार को पुलिस के सामने भाजपा नेता किडनैप करने का प्रयास कर रहे हैं….यही है योगी का बनाया हुआ अपहरण प्रदेश।‘
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो जुलाई 2021 के ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान का है। वीडियो का वर्तमान लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
21. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की कथित खबर सात साल पुरानी है
कांग्रेस समर्थक नसरीन इब्राहिम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ यह अभी तक वायरल क्यों नहीं है।‘
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो का आगामी लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। यह मामला अप्रैल 2017 की मध्यप्रदेश की भिंड जिले की अटेर विधानसभा उपचुनाव की घटना है।
22. लोकसभा में अडानी से मोदी का रिश्ता पूछने पर नहीं गयी थी सदस्यता?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया अडानी के मुद्दे पर बोलने की वजह से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि संसद में मैंने मोदी का अडानी से रिश्ता पूछा तो उन्होंने मेरी सदस्यता छीन ली। उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी ने सारा लाभ एक ही व्यक्ति को दे दिया। मैंने संसद में इस बारे में बात की। जिसके बाद उन्होंने मेरी सदस्यता छीन ली। सुप्रीम कोर्ट ने मुझे दोबारा सांसद बनाया। मैंने तो यही पूछा था कि अडानी हर इंडस्ट्री में क्यों दिखते हैं… मैंने पीएम मोदी से पूछा कि उनका अडानी से क्या रिश्ता है? उन्होंने मेरी सदस्यता रद्द कर दी और मेरा घर ले लिया। उन्हें लगता है कि अगर वे मेरा घर ले लेंगे तो मैं चुप हो जाऊंगा। मैंने घर की चाबी सौंप दीं और कहा कि मुझे आपका घर नहीं चाहिए, मेरे पास भारत में करोड़ों घर हैं। मैं करोड़ों लोगों के दिलों में रहता हूं…”
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि राहुल गाँधी की सदस्यता लोकसभा में अडानी से मोदी का रिश्ता पूछने पर नही गयी थी। असल में उनकी सदस्यता मोदी सरनेम पर टिप्पणी की वजह से गयी थी।
23. धर्म के नाम पर वोट मांगने पर बीजेपी नेताओं को पीटने का दावा भ्रामक है
Beatel Pret नामक X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत मेहनत लगती है भरोसे वालों को जूते फेंक-फेंककर मारने में।‘
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह मामला मार्च 2022 का है, जब बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ में अपनी गाड़ी से टक्कर मारी थी।
24. पंजाब के जलियांवाला बाग में EVM के खिलाफ आंदोलन का दावा गलत है
तनवीर रंगरेज ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पंजाब में ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो पंजाब के जलियांवाला बाघ में EVM के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश के गवास शांत महायज्ञ का है।
25. तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी, आरएसएस के नेताओं को रथ से उतारकर पीटने का दावा गलत है
जेदी मूलनिवासी ने X पर लिखा, ‘बुरे काम का बुरा नतीजा! सुन बे संतरे। तमिलनाडु में अभी-अभी घटना हुई हैं,वहा के मतदारो ने बीजेपी आरएसएस के देशद्रोही नेताओं को रथ से नीचे उतार कर नंगा कर के पीटा और दौड़ाया। अबकी बार चार सौ पार की हेकड़ी ईवीएम मशीन की वजह से हैं।‘
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह मामला अक्टूबर 2023 में ओडिशा के बलांगीर जिले का है। घटनाक्रम में दो स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और उनके समर्थकों के बीच झड़प हुई थी।
26. वाराणसी में मतदान से ज्यादा वोट निकलने का दावा गलत है
रविश कुमार पैरोडी ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय @ECISVEEP , क्या ये सच है 2019 में वाराणसी चुनाव में 11 लाख वोट डाले गए, लेकिन EVM में 12 लाख 87000 वोट गिने गए।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि आंकड़ों में हेराफेरी कर EVM घोटाले का दावा गलत है। असल में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी में 11 लाख नहीं, 18 लाख वोटिंग हुई थी।
27. अमेठी में भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो भ्रामक है
कांग्रेस समर्थक सीमा पंडित ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अमेठी में भाजपा नेता को जनता ने 400 पार ही नहीं अंगिनत दे दिया अबकी बार 400 पार’
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में अमेठी में जनता द्वारा भाजपा नेता की पिटाई का दावा भ्रामक निकला। असल में यह घटना एक साल पुरानी है, जिसमें सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीटा था।
28. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली की बताकर शेयर की गई तस्वीर पुरानी है
कांग्रेस समर्थक रविंदर कपूर ने एक्स पर रैली की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बिग ब्रेकिंग आज नई दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली में भारी भीड़। गोदी मीडिया आपको ये दृश्य नहीं दिखाएगा.’
फैक्ट चेक: दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली में भीड़ की बताकर शेयर की गई तस्वीर भ्रामक है। असल में यह तस्वीर पांच साल पुरानी तस्वीर है।
29. बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये पाकिस्तानी कंपनी ‘Hub Power’ से चंदा लिया?
कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने एक्स पर लिखा, ‘चंदाचोर मोदी नरेन्द्र मोदी इस्तीफ़ा दो बीजेपी ने पाकिस्तान की कंपनी से डोनेशन लिया है, देश को लूटने के लिए बाकायदा संसद में कानून बनाया गया,सदी का सबसे भ्रस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है! बीजेपी की सरकार अब सिर्फ और सिर्फ ईवीएम मशीन ही बना सकती है!’
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि पाकिस्तानी कपंनी द्वारा बीजेपी को चंदा मिलने का दावा पूरी तरह गलत है। दरअसल इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली Hub Power Company पाकिस्तानी की कंपनी नहीं है, बल्कि यह दिल्ली की एक कंपनी है।
30. गुजरात के द्वारका में प्रचार के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले का दावा झूठा है
प्रहलाद ने ट्वीट किया, ‘गुजरात के द्वारका में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे लोगों को जनता ने बेरहमी से पीटा। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. जरा सोचिए, गुजरात में ये हाल है और मोदी जी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।’
फैक्ट चेक: गुजरात के द्वारका में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का दावा झूठा है। दरअसल, वायरल वीडियो अगस्त 2022 में पश्चिम बंगाल की एक घटना का है, जहां टीएमसी विधायक असित मजूमदार और उनके समर्थकों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला करने का आरोप लगा था।
31. गाय का मांस निर्यात करने वाली कंपनियों से बीजेपी ने चंदा लिया?
सपा समर्थक शिवराज यादव ने अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा, ‘आइए भारतीय जनता पार्टी के फर्जी गौरक्षक से पर्दा हटाते हैं!! पहली तस्वीर देखिए मोदी जी गाय के बछड़े से कितना प्यार कर रहे हैं? अच्छी बात है? अब दूसरी तस्वीर देखिए जिसमे मोदी सरकार ने बीफ कंपनियों से 250 करोड का चंदा लिया है! ये बीफ कंपनियां गाय का मांस विदेशों में निर्यात करती हैं!! क्या अभी भी कोई शक है?? अगर नहीं तो रिट्वीट करके आगे भेजिए!’
फैक्ट चेक: बीजेपी को 2013-2014 वित्तीय वर्ष में गौमांस निर्यात करने वाली कंपनियों से डोनेशन नहीं मिला था। बीजेपी को डोनेशन देने वाली तीनों कम्पनियाँ भैंस का मांस निर्यात करती हैं। साथ ही अखबार की यह कटिंग 2015 की है, इसका इलेक्टोरल बॉन्ड से लेना देना नहीं है।
32. मुस्लिम महिला को वोट नहीं डालने दिया गया?
मिस्टर कूल नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, जाहिर तौर पर मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें आज वोट देने की अनुमति नहीं दी गई। क्या कोई पुलिस अधिकारी इन लड़कियों को थप्पड़ मार सकता है?’
फैक्ट चेक: मुस्लिम महिला को वोट डालने से रोकने का दावा भ्रामक है। असल में यह घटना दो साल पुरनी है, जिसमें यूपी के रामपुर में पुलिस ने बुर्कानशीं महिलाओं को फर्जी वोट डालते हुए पकड़ा था।
33. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सीएम पुष्कर धामी ने बांटे पैसे?
कांग्रेस नेता आदर्श कटियार ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा पैसे बाटने का दावा करते हुए X पर लिखा, ‘मोदी जी के 400 पार का ढोल फाड़ते पुस्कर धामी जी।‘
फैक्ट चेक: पड़ताल पता चला कि उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी पर पैसा बाटनें के आरोप फरवरी 2022 में लगे थे। वीडियो में मुख्यमंत्री धामी पैसे बांटते नहीं दिख रहे हैं। इस मामले का लोकसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।
34. महेंद्र सिंह धोनी ने की कांग्रेस को वोट देने की अपील?
कांग्रेस समर्थक हिमांशु सिंघल ने लिखा, ‘एमएस धोनी किसी अन्य से अधिक कांग्रेस के महत्व को जानते हैं क्योंकि कांग्रेस शासन के दौरान उनकी कप्तानी में हमने 3 आईसीसी ट्रॉफियां जीती थीं। 26 मई 2014 के बाद आईसीसी आयोजनों सहित हर क्षेत्र में देश पर संकट मंडरा रहा है और हमें इससे छुटकारा पाने की सख्त जरूरत है।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि महेंद्र सिंह धोनी की इस तस्वीर का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। असल में एमएस धोनी इस तस्वीर में सीएसके ने 6 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने का इशारा कर रहे हैं। सीएसके ने यह तस्वीर 2020 में एक्स पर 6 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने के मौके पर शेयर की थी।
35. ZEE न्यूज़, रिपब्लिक टीवी और इंडिया टुडे का फर्जी सर्वे हुआ वायरल
कांग्रेस सेवादल ने लिखा, “कांग्रेस और भारत गठबंधन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आज हुए मतदान वाली 102 सीटों पर भाजपा से आगे हैं। ग्राउंड रिपोर्ट से पता चलता है कि तमिलनाडु, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन बहुत आगे है। मोदी के लिए पैक-अप का समय…!”
फैक्ट चेक: पड़ताल में हमें पता चला कि कांग्रेस को बहुमत दिखने वाला ज़ी न्यूज़, रिपब्लिक टीवी और इंडिया टुडे का वायरल सर्वे फर्जी है। इन समाचार चैनलों ने पहले चरण का मतदान शुरू होने के बाद कोई सर्वेक्षण नहीं किया है। वहीं चुनाव आयोग ने भी 19 अप्रैल से 1 जून तक सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को चुनाव सम्बंधित किसी भी तरह के सर्वे दिखने पर प्रतिबंध लगाया है।
36. EVM मशीन तोड़ने के दावे के साथ वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 का नहीं है
कांग्रेस नेता डॉ. अरुणेश कुमार यादव ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस भाई ने मोदीजी का गुस्सा EVM पर निकाल दिया, कर डाले टुकड़े टुकड़े’
फैक्ट चेक: वोटिंग के दौरान EVM तोड़ने का दावा भ्रामक है। असल में यह वीडियो वायरल एक साल पुराना है।
37. पीएम मोदी ने नहीं की भारत का संविधान बदलकर मनुस्मृति लागू करने की बात
अनिल मीना ने लिखा, ‘मैं पुराने संविधान को बदलकर मनुस्मृति वाला संविधान बनाऊंगा जिसे स्वयं बाबा साहब अम्बेडकर भी आकर खत्म नहीं कर सकते है।” क्या घमंडी नरेंद्र मोदी यह कहना चाहता है?’
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो एडिटेड है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में संविधान बदलकर ‘मनुस्मृति’ वाला संविधान बनाने की बात नहीं कही है।
38. अभिनेता अल्लू अर्जुन ने किया कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार?
केआरके ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं।’
फैक्ट चेक: एक्टर अल्लू अर्जुन ने कांग्रेस के लिए कोई प्रचार नहीं किया है। वायरल वीडियो एक साल पहले न्यूयॉर्क में आयोजित इंडिया डे परेड का है।
39. भाजपा नेता पर हमले का वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 का नहीं है
कांग्रेस कार्यकर्ता सायंतनि ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘गली गली में चप्पलों की बौछार. टीवी पार 400 पार’
फैक्ट चेक: भाजपा नेता पर हमले का दावा भ्रामक है। यह वीडियो साल 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का है।
40. नागपुर में EVM मशीन पर स्याही फेंक कर विरोध का वायरल वीडियो पुराना है
फिरदौस फिजा ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘”EVM मशीन नही चलेगा , EVM मशीन जला दो ” नागपुर शहर में इस युवा ने EVM मशीन पर स्याही फेंक कर ईवीएम के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की ……!!! सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस खन्ना द्वारा कल EVM पर फैसला सुरक्षित रखा गया है….!!’
फैक्ट चेक: नागपुर में EVM के विरोध का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो भ्रामक है। असल में यह वीडियो 4 साल पुराना है, जिसमें बसपा नेता ने EVM पर स्याही फेंक दी थी।
41. क्या सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध जीतने से संविधान खतरे में पड़ गया है?
लोकसभा चुनाव में सूरत से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत हासिल की। कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भानी के नामांकन पत्र को रद्द किये जाने के बाद, अन्य आठ उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस लिए, जिसके बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी को विजेता घोषित किया। इस घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर लिखा, ‘तानाशाह की असली ‘सूरत’ एक बार फिर देश के सामने है! जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया एक और कदम है। मैं एक बार फिर कह रहा हूं – यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है।‘
फैक्ट चेक: सूरत से कांग्रेस उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र में दिए गए तीन प्रस्तावकों में से किसी एक ने भी चुनाव अधिकारी के सामने प्रस्तुत नहीं किया, जिसके कारण उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, यह देश का पहला मामला नहीं है जब कोई प्रत्याशी निर्विरोध जीत दर्ज किया गया हो। इससे पहले भी आज़ादी के बाद से 35 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीता है, जिनमें सर्वाधिक कांग्रेस पार्टी के हैं।
42. पीएम मोदी ने दो करोड़ नौकरी और बैंक खातों में 15 लाख रुपये देने का वादा नहीं किया था
कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल ने प्रियंका गांधी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में प्रियंका गाँधी ने कहा कि, ‘PM मोदी ने कहा था- हम सभी के खाते में 15 लाख रुपए डालेंगे, युवाओं को दो करोड़ रोजगार देंगे। न लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आए और न युवाओं को नौकरी मिली। PM मोदी ने वादे तो बहुत किए, लेकिन पूरा एक भी नहीं किया। वहीं कांग्रेस ने कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जो भी वादे किए थे, सारे पूरे कर दिखाए हैं। PM मोदी की पुरानी आदत है, वे कुछ भी बोल देते हैं। फिर उनके मंत्री इसे ‘चुनावी जुमला’ बता देते हैं।’
फैक्ट चेक: कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी का दावा गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने और हर एक को 15 लाख देने का वादा नहीं किया था।
43. बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने किया कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार?
कांग्रेस समर्थक जीतू बुरड़क ने एक्स पर रवीन टंडन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘रवीना टंडन ने कहा इस बार कांग्रेस जीतेगी।’
फैक्ट चेक: अभिनेत्री रवीना टंडन ने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को वोट देने की अपील नहीं की है। दरअसल, वायरल वीडियो 11 साल पुराना है। तब रवीना टंडन ने गुजरात के वडोदरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया था।
44. 400 सीट जीतने पर आरक्षण होगा खत्म? बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा का वायरल वीडियो एडिटेड है
कांग्रेस समर्थक हैंडल भारत जोड़ो न्याय ने लिखा, ‘देखिये राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा खुद कह रहे है की 400 करेंगेऔर आरक्षण ख़त्म कर देंगे और सविंधान को भी बदल देंगे’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि किरोड़ी लाल मीणा का वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में वह आरक्षण खत्म करने की बात नहीं कर रहे हैं।
44. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दलित-आदिवासी लोगों को आमंत्रित नही किया गया?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘राम मंदिर और संसद भवन के उद्घाटन में किसी भी दलित, आदिवासी को नहीं देखा गया; 90 प्रतिशत जनसंख्या इसे समझती हैं।‘
फैक्ट चेक: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में आदिवासी और दलित समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया और उन्हें यजमान बनाया गया था, साथ ही छत्तीसगढ़ के रामनामी समाज के लोगों को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता दिया गया था।
45. वीवीपैट मशीन से पर्चियां निकाले जाने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
Be the Change नाम के एक्स हैंडल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या हो रहा है @ECISVEEP? यह लड़के मशीनें क्यों खोल रहे हैं और रोल बदल रहे हैं? इसमें कुछ भी ठीक नहीं लग रहा है’
फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वीवीपैट मशीन में घोटाले का दावा झूठा है। असल में यह वीडियो गुजरात के भावनगर का है। 2022 में भावनगर के तत्कालीन डीएम डीके पारेख ने ट्वीट कर धोखाधड़ी के दावे का खंडन भी किया था।
46. अमित शाह ने की एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण खत्म करने बात?
तेलंगाना कांग्रेस ने एक्स पर अमित शाह का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले बीजेपी में शामिल एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यक भाई-बहन.. इस वीडियो को देखने के बाद फैसला लें कि बीजेपी को वोट देना है या नहीं। आइए अमित शाह, नरेंद्र मोदी की भाजपा पार्टी को यह कहने के लिए उचित सबक सिखाएं कि अगर वे भारत के संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण के फल का आनंद लेते हुए गर्व और अहंकार के साथ सत्ता में वापस आए तो एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के आरक्षण को हटा देंगे। भाजपाओ हटाओ…देश की बचाओ…आइए हम संविधान द्वारा हमें दिए गए अधिकारों की रक्षा करें। भारत का संविधान पुष्पित-पल्लवित होना चाहिए।’
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। अमित शाह ने एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की है। असल में उन्होंने मुस्लिम आरक्षण को ख़त्म कर एससी-एसटी, ओबीसी को उनका हक़ देने की बात कही है।
46. भाजपा समर्थकों द्वारा मस्जिद पर पत्थर फेंकने का दावा गलत है
कविता यादव ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘AP: कुरनूल ज़िला के कैरुपुला गांव में भाजपा समर्थक एक पुरानी मस्जिद पर पत्थर फैंक रहे हैं। यह है मोदी का नया भारत? यदि अब भी आंखें न खोली तो ये आदमी भारत को पत्थरों और गुफाओं के युग में वापस ले जायेगा’
फैक्ट चेक: भाजपा समर्थकों द्वारा मस्जिद पर पत्थर फेंकने का दावा गलत है। दरअसल यह वीडियो आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हिन्दू नववर्ष के मौके पर मनाये जाने वाले उगादी नाम के त्योहार का है।
47. प्रमोद कृष्णम ने आरक्षण खत्म करने की बात कही?
कांग्रेस नेता संदीप गुप्ता ने लिखा, ‘भाजपा की मंशा भारत में आरक्षण खत्म करने की है। आज भरे मंच से प्रमोद कृष्णम ने यह साफ तौर पर जाहिर कर दिया। भाजपा के नेता संविधान बदलने की बात कई मंचों से कर चुके हैं,इनकी नियत का साफ पता चल रहा है।’
फैक्ट चेक: प्रमोद कृष्णम का आरक्षण पर बयान पुराना है, उन्होंने यह बयान तब दिया था जब वो कांग्रेस पार्टी में थे। कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन नहीं की है।
चरमपंथी सदफ अफरीन ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘तथाकथित पशु प्रेमियों पता लगाओ इन हजारों जानवरों को किस पोर्ट से कहा भेजा जा रहा है? तथाकथित पशु प्रेमियों हिम्मत है तो पूछो मोदी जी से इन जानवरों को कहा भेजा जा रहा है! कहा मर गए फलाना संगठन वाले? अब जानवर प्रेम नही जग रहा क्या?’
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो इराक के बसरा शहर के Umm Qasr पोर्ट से संबंधित है। वीडियो का भारत या अदानी पोर्ट से कोई संबंध नहीं है।
49. राहुल गांधी के बचाव में मोहम्मद जुबैर ने शेयर किया पीएम मोदी का एडिटेड वीडियो
राहुल गाँधी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राहुल गाँधी ने कहा, ‘राजा-महाराजाओं का राज था, जो भी चाहते थे वो करते थे। किसी को जमीन चाहिए होती थी, वो उठाकर ले जाते थे। कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की, लोकतंत्र लाए और देश को संविधान दिलवाया।’ राहुल गाँधी के बयान पर पीएम मोदी अपनी सभाओं में हमलावर हैं। कांग्रेस पार्टी के बैकफुट पर जाते ही ऑल्ट न्यूज का को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने राहुल गाँधी के बचाव में आ गया। जुबैर ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर कर यह साबित करने की कोशिश की कि नरेंद्र मोदी ने भी ऐसा ही बयान दिया था।
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के संदर्भ में राजा-महाराजाओं की बात की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से प्रभावित थी। ब्रिटिश अफसर ऐलन ऑक्टेवियन ह्यूम (A.O.Hume) इंडियन नैशनल कांग्रेस के संस्थापकों में से एक थे।
50. पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों को नहीं, कांग्रेस की सरकार को पापी कहा था
कांग्रेस समर्थक शांतनु ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कर्नाटक के बेलगावी में एक रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने पाप किया है। ”कर्नाटक वालों ने”..वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है?
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के विश्वासघात और पाप की बात कर रहे थे, उन्होंने कर्नाटक के लोगों को पापी नहीं कहा था।
51. महिला पर हमले का वीडियो मणिपुर का नहीं, पश्चिम बंगाल का है
आदिवासी समाचार ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मणिपुर देखो या फिर किसी भी जगह देखो इंडिया में हर जगह महिलाओं की ऐसी दुर्गति कर रखी है मोदी सरकार में जिसकी कोई हद नहीं है जिसका एक नजर यह है आज का’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि महिला पर हमले का यह वीडियो मणिपुर का नहीं है। असल में यह वीडियो पश्चिम बंगाल के कोलकाता का है, जहां चुनाव प्रचार कार्य के दौरान हमले में भाजपा की महिला मंडल अध्यक्ष सरस्वती सरकार घायल हो गईं।
52. यूपी में एससी-एसटी कर्मियों के डिमोशन का आदेश योगी सरकार ने नहीं बल्कि अखिलेश सरकार ने दिया था
समाजवादी प्रहरी ने लिखा, ‘बीजेपी सरकार एक तरफ सरकारी नौकरी नहीं देकर आरक्षण खत्म कर रही है वहीं दूसरी तरफ एससी- एसटी कर्मियों को प्रमोशन में आरक्षण का लाभ देने से वंचित कर रही है। शर्मनाक’
फैक्ट चेक: बीजेपी द्वारा एससी-एसटी कर्मियों को प्रमोशन में आरक्षण का लाभ खत्म का दावा गलत है। वायरल अखबार की कटिंग अखिलेश यादव के कार्यकाल की है।
53. जोधपुर के राजा जसवंत सिंह II की तस्वीर को शिवाजी महाराज की तस्वीर बताकर किया जा रहा शेयर
कांग्रेस समर्थक सबनम पठान ने एक ग्राफिक शेयर कर दावा किया कि बॉलीवुड के शिवाजी की तस्वीर असल में अलग है। सबनम ने लिखा, ‘ये वही बीर शिवा है जो भक्तों के सपनों में हज़रत औरंगजेब आलमगीर को हराता है लेकिन हकीकत में पुरंदर की संधि में 23 किले खाली करता है माफीनामे के साथ’
फैक्ट चेक: ग्राफिक इमेज के बाएं ओर छत्रपति शिवाजी महाराज की असली पेंटिंग है, और ग्राफिक के दाएं ओर जोधपुर के राजा जसवंत सिंह II की तस्वीर है।
54. असम के करीमगंज में कोई अवैध मतदान नहीं हुआ है; वायरल वीडियो मॉक पोल का है
कांग्रेस समर्थक शांतनु ने लिखा, ‘यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को देखा गया है जो करीपनाथ मल्लाह, असम के करीमगंज संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए 5 बार वोट डाल रहा है। बैलेट यूनिट – 0028661, @ECISVEEP, यहां क्या हो रहा है? लोगों को स्पष्टीकरण की योग्यता है! मैच फिक्सिंग?‘
फैक्ट चेक: असम के करीमगंज में बीजेपी के पक्ष में कोई अवैध मतदान नहीं हुआ है। वायरल वीडियो मॉक पोल का है, जिसमें वास्तविक मतदान से कोई संबंध नहीं है।
55. बीमार बेटी को लेकर पीएम मोदी का भाषण सुनने पहुँचीं महिला सरपंच की खबर 8 साल पुरानी है
कांग्रेस कार्यकर्ता सोनू ने लिखा, ‘इतनी तानाशाही ठीक नहीं। प्रधानमन्त्री जी को भी अगर पता चले तो वो कभी अपने भाषण में परेशान लोगों को नहीं बुलाएंगे।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल अखबार की कटिंग 8 साल पुरानी है। इसका लोकसभा चुनाव 2024 से कोई लेना देना नहीं है।
56. पीएम मोदी ने आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की, वायरल वीडियो एडिटेड है
कांग्रेस सेवादल ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा के कई नेताओं द्वारा खुले आम संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। ये सब मोदी कर इशारे पर कहा और बोला जा रहा है। असल मकसद ST/SC/OBC का आरक्षण खत्म करने की साजिश रची जा रही है!’
फैक्ट चेक: पीएम मोदी ने आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की है। असल में वह कांग्रेस द्वारा उनपर लगाये गए आरोपों के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे एडिट कर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
57. पीएम मोदी का आरक्षण पर वायरल वीडियो एडिटेड है
All India Parisangh ने X पर पीएम मोदी का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘मोदी जी संसद से कहते हैं कि वो आरक्षण पसंद नही करते हैं ।” दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज के लोगों आप खुद समझदार हैं। इस विडियो को देखें और शेयर करें ।अब आप को सोच समझकर वोट डालना होगा।‘
फैक्ट चेक: पीएम मोदी का आरक्षण के खिलाफ वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में पीएम मोदी कांग्रेस पार्टी के नेता और देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखी गई चिट्ठी को पढ़ रहें थे, जिसमें नेहरू नौकरियों में मिल रहें आरक्षण के खिलाफ अपना रुख साफ कर रहें हैं।
58. पुणे में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने लिखा, ‘400 पार का दावा करने वालों को पुणे शहर ने दिया जवाब! पीएम मोदी का पुणे शहर में खाली कुर्सियां से हुआ स्वागत!’
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि पुणे में हुई पीएम मोदी की रैली में लोगों भारी भीड़ थी। खाली कुर्सियां दिखाने वाला वीडियो कार्यक्रम खत्म होने और लोगों के जाने के बाद लिया गया था।
59. वैक्सीन से हार्ट अटैक आने की खबर के बाद वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटाई गई पीएम मोदी की फोटो?
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने लिखा, ‘जैसे ही वेक्सिन से हार्टऐटेक आने की खबर देशभर में फेल गई, तुरंत ही मोदी का फ़ोटो हटा दिया। कितने मणिशंकर अय्यर है ये लोग।’
फैक्ट चेक: वैक्सीन पर विवाद के कारण वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाए जाने का दावा भ्रामक है। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम की तस्वीर हटाने का फैसला आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लिया गया है।
60. जामनगर में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का सच जानिए
कांग्रेस कार्यकर्ता महावीर जैन ने लिखा, ‘गुजरात मॉडल, मोदीजी की रैली में लाखो की तादाद में उमड़ा जन सैलाब मोदीजी को देखने के लिए कुर्सियां खाली रह गई लेकिन मोदीजी अपना काम करके गए मोदीजी सायद जनता तक पैसे पहुचें नहीं है रेली में आने के लिए गुजरात के जामनगर में मोदी जी का संबोधन सुनने के लिए उमड़ा लाखो का जनसैलाब देखिए कैसे भीड़ खचाखच भरी हुई है!’
फैक्ट चेक: गुजरात के जामनगर में हुई पीएम मोदी की रैली में लोगों भारी भीड़ थी। खाली कुर्सियां दिखाने वाला वीडियो कार्यक्रम खत्म होने और लोगों के जाने के बाद लिया गया था।
61. मोदी को हराने के लिए सड़को पर EVM तोड़ने लगी जनता?
कांग्रेस कार्यकर्ता महावीर जैन ने लिखा, ‘अब चुनाव मोदीजी का विपक्ष से नहीं आम जनता के साथ है अब मोदी को हटाने के लिए जनता खुद सड़कों पर है ये प्रदर्शन EVM को लेकर है जिसके बलबूते भाजपा 400 का सपना लेकर आगे बढ़ रही है बीच मे देश की जनता है आज देश का युवा बेरोजगार किसान महिलाये सब इस सरकार से दुखी है और वो जानती हैकि ये तानाशाही सरकार इतनी आसानी से ये सिहासन छोड़ने वालीं नहीं है इसलिए अब जनता खुद सड़कों पर आ गई है मेरे एक पत्रकार मित्र ने बोला भी था कि अगर ये सता में आ गए तो देश की जनता सड़कों पर होगी इनके खिलाफ वो अब दिखाई दे रहा है।‘
फैक्ट चेक: यह वायरल वीडियो कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान मई 2023 का है। वायरल वीडियो में ईवीएम चुनाव अधिकारियों के वाहन में रखा रिजर्व ईवीएम था, जिसे ग्रामीणों ने इस गलतफहमी में आकर तोड़ दिया कि चुनाव खत्म होने से पहले ही अधिकारी मतदान केंद्र से ईवीएम को ले जा रहे हैं।
62. असम में मतदाताओं से ज्यादा वोटिंग का मामला पुराना है
कांग्रेस समर्थक मंजीत सिंह घोषी ने एक्स पर लिखा, ‘असम के दीमा हसाओ जिले में एक बूथ पर थे सिर्फ 90 मतदाता, लेकिन EVM में वोट पड़े 171, चुनाव आयोग के 5 अफसर सस्पेंड वैसे EVM में कोई कमी नहीं है’
फैक चेक: असम में 90 वोटर होने के बावजूद 171 वोट पड़ने का मामला लोकसभा चुनाव 2024 से सम्बंधित नहीं है। असल में यह मामला तीन साल पुराना है। लापरवाही पाये जाने पर दोबारा मतदान कराया गया था।
63. ‘लोगों के कॉल आ रहे हैं कि हम BJP को वोट नहीं देंगे’, सुमित्रा महाजन का यह वीडियो एडिटेड है
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सुमित्रा महाजन जी हैं इंदौर से 9 बार BJP सांसद रहीं मोदी के पहले टर्म में लोकसभा अध्यक्ष भी रहीं कह रही हैं कई लोगों के कॉल आ रहे हैं कि हम BJP को वोट नहीं देंगे, हम तो नोटा करेंगे’
फैक्ट चेक: भाजपा नेता सुमित्रा महाजन इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन पर्चा वापस लेने पर कुछ लोगों की राय बता रही थीं। वीडियो में आगे उन्होंने भाजपा के जीतने की बात भी कही है, जिसे एडिट कर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
64. अखिलेश-डिम्पल ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इसीलिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मूर्ति को धोया?
कांग्रेस नेता डॉ. अरुणेश कुमार यादव ने लिखा, ‘कल मैनपुरी में अखिलेश यादव जी के रोड शो के बाद भाजपा के बदतमीज कार्यकर्ताओं द्वारा यादवों को जाति सूचक संबोधन कर मां बहन की गालियां दी गई! जिस महाराणा प्रताप चौक पर अखिलेश जी ने उनकी मूर्ति को मलयार्पित किया था उसको धोया गया। मैं इन सबको बता देना चाहता हूं की चुनाव को चुनाव की तरह लड़ा जाए! हम ज़बाब देंगे तो सभी को पिछवाड़े में मिर्ची लगेगी!! इस तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी! पुलिस प्रशासन अगर आपका जमीर जिंदा हो तो इन दुष्ट लोगो पर कार्यवाही करे!’
फैक्ट चेक: अखिलेश यादव द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मूर्ति धोने का दावा गलत है। असल में अखिलेश और डिम्पल ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ही नहीं था। रोड शो के बाद सपा कार्यकर्ताओं जूते पहनकर प्रतिमा पर चढ़ गए थे। इसके बाद प्रतिमा को धोया गया।
65. पीएम मोदी ने यदुवंशियों का अपमान नहीं किया, वायरल वीडियो एडिटेड है
सपा समर्थक सूर्य ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “तुम काहे के यदुवंशी हो रे ” यदुवंशियों के लिए प्रधानमंत्री की भाषा देख लीजिए, ऐसे बोल रहे है जैसे यादव इनका नौकर हो क्या मोदी जी में हिम्मत है की किसी सवर्ण जाति को इस तरह संबोधित कर सकें?
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी ने यदुवंशोयों का अपमान नहीं किया है। उन्होंने केवल सपा वालों को लेकर यह बात कही है।
66. ‘गारंटी का भी कोई मतलब नहीं है…’, अमित शाह का यह वीडियो एडिटेड है
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी के गारंटी की अमित शाह ने निकाली हवा’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि अमित शाह का यह बयान कांग्रेस के लिए था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी के लिए बताते हुए भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
67.CEAT टायर्स का पुराना विज्ञापन बीजेपी विरोधी टैगलाइन के साथ वायरल
कांग्रेस समर्थक अनाहत ने लिखा, “पैसा बचाना है, मोदी हटाओ, पैसा और देश दोनों बचाओ।”
फैक्ट चेक: अपनी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो असल में CEAT टायर का पुराना विज्ञापन है जिसे क्रॉप करके बीजेपी विरोधी टैगलाइन के साथ एडिट किया गया है।
68. अखिलेश यादव ने मंदिर में पूजा पाठ की इसीलिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे धोया?
सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को लेकर BJP की सोच किसी बजबजाते नाले से बदतर है. यह है इनकी सड़ी मानसिकता का एक और प्रमाण👇 यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आज शंकर जी के एक मंदिर में पूजा करने गए। उनके मंदिर से जाने के बाद BJP के नेताओं ने गंगा जल से मंदिर को धोया। क्यों? क्योंकि वो पिछड़ा वर्ग से आते हैं। पिछड़ा वर्ग के लिए BJP की ये घृणित सोच है।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि अखिलेश यादव की वजह से मंदिर को साफ़ नहीं किया गया था। दरअसल, अखिलेश के साथ कई मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जूते–चप्पल पहनकर मंदिर में प्रवेश किया था इसीलिए मंदिर को धोया गया था।
69. क्या सेना ने डाले फर्जी वोट?
कांग्रेस नेता अरुणेश कुमार यादव ने लिखा, ‘लोकतंत्र का न्यूनतम स्तर देखिए आर्मी के जवानों को फर्जी वोट डलवाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई! अब यह कहने की जरूरत नहीं है कि किसके इशारे पर यह सब हो रहा है, क्योंकि वोट बीजेपी के पक्ष में डलवाए जा रहे हैं!! सिर्फ एक चुनाव जीतने के लिए BJ पार्टी के लोग राजनीति के स्तर को कितना गिराएंगे? लोकतंत्र को कितना शर्मसार करेंगे? आम जनमानस को कितना परेशान करेंगे?’
फैक्ट चेक: सेना के जवानों द्वारा फर्जी वोटिंग करने का दावा भ्रामक है। वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 का ना होकर साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव का था।
70. ‘मुंबई से आई चीज को देखने लोग आ रहे, वोट नहीं देंगे….’, कंगना का यह वीडियो एडिटेड है
कांग्रेस समर्थक जीतू बुरड़क ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कंगना को भीड़ देखने आती है वो वोट नहीं देती…रिट्वीट तो बनता है, हो जाओ शुरू…..’
फैक्ट चेक: कंगना रनौत मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह पर हमला बोलते हुए उनके बयान का उल्लेख कर रही थीं। जिसे एडिट कर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
71. हरियाणा के सिरसा में बीजेपी नेता को पीटने का दावा भ्रामक
कांग्रेस समर्थक शक्ति कुमार मेहता ने एक्स पर मारपीट का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सिरसा में प्रसाद लेते भाजपा नेता, इस बार संख्या जरूर 400 पार होगी।’
फैक्ट चेक: ये वीडियो सिरसा में कांग्रेस समर्थकों के बीच हुए आपसी झगड़े का है। इसका बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है।
72. ‘राहुल गांधी भारतीय राजनीति के नायक है….’ लालकृष्ण आडवाणी का यह बयान फर्जी है
कांग्रेस नेता विकाश बंसल ने लिखा, ‘राहुल गांधी भारतीय राजनीति का नायक है : लालकृष्ण आडवाणी. ( अवधभूमि डाट काम ) 7. मई. 2024.देश की पूर्व गृहमंत्री भारतरत्न श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आडवाणी ने कहा है कि भले ही मैं भाजपा से हूँ लेकिन मैं आज भारत देश की समाज सेवक के रूप में भारतीय जनता को ये कहना चाहता हूँ कि राहुल गांधी ही एक ऐसे इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमें वह निर्णय लेने की क्षमता है जो भारत देश के देशवासियों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। मैंने भी देश के लिए एक गृहमंत्री के रूप में सेवा की है। मगर मैंने कभी भी राजनीति में राहुल गांधी जैसा प्रभावशाली नेता नहीं देखा। लालकृष्ण आडवाणी का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब आज तीसरे चरण का चुनाव चल रहा है। उनके बयान को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है कि अभी हाल ही में उन्हें मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न दिया गया है ऐसे में राहुल गांधी की तारीफ करके लाल कृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।‘
फैक्ट चेक: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को नायक नहीं कहा हैं। वायरल बयान फर्जी है। मीडिया पोर्टल अवधभूमि डॉट कॉम जिसके हवाले से यह खबर वायरल थी, उन्होंने भी अपने वेबसाइट से इस खबर को हटा दिया है।
73. गाड़ी में ईवीएम ले जाने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
वामपंथी तन्मय ने लिखा, ‘राजीव कुमार लोकतंत्र का हत्यारा है। किसी भी अन्य सभ्य लोकतांत्रिक देश में राजीव कुमार को चुनाव आयोग अधिकारी के पद से हटा दिया जाता। और चुनाव सुप्रीमकोर्ट की निगरानी में होता।‘
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो मार्च 2022 का है और वीडियो में दिख रहें ईवीएम मतदान काउंटिंग की ट्रेनिंग के लिए जा रहें थे।
74. पीएम मोदी द्वारा गुरुद्वारे में खाली बर्तनों से भोजन परोसने का वायरल दावा झूठा है
वामपंथी लेखक सलिल त्रिपाठी ने पीएम मोदी की तस्वीर X पर शेयर करते हुए लिखा, ‘तस्वीरें सच्चाई नहीं छुपाती। बाल्टी? खाली। सर्विंग स्पून? खाली। प्लेट? खाली। प्राप्तकर्ता? आभारी। सर्वर? आत्मसंतुष्ट और आत्मविश्वासी। जनता? तालियाँ।
फैक्ट चेक: पड़ताल में हमें पता चला कि वायरल तस्वीर भ्रामक है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पटना साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के दौरान लंगर में लोगों को खाना खिलाया था।
75. बिना परीक्षा दिए IAS बनीं लोकसभा स्पीकर की बेटी?
कांग्रेस समर्थक सौरभ ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी के मंत्री के बेटे बेटियां बिना परीक्षा पास किये ही आईएएस अधिकारी बन जाते है आखिर क्यों? क्योंकि भाजपा न तो संविधान पर भरोसा करती है और न ही संविधान को मानती है जिसको तानाशाही कहते है इसका ताजा उदाहरण ओम बिरला कि बेटी अंजलि बिरला।’
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि बिना परीक्षा व इंटरव्यू दिए यूपीएससी की परीक्षा पास करने का दावा गलत है। अंजलि ने प्रीलिम्स और मेन्स की परीक्षा पास कर पर्सनल इंटरव्यू भी क्लीयर किया था।
76. भाजपा विधायक ने पिछड़े वर्ग के युवक को डंडे से पीटा?
डाक्टर विलास खारत ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘विपुल दुबे भाजपा विधायक जौनपुर विधानसभा उत्तर प्रदेश। शेयर करते रहें ताकि पिछड़ों को पता चले मनुवादियों का शैतानी और निर्दयी चेहरा। भाजपा यानि गुंडा पार्टी! इसलिए भाजपा को वोट देना चाहिए? बहुजन मुक्ति पार्टी ही बहुजनो की असली पार्टी!‘
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह मामला यूपी के शाहजहांपुर का है। साथ ही आरोपी भाजपा विधायक विपुल दुबे नहीं बल्कि प्रतीक तिवारी है। जबकि पीड़ित राजीव भारद्वाज है। इसके अलावा इस मामले में किसी प्रकार का जातिगत एंगल नहीं है।
77. पीएम मोदी के इशारे पर सीएम योगी के चेहरे को धुंधला कर दिया गया है?
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं!’
फैक्ट चेक: योगी आदित्यनाथ के चेहरे को धुंधला नहीं किया गया है। ‘हिंदी खबर’ नामक चैनल ने अपने स्क्रीन के दाएं ओर धुंधला किया था, चूँकि सीएम योगी आदित्यनाथ ब्लर फ्रेम में आ रहें है, जिससे उनका चेहरा ब्लर दिख है। ‘हिंदी खबर’ के अलावा अन्य चैनलों पर योगी आदित्यनाथ का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
78. RSS प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण का विरोध करने का वीडियो एडिटेड है
एक स्टालिन ने X पर लिखा, ‘हम संघ वाले अंदर-अंदर से आरक्षण का विरोध करते हैं, लेकिन बाहर आ के बोल नहीं सकते…!!!!:- संघ प्रमुख (मोहन भागवत) मोदी योगी अमित शाह बीजेपी के सारे नेता संघ के हैं क्या वह आरक्षण दें पाएंगे?‘
फैक्ट चेक: RSS प्रमुख मोहन भागवत का वीडियो एडिटेड है। वास्तव में, मोहन भागवत आरक्षण का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
79. यूपी में मुसलमानों को मतदान से रोकने का दावा भ्रामक है
आम आदमी पार्टी के नेता सुनील ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में वोटिंग इसलिए रोकी जा रही है क्योंकि मुस्लिम ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं. यहां के हालात देखिए, कैसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है.’
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, मध्यप्रदेश के भोपाल का है। जहाँ तीसरे चरण में मतदान हुआ था। हालाँकि वायरल वीडियो में ईसा के आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टी के लिए हमे चुनाव आयोग का बयान नहीं मिला है। लेकिन यह बात स्पष्ट है कि वायरल वीडियो यूपी का नहीं है।
80. पीएम मोदी ने मराठा समुदाय को ‘लुटेरा’ कहा?
कांग्रेस समर्थक अजय मुड़े ने लिखा, ‘यह बीजेपी और नरेंद्र मोदी का मराठा विरोधी चेहरा है. अगर बीजेपी सरकार ने जातिवार जनगणना कराई होती तो मराठा समुदाय के पिछड़ेपन का भी पता चल जाता और उन्हें ओबीसी कोटे से उनका वाजिब आरक्षण मिल जातालेकिन ऐसा किए बिना, मोदी बीड में मराठा आरक्षण को फिर से रोकने के लिए अन्य ओबीसी को डराकर वोट मांग रहे हैं। ये नरेंद्र मोदी की कितनी ओछी मानसिकता है, इसीलिए वो मराठा समुदाय वाले क्षेत्र में बीजेपी को खत्म करना चाहते हैं.
फैक्ट चेक: पीएम मोदी ने मराठा समुदाय को लुटेरा नहीं कहा। उनका इशारा कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की तरफ था, जिसने मुसलमानों को ओबीसी आरक्षण दिया है।
81. दिल्ली में पहलवानों को IPL मैच देखने से रोका गया?
कांग्रेस समर्थक प्रेम कुमार ने लिखा, ‘पहलवानों को दिल्ली में IPL देखने से रोका गया पानी सिर के ऊपर से गुजरने लगा है मोदी राज में इंसान अब डरने लगा है। पहलवान अब क्रिकेट के दर्शक भी नहीं हो सकते। वो पहलवान जिन्होंने मोदी के प्रिय बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज़ उठाई थी। लाठियां खाई थीं। यौन उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष छेड़ा था।’
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि पहलवानों को आईपीएल देखने से रोकने का यह वीडियो एक साल पुराना है, जिसे हाल ही का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
82. भाजपा की सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के नेता ने दी ठाकुरों को गाली?
आरजेडी समर्थक आलोक ने लिखा, ‘ठाकुर ( राजपूत) अपनी बहन बेटी को मेरे पास सु** दो एक रा** का एक करोड़ दूँगा” बीजेपी अपने सहयोगी ओमप्रकाश राजभर के पार्टी नेताओं से जिस तरह का बयान ठाकुर समाज पर दिला रहे हैं वह बेहद घटिया है। मुझे नहीं लगता है कि इतना घटिया बात सुनने के बाद ठाकुर समाज किसी भी सूरत में बीजेपी को वोट देंगे।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो करीबन 4 साल पुराना है, इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया था। साथ ही आरोपी शख्स किसी पार्टी का सदस्य नहीं था।
83. बीजेपी की चुनाव सामग्री में सोने के बिस्किट निकलने का दावा झूठा है
कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘घाटकोपर( 170 ) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बूथ सामग्री में सोने के बिस्किट मिले*…महाराष्ट्र में असली और नकली की लड़ाई में NDA व बीजेपी बुरी तरह से फस चुकी है जो फैसला चुनाव आयोग ने किया था जनता जनार्दन ने अस्वीकार कर दिया तो अब बीजेपी घर घर सोने के बिस्कुट भेज रही’
फैक्ट चेक: बीजेपी की चुनाव सामग्री में सोने के बिस्किट निकलने का दावा झूठा है। जिस चीज को सोने का बिस्किट बताया जा रहा है वह परफ्यूम की बोतल है।
84. योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों से पाकिस्तान जाने और वहां भीख मांगने को कहा?
प्रोपेगेंडा न्यूज पोर्टल, द ऑब्जर्वर ने 26 सेकंड का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी आरक्षण दिए जाने की मांग का आरोप लगाते हुए कहा, “पाकिस्तान जाओ और वहां भीख मांगो, भारत पर बोझ मत डालो” कहकर विवाद खड़ा कर दिया। मुसलमानों को. यह टिप्पणी 15 मई को उत्तर प्रदेश के महोबा में एक संबोधन के दौरान की गई थी।’
फैक्ट चेक: योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों को पाकिस्तान जाने और वहां भीख मांगने के लिए नहीं कहा है। वायरल वीडियो एडिटेड है।
85. चुनाव नतीजे से पहले मनोज तिवारी के हार मान लेने का वायरल वीडियो एडिटेड है
कांग्रेस समर्थक विक्रम ने लिखा, ‘नचनिया ने तो चुनाव से पहले ही हार मान ली, ऐसे कैसे होगा 400 पार? भाई @kanhaiyakumar का जलवा है’
फैक्ट चेक: मनोज तिवारी का वायरल वीडियो एडिटेड है। असल में वह लोकसभा चुनाव 2024 नहीं, बल्कि 2009 में गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने के अनुभव के बारे में बता रहे थें।
86. पीएम मोदी ने खुद को भगवान बताया?
वकील प्रशांत भूषण ने पीएम मोदी का वीडियो X पर शेयर कर लिखा, ‘मोदी मान चुके हैं कि वह भगवान के अवतार है! अब आप समझ सकते हैं, संबित पात्रा क्यों कहता है कि भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं!‘
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। वास्तव में पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता भगवान है और उनकी सेवा के लिए परमात्मा ने मुझे भेजा है।
87. सीएम योगी ने ब्राह्मण समाज को लतियाने की बात कही?
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने एक्स पर 25 सेकेंड्स का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ब्राहमण समाज के सबसे बड़े परिवार स्व0 पंडित हरिशंकर तिवारी जी के परिवार को लतियाने की भाषा बोल रहे हैं यह अपमान सिर्फ उस परिवार का नहीं पूरे समाज का है। अपनी पुरानी अदावत के कारण ब्राहमण समाज को अपमानित कर रहे हैं। यूपी में ब्राहमण समाज इस अपमान का बदला लेगा चाहे सिद्धार्थनगर हो गोरखपुर या देवरिया समाज धूल चटाने का काम करेगा।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि सीएम योगी ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। असल में उनका यह बयान माफियाओं के लिए था।
88. ‘आपको अपने परिवार का भला करना है तो कांग्रेस-सपा को वोट दीजिए’, पीएम मोदी का यह वीडियो एडिटेड है
मनीषा चौबे ने लिखा, ‘मोदी जी स्वयं बोल रहे हैं कि अगर आपके परिवार केबच्चों का भला करना है ,तो वोट फॉर कांग्रेस’
फैक्ट चेक: पीएम मोदी का वायरल वीडियो एडिटेड है। असल में पीएम मोदी कह रहे हैं कि अगर आपको गांधी परिवार के बेटे-बेटियों का भला करना हो तो कांग्रेस को वोट दीजिए। वहीं अगर अपने परिवार के बच्चों का भला करना हो तो बीजेपी को वोट दीजिए।
89. ‘बीजेपी को RSS की जरूरत नहीं हैं…’, जेपी नड्डा का वायरल बयान एडिटेड है
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘आज सुबह BJP के एक बड़े नेता एयरपोर्ट लाउंज में मिल गए, बात बात में बोले नड्डा के बयान से पार्टी और RSS में सिर फ़ुटव्वल मच गई है। दो दिन पहले नड्डा जी ने कहा था कि अब BJP सक्षम है उन्हें RSS की ज़रूरत नहीं। फिर याद आया, टीवी पर यह खबर ख़ास दिखी नहीं – तो कितने डिबेट हुए इस पर?‘
फैक्ट चेक: जेपी नड्डा का एडिटेड बयान वायरल है। जेपी नड्डा ने कभी नहीं कहा कि बीजेपी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जरूरत नहीं है। जेपी नड्डा ने कहा कि संघ एक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है और बीजेपी एक राजनीतिक संगठन है। दोनों के कर्तव्य अलग-अलग हैं। दोनों संगठन एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और भारत की प्रगति के लिए काम कर रहे हैं।
90. कौशांबी में बीजेपी को वोट न देने पर दलितों को पीटने का दावा गलत है
यूपी कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कौशाम्बी के मानिकपुर मीरगढ़वा में BJP को वोट न देने पर बौखलाए भाजपा कार्यकर्ताओं ने दलित समाज के लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी। बाबा साहब के वंशजों के साथ भाजपाइयों का ये व्यवहार अभी से इस तरह का है अगर भाजपा एक बार फिर सत्ता में आ गई तो संविधान को खत्म कर दलित समाज के लोगों से वोट का अधिकार ही छीन लेगी! भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ’
फैक्ट चेक: पड़ताल में हमने पाया कि यह वीडियो प्रतापगढ़ में दो पक्षों के बीच पेड़ को काटने को लेकर हुए विवाद का है। कौशांबी में बीजेपी को वोट न देने पर दलित के घर में घुसकर मारपीट का दावा झूठा है।
91. यूपी के फतेहपुर में महिला का हाथ पकड़कर जबरदस्ती भाजपा को वोट डलवाने का दावा झूठा है
यूपी कांग्रेस ने एक्स पर एक्स वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र की जहानाबाद विधानसभा में बूथ संख्या 197 पर पीठासीन अधिकारी भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहा है! महिला मतदाताओं से जबरदस्ती भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवा रहा है! @ECISVEEP @ceoup @dmfatehpur अगर नींद से जग गए हो तो मामले का संज्ञान लेकर पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।’
फैक्ट चेक: यूपी के फतेहपुर में महिला का हाथ पकड़कर जबरदस्ती भाजपा को वोट डलवाने का दावा झूठा है। महिला को वोट डालने में परेशानी होने पर पीठासीन अधिकारी ने केवल बटन दबाने का निर्देश दिया था। घटना के समय सभी पार्टियों के एजेंट उपस्थित थे जिनके द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गयी है।
92. नोटबंदी के बाद तीन लाख कंपनियों को ताले लगा देने वाला पीएम मोदी का बयान एडिटेड है
कांग्रेस समर्थक अपर्णा अग्रवाल ने एक्स पर इस वीडियो ओ शेयर करते हुए लिखा, ‘लाखों करोड़ों परिवारों का रोज़गार छीनने के बाद भी साहब खिल्ली उड़ा रहे हैं और इनके सामने बैठी अनपढ़ों और जाहिलो की जमात ताली बजा रहीं हैं.! बस इतना ही बदला है भारत 2014 के बाद से’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार और संदिग्ध लेन-देन में लिप्त 3 लाख कंपनियों पर नकेल कसने के बारे में बात कर रहे थे। लाखों करोड़ों परिवारों का रोज़गार छीनने के बाद भी उनकी खिल्ली उड़ाने का दावा भ्रामक है।
93. पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के पंच प्यारों को बताया अपना चाचा?
कांग्रेस समर्थक रविन्द्र कपूर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आगामी लोकसभा चुनाव हारने के डर ने नरेंद्र मोदी के “मानसिक स्वास्थ्य” पर भारी असर डाला है। नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि गुरु गोबिंद सिंह के “पंच प्यारे” में से एक उनके चाचा थे’
फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में हमें पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंच प्यारों में से एक को अपना चाचा नहीं बताया था। पीएम ने कहा पंच प्यारों में से एक गुजरात के द्वारका से थे। उन्होंने कहीं भी चाचा शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। सिख समुदाय को भड़काने की नियत से भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल किया गया है।
94. जौनपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर पकड़ा गया EVM से भरा ट्रक?
ब्रज श्याम मौर्य ने एक्स पर कई वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लोकसभा 73 जौनपुर :- जौनपुर लोकसभा 73 मे आज वोटिंग के पश्चात , स्ट्रांग रूम के पास DCM मे भरी EVM पकडी गई । पूछताछ के बाद प्रशासन से स्पष्ट कोई जवाब नही दिया जा रहा। DM जौनपुर रविन्द्र कुमार मोदक और कप्तान द्वारा सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा जी को ही उल्टा धमकाया जा रहा…. ऐसा प्रतीत हो रहा है की प्रशासन भाजपा प्रत्याशी की मदद कर रहा है। इसलिए आप सब से निवेदन है कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे और आवाज उठाए’
फैक्ट चेक: जौनपुर में स्ट्रांग रूम के पास EVM से भरी ट्रक के पकड़े जाने का दावा भ्रामक है। असल में ट्रक में रिजर्व ईवीएम थीं, जो वहां गलती से पहुंच गया था।
95. प्रेगा न्यूज के विज्ञापन को कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना का विज्ञापन बताकर किया गया शेयर
सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस ने महालक्ष्मी योजना को बढ़ावा देने के लिए एक नया विज्ञापन जारी किया है। कांग्रेस समर्थक एमॉक ने लिखा, ‘कांग्रेस ने महालक्ष्मी योजना पर नया जोरदार प्रचार विज्ञापन जारी किया है। खटा खट खटा खट। प्रशांत किशोर कभी भी ऐसे शानदार विज्ञापनों और योजनाओं का जिक्र नहीं करते, बल्कि हमेशा कमज़ोर विपक्ष का रोना रोते हैं।’
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि यह विज्ञापन प्रेगा न्यूज़ का है, जो साल 2022 में महिला दिवस पर जारी किया गया था। इसे कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना का बताकर झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
96. बीबीसी के सर्वे में दिल्ली और यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान का दावा गलत है
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया कि बीबीसी के सर्वे में बीजेपी दिल्ली में सातों सीट हार रही है वहीं यूपी में उसे 10-12 सीट मिल रही हैं। हालांकि पड़ताल में पता चला कि बीबीसी का वायरल सर्वे फर्जी है। बीबीसी चुनावी सर्वेक्षण नहीं कराता है और न ही किसी एक पक्ष की ओर से किए गए ‘इलेक्शन सर्वे’ को प्रकाशित ही करता है।
97. नोटबंदी के बाद तीन लाख कंपनियों को ताले लगा देने वाला पीएम मोदी का बयान एडिटेड है
आम आदमी पार्टी के नेता ओम प्रकाश बिश्नोई ने लिखा, ‘लाखों करोड़ों परिवारों का रोज़गार छीनने के बाद भी साहब खिल्ली उड़ा रहे हैं और इनके सामने बैठी अनपढ़ों और जाहिलो की जमात ताली बजा रहीं हैं.! बस इतना ही बदला है भारत 2014 के बाद से’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार और संदिग्ध लेन-देन में लिप्त 3 लाख कंपनियों पर नकेल कसने के बारे में बात कर रहे थे। लाखों करोड़ों परिवारों का रोज़गार छीनने के बाद भी उनकी खिल्ली उड़ाने का दावा भ्रामक है।
98. दिल्ली में ‘एक कप के लिए वोटर बिकने’ का दावा गलत है
इंडी गठबन्धन समर्थक कविश अजीज ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि एक कप के लिए बिक रहे हैं वोटर
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है। दिल्ली में मतदान के दौरान वोटर को खरीदने के लिए कप नही बांटे गये थे। चुनाव आयोग ने पिंक बूथ पर बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांगों को सम्मानित करने के लिए गिफ्ट दिया था।
99. मनोज तिवारी की हार का दावा करने वाला एबीपी न्यूज का ग्राफिक्स फर्जी है
कांग्रेस समर्थक रौशनी जैसवाल ने एबीपी न्यूज का एक सर्वे शेयर करते हुए लिखा, ‘मनोज तिवारी तो गयो।’ एबीपी न्यूज के सर्वे में उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी की सीट खतरे में है। NDA को 232 से 253 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि INDIA को 258 से 286 सीटें मिल रही है।
फैक्ट चेक: वायरल एबीपी न्यूज का ग्राफिक्स एडिटेड है। असल ग्राफिक्स में 26 दिसंबर 2023 को एबीपी ने बताया था कि मनोज तिवारी ठीक ठाक अंतर से आगे हैं। NDA को 295 से 335 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि INDIA को 165 से 205 सीटें मिल रही है।
100. गोरखपुर में सपा समर्थकों को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए गिरफ्तार करने का दावा गलत है
इंडी गठबंधन समर्थक एके स्टालिन ने एक्स पर लिखा, ;गोरखपुर में सपा के कार्यकर्त्ता को गिरफ्तार किया जा रहा है। बाबा दम है तो बिना प्रशासन का दुरूपयोग किए चुनाव लड़ लो….’’
फैक्ट चेक: सपा कार्यकर्ता को हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारी का दावा भ्रामक है।
101. सपा विधायक रफीक अंसारी को जाम लगाने की वजह से गिरफ्तार किया गया? वायरल दावा भ्रामक है
वामपंथी पत्रकार रवीश कुमार ने लिखा, ‘रोज़ जाम लग रहता है , हर शहर में । जेल भेजने का यह नया बहाना लगता है।‘
फैक्ट चेक: सपा विधायक रफीक अंसारी को हाल ही में जाम लगाने के मामले में नहीं, बल्कि तोड़-फोड़ और आगजनी जैसे गंभीर मामलों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सपा नेता को 1997 से 2015 के बीच करीब 100 बार गैर जमानती वारंट जारी किया गया। इसके बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे।
102. ‘गारंटी का भी कोई मतलब नहीं है…’, अमित शाह का यह वीडियो एडिटेड है
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी के गारंटी की अमित शाह ने निकाली हवा’
फैक्ट चेक: अमित शाह का यह बयान कांग्रेस के लिए था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी के लिए बताते हुए भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
This website uses cookies.