सोशल मीडिया पर कुछ युवकों का दो युवतियों के साथ डांस करते हुए एक वीडियो वायरल है। इस वायरल वीडियो में दो लड़कियां और तीन लड़के आपत्तिजनक स्थिति में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इन युवकों में से एक युवक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
अविनाश कुमार ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘धीरेंद्र शास्त्री का भाई हिंदु राष्ट्र बनाते हुए’
धीरेंद्र शास्त्री का भाई हिंदु राष्ट्र बनाते हुए pic.twitter.com/7gTlO9R5CL
— Avinash Kumar (@Avinash41217308) December 12, 2024
अबुजीर आज़मी ने लिखा, ‘एक भाई हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सड़क पर उतर गया हिंदू राष्ट्र बन रहा है दूसरा भाई इसका प्रयास कर रहा है धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई इधर प्रयास कर रहा है हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रहा है देख लीजिए’
एक भाई हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सड़क पर उतर गया हिंदू राष्ट्र बन रहा है दूसरा भाई इसका प्रयास कर रहा है धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई इधर प्रयास कर रहा है हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रहा है देख लीजिए pic.twitter.com/3bzozpZ1FU
— Abujer Azmi (@AbujerAzmi) December 12, 2024
सुधीर कोरी ने लिखा, ‘100 करोड़ #हिंदुओं को सड़क पर लाने की बात करने वाला #धीरेन्द्र_शास्त्री अगर अपने घर के कमरे में झांक ले तो ही काफी है आंदोलन को और मजबूत कर सकें।’
100 करोड़ #हिंदुओं को सड़क पर लाने की बात करने वाला #धीरेन्द्र_शास्त्री अगर अपने
— सुधीर कोरी (@SudhirSinc) December 11, 2024
घर के कमरे में झांक ले तो ही काफी है 🤣आंदोलन को और मजबूत कर सकें।#Pushpa2 #bageshwardham#JusticeForAtulSubhash#NikitaSinghania #Syria "निकिता सिंघानिया" #SupremeCourt #Adani #Bangladesh #Hindu pic.twitter.com/jdijhVbufi
वहीं संतोष कुमार यादव और प्रीति द्विवेदी ने भी यही दावा किया है।
यह भी पढ़ें: कथावाचक ऋचा मिश्रा का मुस्लिम युवक से शादी करने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 31 अगस्त 2024 को inh नाम की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से संबंधित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक बागेश्वर धाम के सेवादार निशांत नायक ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया है। सेवादार निशांत नायक ने बामीठा थाने में FIR भी दर्ज करवाई है। बामीठा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 173 के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
इस सम्बन्ध में हमे वन इंडिया की रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयाई निशांत नायक ने छतरपुर जिले के बमीठा थाना में यह शिकायत दर्ज कराई कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार को बदनाम करने के लिए यह एक प्रायोजित साजिश है। इसके बाद बमीठा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बीएस की धारा 553 (2) के तहत अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। निशांत ने थाना प्रभारी को बताया कि यह एक सोची समझी साजिश है। धाम को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। आवेदन के बाद थाना प्रभारी मोहर सिंह ने मामला दर्ज कर लिया।
पड़ताल के अंत में हमने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स और शालिग्राम गर्ग की तुलना की जिसमें दोनों के चेहरे मेल नहीं खा रहे हैं।
दावा | धीरेंद्र शास्त्री के भाई का अश्लील डांस वीडियो वायरल |
दावेदार | अविनाश कुमार, अबुजीर आजमी, सुधीर कोरी व अन्य |
निष्कर्ष | वायरल वीडियो पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम का नहीं है। इसे भ्रामक रूप से प्रचारित किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। |